Sunday, 17 July 2016

Computer ya Laptop ko Wi-Fi Hotspot Kaise Banaye

कंप्यूटर या लेपटोप को वाईफाई हॉटस्पॉट कैसे बनाये

दोस्तो मानलो की आपने आपका Laptop कनेक्ट किया है आपने Modem Ya Broadband से तो आप कनेक्ट किए लॅपटॉप का इंटरनेट अपने मोबाइल मे या दूसरे Laptop Me WIFI Service के मदद से शेर कर ना चाहते हो तो उसके लिए WiFi-Hotspot की ज़रूरत लगती है जैसे आप को पता हो आगर  आपको मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे Internet Share करना है तो आप को  WiFi-Hotpot चालू करना पड़ता है! फिर  सामने वाला  उसे आपके मोबाइल के साथ कनेक्ट कर के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है. अगर आपके पास Wi-Fi router नही है तो आप आपने दुसरे डिवाइस के साथ इंटरनेट शेर नही कर सकते जैसे Mobile or Tablate. हमे एक ही Internet Network एक से ज़्यादा डिवाइस मे यूज़ करने के लिए router की ज़रूरत पड़ती है. लेकिन आज में आपको बताऊंगा कैसे आप आपने Computer Ya Laptop Ko Wi-Fi Hotspot बना सकते है. जो इंटरनेट कनेक्शन आपका कंप्यूटर यूज़ कर रहा है उसे हम डिवाइड कर सकते है बिना किसी मॉडेम या राऊटर का यूज़ किए जिस से हमारा राऊटर का खर्चा बच जाए. Laptop ko Wi-Fi Hotspot Kaise Banaye Internet Tricks 2017
Windows 7, Windows 8 या फिर Windows 8.1 मैं internet share की अच्छी बात ये है की मार्केट मैं आप की wifi hotspot ko banane के लिए बहुत सारी apps है लेकिन इसे यूज़ मैं लेने से पहले माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर window building sharing के बारे मैं जान ले फिर यूज़ करे. पर मैं आप को यही सलाह दूँगा की ese apps को नज़रअंदाज करे ओर थर्ड पार्टी app को इस्तेमाल करे क्योकि आम तोर पर ये apps यूज़िंग बेटर होगा. कंप्यूटर या Laptop Ko Wi-Fi hostpost मे कन्वर्ट करने के लिए हमे एक सॉफ्टवेर की मदद लेनी पड़ेगी “My WiFi Roter” . My WiFi Router एक Free Software है इसको आप अपने कंप्यूटर मे फ्री ऑफ कॉस्ट इनस्टॉल कर सकते है और इसे बड़े आसानी से यूज़ कर सकते है. इस सॉफ्टवेर को यूज़ करके आप Hotspot को अपने चूज़ किया हुआ नाम दे सकते और उस Hotspot को 10 डिवाइस कनेक्ट कर सकते है. सो इस ट्रिक को अप्लाइ करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लोपटॉप होना ज़रूरी है और उस कंप्यूटर या Laptop Me Internet activate होना ज़रूरी है. तो चलो देखते है की Kaise Banaye Laptop ko Wifi Hotspot .

computer wifi hotspot banaye pc trick 2017

Kaise Banaye Laptop ko Wifi Hotspot Hindi Tips And Tricks 2017

Step 1: सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके My WiFi Router का सॉफ्टवेर डाउनलोड कीजिये.

Step 2: डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करके ओपन करिए. ओपन करने के बाद आप देख सकते है ये सॉफ्टवेर आपके Hotspot को बाइ डिफॉल्ट पासवर्ड और नाम दे देगा. (Laptop Wi-Fi Hotspot Kaise Banaye Computer Trick 2017 in Hindi)

computer and internet tricks 2017

Step 3: अभी Hotspot का नाम और पासवर्ड चेंज करने के लिए Deactivate Free WiFi पर क्लिक करिए. क्लिक करते ही WiFi बंध हो जाएगा. फिर अपने पसंदीदा नाम और पासवर्ड डालकर एक्टिवेट पर क्लिक करे.

Laptop me Free Hotspot 2017

दोस्तों इस तरह हम wifi hotspot banakar यूज़ कर सकते है. आपको ये जानकारी केसी लगी कॉमेंट करके बताए, ओर अगर ओर कोई जानकारी चाहिए तो आप साइट पर सर्च कर सकते है. फिर भी अगर आपको जो जानना है वो नही मिलता तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है. आपको ये पोस्ट पसंद आई है और आप जान चुके है की Computer Ya Laptop Ko Wifi Hotspot Kaise Banaye Trick 2017. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आ गई है तो इसे शेर करना ना भूलिए.

•  Online Photo Editing Karne Ke Liye Top 10 Website
 Facebook Se Paise Kaise Kamaye
•  Youtube Videos Download Kaise Kare Bina Kisi Software ke

0 comments:

Post a Comment