Tuesday, 2 August 2016

Ghar Pe Hair Conditioner Kaise Banaye

बालों के लिए घर पर हैर कंडीशनर कैसे बनाये

चमकदार और सुलज़े रेशम से बाल हर लोग चाहते है. इसके लिए Hair Conditioner आपकी मदद कर सकते है. बालो को धोने के बाद उन पर Hair Conditioner Lagaye ये ना सिर्फ़ baalo ko mulayam और चमकदार बनाते है बल्कि धूल मिट्टी, प्रदुषण और धूप के प्रभाव से भी बचाते है. बालो पर Hair Conditioner Lagane से दो मुहे बालो से भी छुटकारा मिलता है और बालो का रूखापन भी ख़तम हो जाता है. लेकिन बाजार में मिलने वाले कंडीशनर बहुत से लोगो के बालो को सूट नही करते और उनके बाल खराब हो जाते है. साथ ही साथ यह काफ़ी महंगे भी होते है. Baal Me Conditioner Lagana उतना ही जरुरी है जितना की उनमे ऑइलिंग करना. क्योकि इनके प्रयोग से बालों को स्वस्थ और घना बनाया जा सकता है. अधिकतर लोग हमेशा बेजान, दोमुंहे और रूखे Baalon की शिकायत करते है जिसका मुख्य कारण होता है बालों में आयी पोषण की कमी. जिसे पूरा करने के लिए Baal Ki Dekhbhal की आवश्यकता होती है.

•  Baal ko Lamba Kaise Banaye

अच्छे Conditioner का चुनाव काफी मुश्किल होता है. जरूरी नहीं हर प्रोडक्ट आपको बालों को सूट करे. अगर आपको बाजार में मिलने वाले Hair Conditioner पर पूरी तरह भरोसा नहीं या फिर आप बालों को प्राकृतिक रूप से कंडिशन करके अपने Baalo Ki Sehat बरकरार रखना चाहते हैं तो आपके घर में ही ऐसी कई चीजें हैं जिनसे आप बालों की कंडिशनिंग आसानी से कर सकते हैं. शरीर की तरह ही बालों को भी इसकी जड़ों में पर्याप्त मात्रा में पोषक पदार्थ और प्रोटीन की आवश्यकता होती है, जिससे कि यह अच्छे से बढ़े और स्वस्थ रह सके. आपके Baalon ko Sundar बनाने के लिए कुछ Gharelu Conditioner के बारे में नीचे बताया गया है. यदि आपका Hair Conditioner Gharelu Nuskhe द्वारा बना हो तो यह आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा है. घर में अधिकतर ऐसी कई चीज़ें पाई जाती हैं जिनसे हम कई प्रकार के सौंदर्य उत्पाद का निर्माण कर सकते हैं. जिससे पैसे बचाने के अलावा हमारे स्वास्थ तथा Baal Ko Poshan मिलता है साथ ही किसी भी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट से भी बच सकते हैं. तो चलो जानते है की घर पे बालो के लिए हैर Hair Conditioner Kaise Banaye.

gharelu hair conditioner 2017

Baalo Ke Liye Gharelu Hair Conditioner Kaise Banaye

नारियल और जैतून का तेल - Nariyal  Jaitun Tel

यदि आप स्ट्रेट बाल चाहती है तो, नारियल और जैतून का तेल दोनो को एक साथ मिलाकर Hair Par Lagaye. यह आपके बालो के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. इसके अलावा यह बेस्ट Hair Conditioner For Dry Hair भी है. नारियल का तेल और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिला ले और तेल में उंगलियो को डुबोकर उंगलियो की सहायता से बालो में लगाए. पूरे Baalo Me Tel को अच्छे से लगाने के बाद करीब 2 घंटे बाद बालो को धो ले ताकि बालो से तेल निकल जाए और Baalo Ki Nami बनी रहे. यदि बालो में तेल रह गया है तो आपके बाल चिपचिपे हो जाएँगे. Hair Conditioner Kaise Banaye 2017

सफेद सिरका का कंडीशनर - Sirka ka Conditioner

चमकदार तथा Mulayam Baal पाने के लिए सिरका बहुत ही अच्छा उपाय है. इसका उपयोग करने के लिए आधा बाल्टी पानी में कुछ बुँदे सिरके की दाल दीजिये. अब इस पानी से अपने बालों को धोए. आपके बाल चमकीले तथा मुलायम होने लगेंगे.

