विदेश में पढाई करने की तैयारी कैसे करे
दोस्तों आजकल Videsh में जा कर Padhai Karne Ka Sapna लगभग -लगभग बहुत से छात्रों व छात्राओ का होता है. अपने उज्जवल भविष्य के लिए वे Videsh Me Padhai Karna चाहते हैं. परंतु बहुत से विद्यार्थी अपनी कुछ कमियों के कारण विदेश में जाकर Padhai करने से रुक जाते हैं. आज में आपको बताने जा रहा हु की आज का युवा वर्ग महत्वकांक्षा के साथ-साथ जागरूक भी होता हैं. अपने उज्ज्वल भविष्या के लिए वो Videsh Jakar Padhne Se भी नहीं कतराता. परंतु इसके लिए भी उन्हे कुछ बातों का ध्यान रख कर पूरी तैयारी के साथ Videsh जाना चाहिए.
• Personality development in hindi 2017
भारत में यूं तो लगभग चार सौ से ज्यादा विश्वविद्यालय शिक्षा प्रदान करने के काम में लगे हुए हैं लेकिन जब क्वॉलिटी एजुकेशन की बात आती है तो हमारे यहां IIT और IIM जैसे चुनिंदा संस्थान ही विश्वस्तरीय सूची में स्थान बना पाते हैं. इन्हीं वजहों से प्रतिभाशाली भारतीय छात्र अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के नामचीन शिक्षा संस्थानों में पढऩे के लिए लालायित रहते हैं. Videsh Me Padhna आपके लिए जीवन का एक अहम और खास अनुभव हो सकता है किन्तु इसके लिए आपको कई तरह से पैसे खर्चने पड़ते है जैसेकि शिक्षा की फीस, किताबों की कीमत, बाहर Videsh Jakar रहने के लिए खर्चा, वीसा पासपोर्ट बनवाने का खर्चा, यात्रा का खर्च इत्यादि. किन्तु आपको बता दें कि कुछ ऐसे तरीके है जो आपके Videsh Me Padhne Ke Sapne को साकार कर सकता है. आइए जाने Vidhesh Me Jakar Padhai Kaise Kare Study Tips in Hindi 2017
• Personality development in hindi 2017
भारत में यूं तो लगभग चार सौ से ज्यादा विश्वविद्यालय शिक्षा प्रदान करने के काम में लगे हुए हैं लेकिन जब क्वॉलिटी एजुकेशन की बात आती है तो हमारे यहां IIT और IIM जैसे चुनिंदा संस्थान ही विश्वस्तरीय सूची में स्थान बना पाते हैं. इन्हीं वजहों से प्रतिभाशाली भारतीय छात्र अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के नामचीन शिक्षा संस्थानों में पढऩे के लिए लालायित रहते हैं. Videsh Me Padhna आपके लिए जीवन का एक अहम और खास अनुभव हो सकता है किन्तु इसके लिए आपको कई तरह से पैसे खर्चने पड़ते है जैसेकि शिक्षा की फीस, किताबों की कीमत, बाहर Videsh Jakar रहने के लिए खर्चा, वीसा पासपोर्ट बनवाने का खर्चा, यात्रा का खर्च इत्यादि. किन्तु आपको बता दें कि कुछ ऐसे तरीके है जो आपके Videsh Me Padhne Ke Sapne को साकार कर सकता है. आइए जाने Vidhesh Me Jakar Padhai Kaise Kare Study Tips in Hindi 2017
Videsh Me Padhai Ki Tayari Kaise Kare Study Tips 2017
चिकित्सीया जाँच करवाएँ - Apni Tabiyat Check Karvaye
Videsh Me Padhne जाने से पहले अपने डॉक्टर से संपूर्ण जाँच करवाकर आश्वतस हो जाएँ की आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अपने डॉक्टर को बताएँ की आप किस Desh में जा रहें हैं और उनसे ठीक से टिप्स लें. यह ज़रूरी हैं की आपका पूरी तरह से टीकाकरण हो रखा हो. डॉक्टर से याद रख कर पूछे अगर कोई और टीका लगवाने की आपको आवश्यकता हैं उस जगह के मुताबिक जहाँ आप जा रहें हैं.
