Tuesday, 12 July 2016

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए - Online Paise Kaise Kamaye Facebook

दोस्तों अगर कोई Internet Use करता है तो उसका Facebook Account होगा ही होगा. फेसबुक से हम अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों से तो जुड़े भी रह सकते है, पर क्या आपको पता है Facebook Se Paise Kamaye जा सकते है. कुछ लोग फेसबुक जितना काम होता है उतना यूज़ करते है पर कुछ लोगो की तो आदत होती है की जो भी करते है वो Facebook Par Share करते है, घंटो फेसबुक ओपन करके बेठे रहते है. फेसबुक चलाना बुरी बात नही है पर एक लिमिट से ज्यादा फेसबुक चलाना अपने दूसरे कामो को छोड़ कर वो ग़लत है. फ़ेसबुक को Mark Zuckerberg ने बनाया है. फ़ेसबुक बहुत ही अच्छा प्लतेफोर्म है नये फ्रेंड्स बनाना और नये नयी कम्यूनिटी से जुड़ने का, Online paise kamane ke liye facebook एक अच्छा plateform है क्यूँ की जहा ट्रॅफिक है वहा पैसे है और फ़ेसबुक पर तो दुनिया भर का ट्रॅफिक है .कुछ लोग तो फ़ेसबुक से डेली के काफ़ी $  dollar बना रहे है. फ़ेसबुक वर्ल्ड की नो 1 सोशियल मीडीया साइट है. Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2017

अगर हम कुछ भी करते है जिसमे हमारा टाइम बर्बाद हो ओर हमे उससे कुछ नही मिले तो वो करना बेवकूफी है, पर अगर हमे जिसमे मज़ा आता है ओर हम वो ही करे ओर अगर उससे हम Paise kamaye तो उसका मज़ा ही अलग है. दोस्तों हम लोगो ने ऐसा सोचा ही नही की हम लोग Facebook Ke Jariye Paise Kama सकते है.  लेकिन ये भी सच है की Facebook Se Paise Kamana इतना भी आसान नही है, लेकिन अगर थोड़ा ध्यान देता है तो आप बहुत जल्दी Income ले सकते है. तो अगर आपको फेसबुक चलाते है तो आपको ये ज़रूर पता होना चाहिए की फेसबुक से कैसे पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye Make Money Tips 2017 Hindi.

online paise kaise kamaye facebook

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए - Facebook Se Paise Kamane Ke Liye Kya Kare

ये एक बहुत ही अच्छा प्रश्न है की हमे Facebook Se Paise Kamane Ke Liye क्या क्या चाहिए होगा. जैसे की एस पोस्ट के टाइटल से ही क्लियर है की अगर हमे Facebook Se Paise Kamane है तो फेसबुक तो चलाना ही होगा. और Facebook Chalane के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट भी चाहिए ही होता है. फेसबुक पर पैसे कमाने का सोच रहे है तो हमारे पास बहुत से फेसबुक पर लोग होना चाहिए जिनके ज़रिए हमे Paise Kamana है. फेसबुक पर अपनी एक Community बनाए जिसको लोग फॉलो करे ओर जोइन करे. तो सब से पहली चीज़ जो आपके पास होना चाहिए वो है Facebook Page या Facebook Group ओर इसमे अच्छे लाइक ओर फॉलोवर्स भी होना चाहिए जब कोई कुछ सोच सकते है. जीतने ज्यादा यूज़र उतने Jyada Paise Kamane Ka Mauka. तो Facebook Se Earn Karne के लिए फेसबुक पेज या ग्रूप है आपके पास ओर उसमे बहुत सारे मेम्बर भी है. तो अब चलिए देखते है की किस तरह फेसबुक से पैसे कमा सकते है.

Facebook Se Paise Kamane ka Tarika 2017 Tricks

1. फेसबुक पेज सेल करके - Facebook Page Sell Karke

दोस्तों जब आपका पेज अच्छे से चलने लग जाए और Likes भी हो जाए तो बस एक स्टेटस डाले की आप अपने Page Sell करना चाहते है. और प्राइस कम से कम 20,000 या इस से भी ज्यादा रखे Page Like से हिसाब से. आप देखेंगे की कुछ ही दिन मे आपको आपके पेज के कितने खरीदने वाले मिल जाएँगे, आप उनसे बात करे अपनी Deal Final करे और अपने Page Sell Kare और Paise Kamaye.