•  Baal Jhadne Se Rokne Ke Gharelu Upay

केला तथा शहद - Kela or Shahad

कुछ लोग केला खाना पसंद नहीं करते हैं क्यूंकि वह शरीर में अतिरिक्त चर्बी बनाता है. कुछ लोग केले को इसके स्वाद की वजह से नहीं खाते. अगर ऐसे ही आपके घर में केले के गुच्छे न खाए जाने की वजह से ख़राब हो रहे हैं तो आप उन्हें Balo Ko Tandurast और कोमल बनाये रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप केले और शहद को मिला कर Gharelu Conditioner बना सकते हैं. इस मिश्रण को बालों पर जड़ से सिरे तक लगाये. असरदार प्रभाव के लिए इस मिश्रण को हफ्ते में दो बार दोहराएं. ध्यान रखें कि बालों को किसी भी माइल्ड Shampoo से अच्छी तरह से धोना ज़रूरी है.

शहद और नींबू - Shahad aur Nimbu

वैसे तो शहद और नींबू सबसे Gharelu Upchar है क्योंकि यह गुणों से भरपूर है. तथा यह Conditioner For Oily Hair के लिए बहुत कारगर साबित होता है. यदि किसी को रूसी भी है तो इसके इस्तेमाल से समाप्त हो जाएगी.  1 बड़ा चम्मच शहद, 4 छोटी चम्मच नींबू का रस, और 3 छोटी चम्मच नारियल का तेल सबको मिक्स कर ले. इस बने हुए घोल को धुले हुए बालो में लगा ले. इसे बालो में करीब आधे घंटे तक लगा रहने दे और फिर सर धो ले.  Hair Conditioner Kaise Banaye Gharelu Nuskhe 2017

ऑलिव ओइल के साथ एलोवेरा मास्क - Olive oil or AloeVera Mask

Balo Ki Dekhbhal Ke Tarike, यह बात सुनकर आपको बड़ा ताज्जुब होगा की आपके रसोई में आसानी से पाये जाने वाले एक पौधे की कुछ पत्तियों से आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग हो सकती है. Baalo Ko Condition, जी हाँ आपके रसोई उद्यान में आसानी से पाया जाने वाला एलोवेरा के पत्ते सिर की तैलीय त्वचा तथा झड़ते बालों के लिए काफी गुणकारी सिद्ध होता है . मास्क बनाने के लिए आपको 4 से 5 बड़े चम्मच एलो वेरा का जूस, 2 से 3 चम्मच अंडे का पीला भाग, तथा 2 से 3 चम्मच ओलिव आयल की ज़रुरत होगी. इन् सभी तत्वों को एक पात्र में अच्छी तरह से मिला लें. ओलिव आयल को मिलाने से पूर्व हल्का गर्म करना न भूलें. अगर इस मिश्रण को हफ्ते में 2 से 3 दिन तक महीने भर दोहराया जाए तो बालों तथा सिर के हर प्रकार के तकलीफों से छुटकारा मिलना तथा Baalo Me Poshan और चमक होना निश्चित है.

नाशपति का कंडीशनर - Nashpati ka Conditioner

नाशपति खाने में तो अच्छा होता ही है साथ ही बालों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. नाशपति का Conditioner Banane के लिए नाशपति को अच्छी तरह से पीस लीजिए. अब इसमें शिया बटर, नारियल तेल और शहद को मिलकर इसका मिश्रण तैयार कर लीजिए. अब इसे बालों में करीब आधे घंटे तक लगा कर रखें. आधे घंटे बाद बालों को ठन्डे पानी से धो दें. यह विधि Baalo Ko Mulayam or Khubsurat बनने में काफी सहायक है.

•  Balo Ko Kala Aur Ghana Banane Wale Natural Foods

केले और दूध का मिश्रण - Kele or Dudh ka Mishran

दूध और केले से बने हुए मिश्रण को Baalo Me Lagane पर बालो में चमक तो आती है साथ ही आपके बालो में उलझने भी नही होती. एक कप दूध में एक केला और 1 छोटी चम्मच नारियेल का तेल मिलाए और मिश्रण तैयार कर ले. इसे किसी ब्रश की सहायता से Baalo Me Lagaye और 20 मिनिट तक लगा रहने दे. बालो को हल्के गरम पानी से धो ले आप जैसे Reshmi  है आप पा लेगी.

