बारिश के मौसम में स्किन की देखभाल कैसे करे
बारिश का मौसम सभी को बहुत अच्छा लगता है और ज़्यादातर लोगो को बारिश में भीगना भी बहुत अच्छा लगता है. लेकिन अगर देखा जाए तो Barish Ke Mausam Me Twacha बेजान हो जाती है और साथ ही हमारे बाल भी झड़ने लगते है. ऐसे में अगर हम बारिश का लुफ्त उठाना चाहते है तो हमे हमारी Twacha Ki Khas Dekhbhal की ज़रूरत होती है. इस मौसम में twacha संबंधी रोग, संक्रमण और जलन आदि का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है. इस दौरान हवा में मौजूद नमीं शरीर में तेल के स्त्राव को बढ़ाती है. इस बारिश की नमीं में Teliy Twacha और तेलीय हो जाती है. Dry Skin में रूखापन निर्जलीकरण के कारण होता है. उन दिनों हमारी त्वचा में मरम्मत करने वाले विटामिन सी की कमीं आ जाती है. इस मौसम में twacha ki dekhbhal करना कोई ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है. कुछ सरल उपायों पर अमल कर बारिश के मौसम में भी आप त्वचा को स्वस्थ और कांतिमय बनाए रख सकती हैं.
बारिश के मौसम आते ही त्वचा में चिपचिपाहट और काले दाग होने लगते हैं इसके अलावा चेहरे का रंग भी अजीब सा हो जाता है. बारिश के मौसम में twacha ki dekhbhal karne के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिससे बारिश में भी आपकी twacha ki sundarta खराब नही होगी. वैसे skin ko sundar बनाए रखने में हमारा ख़ान-पान भी बहुत इंपॉर्टेंट होता है, इसलिए हर मौसम में अपने ख़ान-में पर ही विशेष ध्यान देना चाहिए. barsat me twacha संबंधी समस्पा एवं फंगल इन्फैक्शन इसलिए अधिक होता है, क्योंकि त्वचा में अधिक समय तक नमी रहती है. इन सब से बचाव के लिए हलके गरम पानी से नहाना और ऐंटीफंगल क्रीम, साबुन और पाउडर का प्रयोग उपयुक्त होता है. कुछ साधारण बातों को ध्यान में रखकर इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. तो चलिए जानते है उन बातो को की कैसे बारिश के मौसम में twacha ka dhyan रखे.
Barsat Me Twacha Ki Dekhbhal Ke Gharelu Nuskhe 2017
लगाए वॉटरप्रूफ फाउंडेशन - Lagaye Waterproof Foundation
फाउंडेशन लगाने के लिए सबसे पहले आपकी twacha के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करे, क्योकि हर एक व्यक्ति की त्वचा अलग होती है जैसे किसी की साधारण, किसी की oily या रूखी होती है. इसके बाद यह देखे की आपकी किस तरह का फाउंडेशन लेना चाहती है, क्योकि बाजार कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध है जैसे लिक्विड, पाउडर या फिर मिनरल्स वाले आदि. फाउंडेशन का जब भी चुनाव करे देखे की त्वचा के टोन से मिलता जुलता है. वॉटरप्रूफ मेकप फाउंडेशन को थोडा सा हाथो में ले और पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा ले. परंतु इसके साथ ध्यान रखे आप दिन में बाहर जा रही है तो कम से कम 15 वाला फाउंडेशन लगा के निकले.
• Chehre se Black Heads Kaise Nikale
• Chehre se Black Heads Kaise Nikale
मॉइस्चराइजर का प्रयोग -Moisturizer ka Prayog
बारिश के mausam me twacha me मॉइस्चराइजर का प्रयोग तब बहुत ज़रूरी हो जाता है जब आपकी त्वचा रूखी हो. वैसे भी अगर देखा जाए तो बारिश के मौसम में twacha rukhi हो ही जाती है और ऐसे में अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको मॉइस्चराइजर का ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए दिन में एक बार मॉइस्चराइजर ज़रूर लगाए और हो सके तो रात को सोने से पहले ही लगाए. इससे आपकी रूखी twacha ko nami मिलेगी.
त्वचा की एलर्जी के तरीके - Twacha Ki Elergy Ke Tarike
मानसून के समय में त्वचा के साथ-साथ हमारे पैरों पर भी इसका असर ज्यादा देखने के मिलता है. जिसको हम हमेशा नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में हम फंगल इफंक्शन जैसी twacha ki samasya का शिकार हो जाते हैं. इससे बचने के लिए हमें चेहरे को एक दिन में कम से कम दो बार आइस्ड पानी के साथ साफ पानी से अच्छी तरह से धोना चाहिए और बर्फ के टुकड़े को 5-10 मिनट तक चेहरे पर रगड़ना चाहिए. अपने chehre ki twacha में और पैरों में नमीं से रोकने के लिए किसी टेल्कम पाउडर का प्रयोग करना चाहिए. जिससे आपकी त्वचा सूखी रहे.