पेज सेल होने के बाद फिर से सभी स्टेप्स को दोहराए, नया पेज बनाए, लाइक्स बनाए और बेच कर Facebook Se Paise Kamaye. Advertiser ऐसे पेज को बाय करने के लिए बहुत Paise देते है क्यो की बाद मे इन पेज के थ्रू वो अपना बिज़नेस आगे बढ़ाते है. पेज पे वो अपना बिज़नेस शेर करते है अपने प्रॉडक्ट्स शेर करते है और सेल करते है. तो अगर आपके पास Facebook Page है तो आप उसको Sell Karke Paise Kama सकते है. पर शर्त ये है की उसपर बहुत Jyada Likes होना चाहिए ओर पेज चालू होना चाहिए जिसमे हर पोस्ट पर बहुत सारे लाइक ओर कॉमेंट आते हो.

2. वेबसाइट बनाकर - Website Banakar

दूसरा तरीका है की आप एक website banaye. आप चाहे तो मे आपको free me website banana ka tarika बता सकता हूँ. आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपने फ़ेसबुक पेज पर उसकी मार्केटिंग करिए. पेज पे मार्केटिंग करने से आपकी website jyada visitors आने लगेंगे. फिर आप google adsense पे aaply करके अपनी वेबसाइट पर ads लगाइए और Paise Kamaye. मूज़े पता है की आप अबी कन्फ्यूज़ होंगे की Free Website Kaise Banaye और google adsense kaise lagaye. तो उसके लिए ये पढ़िए.

•  Adsense Account Approved Karane ke Top 15 Tarike

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए - Affiliate Merketing Se Paise Kamaye

अब आपके पेज पे लाइक्स है तब तो आप कोई भी चीज़ को अच्छा सा मेसेज बना कर डाल सकते हो उसके लिए भी आपको Paise Milenge. किसी भी प्रॉडक्ट को Affiliate लिंक शेर कर सकते है फेसबुक पर. फिर अगर कोई उसपर क्लिक करके खरीदता है तो हमे उसका Commision मिलेगा. हम अपनी Affiliate Link अगर हमारा फेसबुक पेज है तो हम उस पर शेर कर सकते है, या फिर फेसबुक पर जो ग्रूप्स है उनमे शेर करे. 

जितनी भी Ecommerce वेबसाइट्स है हम उनपर अपना Affiliate Account बना कर आसानी से किसी भी प्रॉडक्ट की अफिलीयेट लिंक पा सकते है, ओर उस लिंक को शेर करके Paise Kama Sakte है. जनरली अफिलीयेट मार्केटिंग प्रोग्राम से आपको सामान के कीमत का 5% - 15% तक कमिशन मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे कंपनी भी है जो 35% -40% तक का कमिशन देती है.

4. शोर्टर URL प्रमोशन करके- Shorter Url Promotion Karke

Short url make money का बेस्ट ऑप्शन है . इसमे सिर्फ़ आपको किसी भी साइट की लिंक को शॉर्ट करके अपने फ्रेंड्स के साथ Fb, wtsapp, पर शेर करना होगा . फिर कोई भी उनको ओपन करेगा तो अपनी Income होगी .लेकिन इसमे आपको मेहनत से ज़यादा दिमाग़ लगाने की  ज़रूरत है क्यू की अगर आप केवल लिंक शेर करोगे तो उसपर कोई क्लिक नही करेगा इसलिए लिंक के साथ कुछ एसा लिखो की लोग उस लिंक को ओपन करने के लिए मजबूर हो जाए .

कुछ बेस्ट शॉर्ट मेकर साइट लिस्ट

•  Adf.ly
•  Shorte.st
•  ouo.io
•  Addyou.me 

5. फेसबुक ग्रुप सेल करके पैसे कमाए - Facebook Group Sell Karke Paise Kamaye

दोस्तों जेसे फ़ेसबुक पेज हम सेल कर सकते है वेसे ही Facebook Group भी हम सेल कर सकते है अगर उसमे मेम्बर ज्यादा है तो. अगर आपके पास ग्रुप अच्छा है और आपको Paisa Kamana Hai तो आप अपना फेसबुक ग्रुप सेल करके Paisa कमा सकते है.

6. फेसबुक पोस्ट सेल करके - Facebook Post ko Bechkar Paise Kamaye

अपने पेज पे पोस्ट को शेर करने का भी एक एवरेज प्राइस रख सकते है. जैसे किसी को अपनी चीज़ के बारे मे स्टेटस डलवाना है, या अपने पेज को शेर करवाना है. ऐसा करके आप एक लोंग टर्म बिज़नेस कर सकते है. तो अगर आपके पास कोई फ़ेसबुक पेज है ओर उसपर लाखो मे लाइक्स है तो आप Post Share Karke Paise kama Sakte Ho. shopsomething.com एक अच्छी वेबसाइट है, जिसपर हम अकाउंट बना कर अपने पेज के लिए वेबसाइट की लिंक पा सकते है. जिनको पेज पर शेर करने पर हमे Earn Money मिलेगे.