दही - Dahi

बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए दही भी बहुत अच्छा प्राकृतिक कंडिशनर है. इसके अलावा, Baalo Ke Jadne और डैंड्रफ से निजात दिलाने में भी यह फायदेमंद है. अगर दही खट्टी हो तो वह और भी फायदेमंद है. दही को फेंटकर बालों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर Baalo Ko Saaf कर लें.

अन्य घरेलु उपचार - Kuch Anya Gharelu Upchar

•  पके पपीते को मैश कीजिये, उसमें  दही और दो  बूंद ग्‍लीसरीन की डाल कर सिर पर तीस पेंतालिस  मिनट के लिये लगाइये. इस पैक से आपके Baalo Me Chamak आएगी और देा मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा.

•  एवोकाडो को उबाल कर पीस लें, फिर उसमें शहद, सिरका, दही और शिया बटर मिला लें. इसे मिक्‍स कर के बालों में पचीस -तीस  मिनट के लिये लगा लें और फिर ठंडे पानी से Hair को धो लें.

•  Silky Baal Ke Liye स्‍ट्रॉबेरी को मायोनीज या दही के साथ मैश कीजिये. फिर इसे गीले बालों पर लगा कर तीस  मिनट के लिये छोड़ दीजिये, फिर ठंडे पानी से बालों को धो लीजिये. आप चाहें तो स्‍ट्रॉबेरी को दूध के साथ भी मिक्‍स कर के लगा सकती हैं. Hair Conditioner Kaise Banaye 2017 Hindi

•  Baal Ugane Ke Ayurvedic Upay

• 2 चम्मच नीम पाउडर को एक कप बियर में मिलायें और इसमें एक कप केले का पेस्ट और एक कप पपीते का पेस्ट मिला लें, इस सारी सामग्री को एक कटोरी में लेकर थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें . इस पेस्ट को अपने सर पर लगाकर 30 मिनिट बाद गुनगुने पानी से धो लें . आपके Hair Silky Banege और चमकदार होकर खिल उठेंगे. Baalo Ke Liye Hair Conditioner 

•  इस बेहतरीन प्राकृतिक कंडीशनर का निर्माण करने के लिए जो मुख्य तत्व हैं, वे हैं 1 अंडे की सफेदी, आधा कप सादी दही और आधा कप मेयोनेज़. इन सारे पदार्थों को एक पात्र में लें और अच्छे से फेंट लें. इस मिश्रण का प्रयोग अपने बालों पर कुछ इस तरह करें कि आपके बालों की एक भी लट ना छूटे. इसे Baal की हर एक जड़ तक भी पहुँचने दें, जिससे कि हर बाल को समान रूप से पोषण मिले और वे क्षतिग्रस्त होने से पूरी तरह बच जाएं.

•  Oily Baal Ki Samasya को भी एलोवेरा से दूर किया जा सकता है. इनकी सही देखभाल के लिए एलोवेरा जेल बहुत कारगर है. बालों और स्कॉल्प में ऑयल की अधिक मात्रा को सामान्य कर Baal Ki Shakti को भी बढ़ाता है. इसके समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को अपने Baal Pe Lagaye और कुछ देर बाद बालों को धो दें. इसके प्रयोग से बालों से एक्स्ट्रा आयल खत्म हो जायेगा.

•  Baal Ghane Kaise Kare

•  रूखे बालों की कंडिशनिंग में अंडे की भी अहम भूमिका है. आधे कप गुनगुने पानी में अंडा फेंटकर बालों में 10 मिनट तक लगाने के बाद शैंपू करने से भी Baal Ki Achhi Conditioning होती है. अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो हफ्ते में एक बार इसे ट्राइ करके देख सकते हैं.

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Ghar Pe Hair Conditioner Banane Ke Gharelu Nuskhe 2017 के बारे में जाना अगर आपको इन पोस्ट में कुछ सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके बताये हम आपकी मदद करेंगे और आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

0 comments:

Post a Comment