Wednesday, 6 July 2016

Computer me Android App Kaise Install Kare


एंड्राइड दुनिया का सबसे पॉपुलर मोबाइल Android Operating System है जोकि फिलहाल मिलियन्स डिवाइसस मे चल रहा है. Android OS को सक्सेसफुल बनाने के पीछे Android Apps का भी बहुत बड़ा योगदान है. Playstore पर लाखों की संख्या मे Android Apps Available है. आप इन एंड्राइड एप्स का यूज़ Smartphone मे ही कर सकते है. लेकिन अगर आप इन Android Apps Ko Computer Me Chalana चाहे तो आप एंड्राइड एप्स को अपने पीसी मे भी चला सकते है. आज Android का इतना ज़यादा यूज़ किया जा रहा है की हर कोई Android use करना चाहता है क्यूकी इसमे बहुत से Apps आसानी से और free मे मिल जाते है उस apps की मदद से बहुत से काम आसानी से हो जाते हे.

दोस्तों आज इस पोस्ट मे आपको इसी के बारे मे बताने वाला हूँ. इंटरनेट पर अभी ऐसे बहुत सारे android emulator अवेलेबल है जिनका यूज़ करके आप अपने PC me android apps aasani chala सकते है. आज Android का इतना ज़यादा यूज़ किया जा रहा है की हर कोई Android use करना चाहता है क्यूकी इसमे बहुत से Apps आसानी से और free मे मिल जाते है उस apps की मदद से बहुत से काम आसानी से हो जाते ha. Android को कोई tablate मे यूज़ कर रहा है तो स्मार्ट फोन मे तो आज में आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हू जिसकी मदद से आप अपने Computer me Android Apps को आसानी से चला सकते है.इस पोस्ट मे मैं आपको बेस्ट एंड्राइड सॉफ्टवेर के बारे मे बताऊंगा जिनका यूज़ करके आप अपने computer me android apps ya game चला सकते है तो चलिए जानते है उन सॉफ्टवेर के बारे में.  

laptop me android apps kaise chalaye

 कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स कैसे चलाये - Computer Me Android Apps Kaise Chalaye

1. Bluestack (ब्लूस्टेक)

Computer me Android Apps को चलाने के लिए जीतने भी मार्केट मे Android emulator सॉफ्टवेर है उनमे सबसे ज़यादा फेमस Bluestacks ही है. आप Bluestack को windows और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम पे इनस्टॉल कर चला सकते है. यह सॉफ्टवेर किसी भी Android Apps को सपोर्ट करता है और अगर आप चाहे तो एस सॉफ्टवेर को फ्री मे इंटरनेट पर से डाउनलोड कर सकते है वैसे इसका प्रीमियम वर्शन भी इंटरनेट पे दिया हुआ है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा पैसे लगेंगे.

•  Truecaller Se Apna Name or Number Kaise Hataye
•  Android Mobile Ke Liye Top 10 Call Recording Apps

Bluestacks Software बिल्कुल फ्री मे उपलब्ध है, लेकिन फ्री वर्जन मे यह सॉफ्टवेर स्पॉन्सर्ड एप्स को अपने आप आपके सिस्टम मे डाउनलोड कर देता है जिन्हें आप अनइंस्टाल भी कर सकते है. Bluestacks का एक प्रीमियम version भी है जिसकी कॉस्ट $2/माह है. प्रीमियम वर्जन  मे स्पॉन्सर्ड एप्स अपने आप इनस्टॉल नही होंगे.

Bluestack को डाउनलोड करने के लिए निचे Download पे क्लिक करे.

Bluestack Me App Kaise Install Kare -ब्लूस्टेक में एप्स कैसे इंस्टोल करे

दोस्तो Bluestacks मे App को इनस्टॉल करने के लिए तो आपको सबसे पहले ब्लूस्टेक सॉफ्टवेर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर या लॅपटॉप मे इनस्टॉल कर ले उसके बाद आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

Step 1: Bluestack को अपने कंप्यूटर मे इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे.

pc me android apps

Step 2: उसके बाद आपके सामने ऐसी विंडो ओपन होगी, इसमें search option मे जिस एप्स को आपको इनस्टॉल करना है उसे सर्च करे और उस एप के icon पर क्लिक करे.

laptop me android apps kaise chalaye

Step 3: अब आपके सामने जो विंडो ओपन होगी उसमें आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करना होगा.

Step 4: फिर पूरा अकाउंट सेटप होने के बाद Let’s Go बटन पर क्लिक करें.

how to use android apps on pc

Step 5: फिर अपने app को इनस्टॉल करने के लिए ‘install’ बटन पर क्लिक करे.


दोस्तो एस तरह से अगर आप चाहे तो Bluestacks मे कोई सा भी एप्स प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते है.

2. Andyroid

Andyroid एंड्राइड एमुलेटर विंडो 7/8/8.1/10 को सपोर्ट करता है. Andyroid को दूसरे android emulator से जो चीज़ ख़ास बनाती है वह है इसका एक बेहतरीन फीचर जिससे आप इसमें गेम खेलते वक़्त अपने फोन को आसानी रिमोट कंट्रोल भी यूज़ कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करें. 

3. Windroy 

Windroy सॉफ्टवेर भी एक बेहतरीन एंड्राइड एम्युलेटर सॉफ्टवेर है, Windroy बाकी सब android emulators से फास्ट काम करता है क्योंकि ये window kernel पर आधारित है जोकि इसे एक lightweight android emmulator बनाती है. Windroy को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. विंड्रॉय की एक कमी ये है की इसमें कोई एप मार्केट preinstalled नही है इसलिए आपको जिस एप को pc me chalama है उसे पहले कही से डाउनलोड करके तब Windroy के माध्यम से चलाना पड़ेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.

4. GenyMotion

Bluestacks के बाद बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर है Genymotion. Genymotion की ख़ास बात ये है की इसे अपने PC Me Run करने के लिए आपको ज़्यादा हार्डवेर requirements की ज़रूरत नही पड़ती जबकि ब्लूस्टेक को अपने पीसी मे इस्तेमाल करने के लिए आपके पीसी मे ज़्यादा requirements की ज़रूरत होती है. अगर आपका पीसी थोड़ा पुराना है और उसके हार्डवेर्स भी थोड़े कम केपॅसिटी के है तो आपके लिए ब्लूस्टेक की जगाह Genymotion बेस्ट रहेगा और ये थोड़ा फास्ट काम भी करता है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.

5. Youwave 

Youwave सॉफ्टवेर भी एक Behtarin Android Emulator सॉफ्टवेर है. Youwave को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. Youwave १० दिन के लिए ट्रायल है फिर आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे इस लिए आप उसे सिर्फ १० दिन ही Free Use कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पे क्लीक करे.


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कॉमेंट करके ज़रूर बताये अगर कोई प्राब्लम आ रही हो तो कमेंट करके पूछ सकते है. हम आपकी पूरी मदद करेंगे.

0 comments:

Post a Comment