विदेश में पढ़ चुके हैं उससे बातें करे - Videsh Me Dusre Log se Baat Kare
अपना फ़ैसला लेने से पहले आप उन Student का अनुभव सुने जो पहले से वहा पढ़ रहे हो. उनकी संघर्ष और सफलताओं की बातें आपको मानसिक रूप से तयार करेंगी. अगर आप जो पढ़ाई करना चाहते हैं उसके अन्य विद्यार्थियों से भेंट हो तो आप उनसे विशिष्ठ सवाल कर सकते हैं. इससे आपकी मन की आशंकाएँ कम हो सकेंगी.
• IAS Officer Kaise Bane Tips in Hindi 2017
• Student Online Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye
• IAS Officer Kaise Bane Tips in Hindi 2017
• Student Online Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye
खर्चों को व्यवस्थित रखे - Karcha Thik se Kare
Videsh me padhna महेंगा साबित हो सकता हैं. किसी तरह के प्रवेश पात्रा को भरने से पहले यह निश्चित करें की आप विदेश में कितना वक्त बिताना चाहते हैं. कुछ विद्यार्थियों को छात्रवृति और क़र्ज़ मिल जाते हैं. छात्रवृति कई तरह के उपलब्ध होते हैं जिसके लिए विद्यार्थी Videsh Jaane Se Pehle आवेदन कर सकते हैं.
निश्चित करें की आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट है - Sabhi Document Ki Jarurat
आप जिस देश जाना चाहते हैं उसका चालू Passport होना आवश्यक हैं. यदि कई देश Student Visa भी देते हैं. अगर आप जिस देश में Padhne जा रहें हैं वहाँ ऐसा हो तो आपको जाने से बहुत पहले visa के लिए आवेदन करना पड़ेगा. यह भी निश्चित करें की आपका visa उतने समय के लिए हो जब तक आपको विदेश में रह कर पढ़ना हैं.
बीमा करवा लें - Apna Insurance Kare
यात्रा Insurance आपके लिए एक ज़रूरी विकल्प हैं अगर आप विदेश जा कर बीमार पड़ जाएँ. अगर आपका Health Insurance पहले से है तो यह निश्वित कर लें की इसमे Videshi खर्चे सम्मिलित हैं. अगर ऐसा नहीं हैं तो आप Videshi Yatra के लिए ऐसी कोई पॉलिसी लें सकते हैं. Videsh Padhne Karne Ki Tayari
• Exam Me Topper Kaise Bane 15 Tips
• Exam Me Topper Kaise Bane 15 Tips
स्थानिया पहचान की खोज कर लें - Vaha Ki Pahchan Ki Khoj Karle
जाने से पहले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अन्य पहचान वालों को बता कर जायें की आप विदेश में कहाँ Padhne जाने वाले हैं. अगर उनकी पहचान का वहाँ कोई रहता हो तो आपके लिए सुविधा रहेगी.
स्कालरशिप - Scholarship
हर स्कूल और विश्वविद्यालय में कुछ ऐसी Scholarship होती है जिनकी मदद से व्यक्ति विदेश पढने जा सकता है. किन्तु ये कुछ खास और योग्य छात्रों को ही दी जाती है. इसलिए इसको पाने के लिए आपको काफी मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करनी पडती है तभी आप इस स्कालरशिप के लायक होते हो. किन्तु घबरायें नही Scholarship के लिए एक नही बल्कि अनेक प्रोग्राम निकाले जाते है.विदेश में दूतावास ढूँढ लें
विदेश जाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपके देश का दूतावास कहाँ स्थित हैं. उसका फोन नंबर हमेशा अपने पास रखें. उनकी वेबसाइट से भी जानकारी लेते रहें.
• Oily Skin Ke Liye 18 Excellent Gharelu Nuskhe 2017
• Oily Skin Ke Liye 18 Excellent Gharelu Nuskhe 2017
सामाजिक परिवेश से अवगत रहे - Samajik Parivesh se Avgat Rahe
Videsh में आप जहाँ जाएँगे वहाँ के सामाजिक माहोल को समझ लें ताकि आप अटपटा ना महसूस करें. कोशिश करें की भाषा की समस्या ना आयें. अपने साथ Videshi Bhasha की एक डिक्षनरी रखें.