7. PPD नेटवर्क से पैसे कमाए  - PPD Network Se Paise Kamaye

PPD मतलब पे पर डाउनलोड. इसमे हमे एसी डाउनलोड लिंक्स को शेर करना है जिसपर से अगर कोई डाउनलोड करे तो उसके हमे पैसे मिले. इंटरनेट पर एसी भी बहुत सी वेबसाइट्स है जो PPD के हिसाब से हमे पैसे देती है.

•  Working Trick: Jio 4G SIM 3G Mobile Me Kaise Chalaye

8. शोर्ट लिंक शेयर करके - Short Link Share Karke Paise Kamaye

दोस्तों आप किसी भी इंपॉर्टेंट लिंक को शॉर्ट करके ग्रूप्स ओर फ़ेसबुक पेज पर शेर कर सकते है. तो जिन लोगो को उसकी ज़रूरत होगी ओर उस लिंक पर क्लिक करेगे ओर उससे आपकी Income Hogi. और इसी तरह आप शोर्ट लिंक से Paise kama Sakte  Hai.

9. लाइक, कमेंट और शेयर करके पैसे कमाए - Like Comment Share Karke Paise Kamaye

फ़ेसबुक पर क्या होता है वो तो आपको पता ही होगा. लाइक, कॉमेंट, शेर तो अगर आप ये सब करके Paise Kamana Chahte है तो आपको उसके लिए एक वेबसाइट है जिसकी मदद लेनी पड़ेगी. http://likesplanet.com

10. खुद का प्रमोशन करे फेसबुक पर - Promotion kare Facebook Par

अगर आपका कोई बिज़नेस है या वेबसाइट है तो फेसबुक एक बहुत अच्छा प्लॅटफॉर्म है लोगो तक उसको पहुचाने का. उसके लिए हमे हमारे Business Page बनाना होगा, तो जीतने भी लोग उसको लाइक करेगे तो हमारी जानकारी उन तक उनके फेसबुक अकाउंट मे पहुचती रहेगी जब भी हम पोस्ट करेगे पेज मे. वेबसाइट के लिए तो फेसबुक पेज बहुत ही ज़रूरी है, क्यू की फेसबुक से डाइरेक्ट वो हमारी साइट पर आ जाएगे लिंक पर क्लिक करके. न्यू पोस्ट पब्लिश करने पर हम उसकी जानकारी लिंक शेर करके दे सकते है पेज की मदद से. तो अगर हम हमारे Website ओर बिज़नेस को बढ़ाएंगे फेसबुक की मदद से तो हम कह सकते है की हम Facebook Se Paise कमा रहे है.

11. दूसरी वेबसाइट को प्रोमोट करके - Dusri Site ko Promote Karke

इसमें आपको सिर्फ़ क्या करना है अपने पेज मे एक पोस्ट डालनी है की इस पेज पर आप अपनी advertisement
कर सकते है. और advertisement की प्राइस भी फिक्स करे. आपको क्या करना है फ़ेसबुक पेज पर किसी दूसरे Site Promote करना है और प्रमोट करने के लिए आपको लिंक्स के अनुसार पैसे मिलेंगे. क्यों की आज इंटरनेट पर कई एसे लोग होते है और उनको अपना साइट का किसी Product Ka Promotion करना होता है वो एसे ही पॉपुलर पेज को फाइंड करते है. और आपको विज़िटर के हिसाब से Paise मिल जाते है.

•   Exam Me Topper Kaise Bane 15 Tips

दोस्तों इस पोस्ट मे मैने आपको Facebook Se Paise Kamane Ke Tarike 2017 के बारे मे सिखाया है. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने फ़ेसबुक , गूगल+ पर शेर ज़रूर करे. फिर भी अगर कही पे आपको कोई कन्फ्यूषन ओर डाउट हो तो प्लीज़ अपनी क्वेरी कॉमेंट बॉक्स मे डाले. हम आपकी हेल्प करेंगे.

2 comments:

  1. I just got a payment for $500.

    Sometimes people don't believe me when I tell them about how much money you can get by taking paid surveys online...

    So I took a video of myself actually getting paid over $500 for participating in paid surveys to set the record straight.

    ReplyDelete