वॉटरप्रूफ कॉंपॅक्ट पाउडर - Waterproof Compact Powder
फाउंडेशन लगाने के बाद फाउंडेशन को टचअप देने के लिए वॉटरप्रूफ कॉंपॅक्ट पाउडर का इस्तेमाल करे. इसको लगाने के लिए दिए गये स्पंज से पूरे गर्दन और चेहरे पर अच्छे से लगाए ताकि फाउंडेशन chehre par set हो जाए. कॉंपॅक्ट twacha से फाउंडेशन की ज़्यादा चमक को अब्ज़ॉर्ब कर लेता है और आपको नेचरल glowing twacha मिलती है. इससे आपकी twacha chamakdar भी दिखती है.
• Chehre Ko Gora Kaise Kare Upay Aur Tips
• Chehre Ko Gora Kaise Kare Upay Aur Tips
ओइली प्रॉडक्ट से बचे - Oily Product Se Bache
बारिश के मौसम में आप अपनी twacha par cream बसे फाउंडेशन, कन्सीलर और बहुत ज़्यादा मात्रा में मॉइस्चराइजर का प्रयोग ना करे, क्यूकी अगर आप इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है तो यह बारिश में धूल सकते है और साथ ही पूरे chehre को खराब भी कर सकते है. अगर आप चाहे तो मेक उप करने से पहले कलमाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकती है, इससे आपकी twacha pe oil नही आएगा.
पॅल्को के लिए मस्कारा -Palko Ke Liye Mascara
फाउंडेशन और कॉंपॅक्ट लगाने के बाद आँखो को सुंदर बनाने के लिए उस पर makeup किया जाता है. इसके लिए बाजार से वॉटरप्रूफ मस्कारा को खरीदे और आँखो की पलको पर इसे लगाए. वॉटरप्रूफ मस्कारा को लगाने का फायदा यह है की बारिश में भी यह आँखो के आसपास नही फैलता. जब भी आप वॉटरप्रूफ मस्कारा खरीदे ध्यान रखे की वो किसी अच्छे ब्रांड का हो ताकि आपकी आँखे भी सुरक्षित रहे और खूबसूरत भी दिखे. इसे लगते समय पॅल्को को हमेशा नीचे से उपर की तरफ मोड ताकि आपकी आँखे बड़ी और khubsurat dikhe क्योकि बड़ी आँखे हमेशा अच्छी लगती है.
होंठो के लिए लिपस्टिक - Hontho Ke Liye Lipstick
जब तक आप लिपस्टिक नही लगाती apka makeup अधूरा रहेगा, आपके गुलाबी होंठो के लिए और जिस तरह का मेकप आप कर रही है उसी के अनुसार lipstick ka chunav करे ताकि आपका मेकप आकर्षित दिखे. जब भी बारिश या समर के दौरान लिपस्टिक का चुनाव करे हमेशा याद रखे की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का चुनाव करे. ताकि आपकी लिपस्टिक होठो के बाहर ना फैले.
• Oily Skin Ke Liye 18 Excellent Gharelu Nuskhe 2017
तैलीय त्वचा के लिए - Oily skin type
वंशानुगत हार्मोन्स के बदलावों के कारण teliy skin हो जाती है जिसे बदला नही जा सकता, पर दिन 2 से 3 बार चेहरा धोने पर अतिरिक्त तेल को हटाया जा सकता है. teliy twacha se mukti, प्राकृतिक उत्पादों से ही चेहरे का स्क्रब करें. बेसन, दूध, शहद और नीबू के बने हुये फेस से chehre को धोने पर ऑयली स्किन वाला चेहरा ताज़ा नज़र आने लगता है. गर्म या गुनगुने पानी से चेहरा धोएं. किसी अच्छे तेल में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर मॉइस्चराइजर के रूप में लगायें और 10 मिनिट बाद चेहरा धो लें इसे twacha tel rahit और स्वस्थ हो जायेगी.• Oily Skin Ke Liye 18 Excellent Gharelu Nuskhe 2017
रूखी त्वचा -Rukhi Twacha
रूखी त्वचा के लिए aese फेस लगाना चाहिए जो त्वचा को nourish करे. इसके लिए 2 चम्मच अनार दाने को माश करले और उसमे थोड़ा सा शहद डालकर chehre par lagaye. कुछ देर रखने के बाद चेहरा धो ले.हैवी मेकअप ना करें - Barsat me heavy makup na kare
बरसात के दिनों में skin ko saaf रखने के लिए चेहरे पर अधिक हैवी मेकअप नही करना चाहिए. इससे कई बार चेहरे में अनेक समस्याएं भी हो सकती हैं जैसे pimple का निकलना आदि. इसलिए इस मौसम में हैवी मेकअप करने से बचें.फ्रूट फेसपेक लगाये - Fruit facepack ka use kare
अगर बारिश के मौसम में आप Glowing Skin पाना चाहते है तो इसके लिए ज़रूरी है की आप अपने चेहरे पर फ्रूट फेस पॅक ज़रूर लगाए. इसके लिए आप पीच, पपैया स्ट्रॉबेरी और मॅंगो से बने फेसेपॅक लगा सकते है. ये आपकी Twacha ko Baris के मौसम में भी बेकार नही होने देगी और आपकी twacha sundar और चमकदार बनी रहेगी.• Pimple Ke Gharelu Nuskhe In Hindi
अन्य घरेलू नुस्खे - Dusre Gharelu Nuskhe 2017
• अगर आपकी Skin Dry है, तो अल्कोहल फ्री टोनर का ही इस्तेमाल बेहतर होगा. ड्राई स्किन के लिए टोनर के रूप में 5 बूंद कैमोमॉइल ऑयल में 1 टीस्पून दूध मिलाकर अप्लाई करें. स्किन को सूदिंग इफेक्ट देगा.