विदेश जाने से पहले तय करें की आप कहाँ और क्या देखना चाहते है
विदेश जा कर आपको Study के अलावा वहाँ घूमने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए आप जानकारी लेकर जाएँ की वहाँ क्या क्या दहने को हैं तथा वा पर्यटन स्थल आपके निवास स्थान से कितनी दूरी पर हैं. इसके लिए आप अलग से मनोरंजन बजेट बनाकर चलें. विदेश में आपको विशेष गाइड भी मिलेंगे जो ख़ास तौर पर Student के लिए होते हैं. Videsh Me Study Ki Tayari Kare.
बॅंक ढूँढ लें - Bank Dhundh Le
विदेशी बॅंक में काम करने का ढंग अलग हो सकता हैं. आप उतनी आसानी से शायद अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल ना कर पाएँ जितनी आसानी से अपने देश मैं करते होंगे. इसलिए अच्छा होगा की आप विदेश पहुँचते ही अपना एक New Bank Account खोल लें. अपने Videsh Padhai सलाहकार से इस सन्दर्भ में नियम क़ानून समज लें.
• Kamyab Kaise Bane, Kamyabi Pane ke 20 Aasan Tarike
• Kamyab Kaise Bane, Kamyabi Pane ke 20 Aasan Tarike
जान लें की आपातकालीन स्थिति में आप क्या करे
विदेश जाने से पहले यह पता कर लें की आप पोलीस, अग्नि विभाग तथा कोई और विदेशी आपातकालीन सेवाओं को संपर्क कैसे करें. वहाँ के कानून सुविधाओं के बारे मैं जानकारी लेकर ही जाएँ. Videsh Me Study Karne Ki Tayari Kaise Kare.
• Army Ki Taiyari Kaise Kare
वीजा की तैयारी - Visa Ki Taiyari
अगर आपको पसंदीदा कॉलेज मिल जाता है तो Visa Ki Taiyari करनी होगी. स्टूडेंट्स के लिए I -20 वीजा की जरूरत होती है. इसके लिए आपके पास University से मिला F-1 फॉर्म जरूर होना चाहिए. Visa Form को ध्यान से भरना चाहिए और उसमें गलतियां नहीं होनी चाहिए. कोई भी सूचना छुपानी नहीं चाहिए. हर बात साफ-साफ बतानी चाहिए. पूरे विश्वास के साथ बताएं कि आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, न कि उनके देश पर बोझ बनने. ध्यान रहे कि College Me Admission हो जाने भर से आपको वीजा मिल ही जाएगा, यह जरूरी नहीं. वीजा वहां के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक मिलता है. जरा-सी गलती पर यह रिजेक्ट हो सकता है. फिलहाल F-1 वीजा की ऐप्लिकेशन फीस 160 डॉलर यानी 10880 रुपये है, जोकि वापस नहीं होती. जीआरई, जीमैट और टॉफेल आदि टेस्ट की ऑरिजनल रिपोर्ट शीट के अलावा वीजा ऑफिसर आमतौर पर बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी चेक करते हैं कि दूसरे देश जाकर Study Karne Ke Liye आपके पास पैसा है या नहीं?• Army Ki Taiyari Kaise Kare
ऋण - Loan
जब भी किसी व्यक्ति को पैसे संबंधी समस्या आती है तो उसको सबसे पहला रास्ता Loan के रूप में ही दिखता है. ये रास्ता आपके विदेश यात्रा के लिए भी संभव है. किन्तु हम आपको उस Loan के बारे में नही बोल रहे जो आप सामन्य रूप से किसी Financer से लेते हो बल्कि हम आपको शिक्षा के लिए लोन ( Educational Loan ) के बारे में बता रहे है. शिक्षा के लिए लोन पर बहुत कम ब्याज दर होती है साथ ही इनको भुगतान करने के लिए शर्तों में भी काफी नरमी बरती जाती है.
तो दोस्तों आपको भी Padhai Karne Ke Liye Videsh जाना है तो आप उपर बताई बातो को पढ़े और सभी तैयारी के साथ विदेश जा सकते है. दोस्तों आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और आपको कोई मदद की जरूरत है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
There's an exclusive new opportunity that is trending online.
ReplyDeleteMajor companies are paying regular people just for giving their opinions!
You can earn up to $75 per survey!
This is available to anybody from any country!