• Oily Skin की टोनिंग के लिए 10 बंद लैवेंडर ऑयल में 1 टीस्पून पानी मिलाकर अप्लाई करें.
• गुनगुने पानी में नमक, आधा कप नींबू का रस और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. इसमें पैरों को डुबोकर रखें. यह काफ़ी राहत देता है, साथ ही पैरों की Twacha Healthy रखता है.
• मानसून में कई बार लोग सनस्क्रीन लगाना नहीं चाहते जबकि बादल से भी यूवी किरणें हम तक पहुंचती हैं. इसलिए सनस्क्रीन लोशन या क्रीम अवश्य लगाएं.
• इस मौसम में लोग पानी कम पीते हैं, जिस से त्वचा में नमी कम हो जाती है. हमेशा नियमित रूप से 7 से 8 गिलास पानी अवश्य पीएं.
• अच्छे स्किन स्क्रबर से रोज अपने Chehre Ko Saaf करें.
• पील्स और लेजर ट्रीटमेंट के लिए बारिश के बाद का मौसम अच्छा रहता है क्योंकि ऐसे ट्रीटमेंट के बाद धूप से Twacha को बचाना होता है.
• इस मौसम में रोमछिद्रों की डीप क्लीजिंग करते रहना अच्छा रहता है, इससे रोमछिद्र साफ और धूलमिट्टी रहित रहते हैं. क्लीजिंग ग्रेंस को स्किन टॉनिक के साथ मिलाकर हल्के हाथ से गोलाई में Twacha Ki Masaj करें.
• बारिश में चेहरे को कई बार सादे पानी से धोते रहना चाहिए. इन दिनों त्वचा को स्किन टॉनिक देना बेहद जरूरी है.आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकते हैं या फिर बाजार से बने बनाए ले सकते हैं.
• Chehre Par Glow लाना चाहते हैं तो एक चम्मच शहद कोए दो चम्मच आटे में मिला लें और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं. जब यह सूख जाए तब आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. यह एक तरह का प्राकृतिक फेस मास्क भी है.
• गुलाब जल, नींबू, दही और खीरे को मिक्स करके Chehre Par Lagaye, इससे बदलते मौसम का असर कम होगा और त्वचा में भी चमक आएगी.
• एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल व दस बूंद संतरे का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाकर बीस मिनट बाद धो दें.
• मसूर की दाल का पाउडर बना कर उसमें अंडे की जर्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को धूप में सुखा कर किसी शीशी में भर लें.
• त्वचा को अच्छे क्लींजिंग एजेंट से धूल व गंदगी से मुक्त रखें तथा बरसात में प्राकृतिक उपयों को ही अपनाएँ.
बरसात के मौसम में अपने पैरों व शरीर को गंदे पानी से बचा कर रखें और जूते चप्पल आदि को भी सुखा कर ही पहने, इस मौसम में इन्फेक्शन बहुत जल्दी फैलता है.
दोस्तों उपर आपने जाना Barish Ke Mausam Me Twacha Ki Dekhbhal Ke Gharelu Nuskhe आप अपनी त्वचा को बारिश के मौसम में भी सुंदर और चमकदार बनाए रख सकते है. तो अगर आप भी यही चाहते है की आपकी twacha पर भी बारिश के मौसम का असर ना पड़े तो आप भी उपर बताए गये टिप्स को फॉलो करे और बारिश के मौसम का खुल कर मज़ा उठाए.
0 comments:
Post a Comment