Tuesday, 4 October 2016

Safalta Kaise Prapt Kare 10 Tips

सफलता कैसे प्राप्त करे 10 तरीके

दुनिया में प्रत्येक सफल व्यक्ति Safalta Prapt Karne Ke लिए लक्ष्य बनाता है. एक लक्ष्य में Success होने के बाद वह तुरंत दूसरा लक्ष्य बनाता है और फिर उसे पाने के लिए Hard work करने लगता है. लेकिन कभी-कभी टारगेट इतना बड़ा होता है कि उसे पाने के लिए मेहनत के साथ ही साथ काफी समय  भी लगता है. एक लम्बा समय और अधिक मेहनत लगने के कारण कुछ लोग ऐसे बड़े लक्ष्यों को बनाते ही नहीं है और यदि बनाते भी हैं तो बीच रास्ते में ही बोर होकर या असफलता के डर से या धैर्य और आत्मविश्वास कम होने के कारण उसे छोड़ देते हैं. लेकिन यह भी सत्य है कि बड़े लक्ष्यों से ही बड़ी Safalta Prapt Hoti है.

Success Ke Liye व्यक्ति प्रयास अकेला करता हैं, लेकिन उसके पीछे प्रेरणा और प्रोत्साहन बहुतों की होती हैं. जैसे अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता, उसी तरह अकेला प्रयास बड़े नतीजे नही ला सकता. लिहाजा यह ज़रूरी हैं की अधिक-से-अधिक प्रेरणा प्रोत्साहन प्राप्त किया जाए. यह तभी संभव हैं, जब आपका व्यवहार उसके अनुकूल हो, आपका व्यवहार मे जीतने कुशल, दक्ष और ब्राह्मुखी होंगे, आप उतने ही Safal Vyakti बन सकेंगे. लोग इस बात का रोना रोते है की मेरी उमर अधिक हो गयी, मेरा फॅमिली बॅकग्राउंड उतना अच्छा नही है. लेकिन कहीं ना कहीं सबके मन मे एक सामान्य इच्छा ज़रूर होती है की कैसे लाइफ मे Successful Bane. हालाँ की लोगों के सफलता का मापदंड अलग अलग होता है. चलिए जाने Jivan me Safalta Kaise Prapt kare – सक्सेस्फुल होने के टिप्स. सफल होने के लिए किसी इंसान मे क्या गुण होने चाहिए. ज़िंदगी मे हमेशा जीतने के लिए क्या करे. Safalta Kaise Prapt Kare

successful hone ke tips 2017

life me success banne ke top 10 tarike

1. अपना इंटरेस्ट पहचाने - Interest Pehchane

काम यदि आपकी रूचि के अनुसार होता है तो आप उसमे अपना 100 प्रतिशत देते है. यदि आप अपना काम अच्छे से करते है और इसके बदले आपको कुछ भी नही मिलता है तो आप समझाइये की आप Safalta Ke Marg पर अग्रसर है.

2. जीवन को संतुलित बनाना सीखे - Jivan ko Santulit Banana Sikhe

हमारे जीवन मे निरंतर कई तरह की लड़ाइयाँ चलती रहती है. परिवारिक और व्यवसाइक, शांति और कलह आदि हम किसी मे निपूर्ण नही हो सकते. लेकिन इसे हम कैसे हेंडल करते है यह हमारी Safalta को  सुनिसचीत करती है. Safalta Kaise Prapt Kare 2017

3. बड़ा सोचो - Bada Socho

ज़्यादातर लोग अपना गोल बहुत ही छोटा सेट करते है. और उसे प्राप्त कर खुश हो जाते है. जबकि कुछ लोग बहुत बड़ा गोल पाने की कोशिश तो करते है लेकिन हाँसिल नही कर पाते. इसलिए आप अपना गोल काफ़ी सोच समझ कर सेट करे और बड़ा सोचें. जिससे आपको अच्छी Safalta Prapt Ho.

•  Man Shant Kaise Kare

4. असफलता से मत डरो - Asafalta Se Mat Daro

एक प्रसीध व्यक्ति की Asafalta ka Matlab है की सफलता का प्रयास पूरे मन से नही किया गया. असफलता किसी काम को दुबारा शुरू करने का एक मौका देता है की इसे काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाए और Safalta Prapt Kare.

5. सफलता का दृढ़ निच्च्य - Safalta ka Nichay

जब आप यह निच्च्य करते है की चाहे कुछ भी हो, कितना भी मेहनत करना पड़े हमे अपना गोल अचीव करना है तो यह संकल्प हमे Safal Banata है. इस संकल्प को निरंतर बनाए रखना पड़ता है. खुद पर भरोसा रखे और कॉन्फिडेन्स कम ना होने दे.

•  Confidence Kaise Badhaye

6. विवाद से बचे - Vivad se Bache

आपके देनिक जीवन मे कई तरह के लोग आते है. यह बहुत आवश्यक है की आप लोगों के साथ कैसे डील करते है. किसी तरह का विवाद आपके safalta के पाठ का रोड़ा साबित हो सकता है. इसलिए अवाय्ड कॉन्फ्लिक्ट्स. किसी से भी ज़्यादा ना उलज़े, इग्नोर करे. हमेशा अपने टारगेट की और फोकस रखे और Safalta Paye.

7. कर्म निष्ट बनो - Karmnishth Bano

कुछ लोग ऐसे होता है तो गोल तो बिग सेट कर लेते है लेकिन उसके अनुरूप कर्म नही करते है.  जिससे वे safal नही हो पाते है. salfal hone ke liye goal के हिसाब से मेहनत करनी पड़ती है. सिर्फ़ गोल सेट करने से आप सफल नही होंगे. उसके लिए प्रॉपर प्लांनिंग और कर्म तो करने ही पड़ेंगे. घर पर आराम से बैठ कर सफलता नही मिलती. 

8. नये विचार, नयी योजनाएँ अपनाए - Naye Vichar or Yojna Apnaye

नये विचार नयी क्रांति को जन्म देती है. नये विचार, नयी योजनाओं की धुरी होती है. इसलिए इन्हे अपनाने मे घबराए नही. अगर वो आपके हित मे हो सकता हे तो ज़रूर करे.

9. सोच को हमेशा सकारात्मक रखे - Soch Ko Sakaratmak Rakhe

जो व्यक्ति अपनी सोच को, अपनी मानसिक दशा को हमेशा पॉज़िटिव रखता है उसे Safal Hone से कोई भी नही रोक सकता. जैसे ही हम सकारात्मक सोचते है हम अपने गोल के पास होते जाते है.

•  Personality development in hindi 2017

10. सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखे - Safal Hone Par Vishvash Rakhe

मन मे यह विश्वास ज़रूर होना चाहिए की मैने जो सपना देखा है उसे में पूरा कर सकता हू. हर मुकाम पाने के लिए कठनाई आती ही हे. उससे डरे नही उनका सामना करे और प्रॉपर सोल्यूशन निकाले. सलूशन ऐसा निकाले की फ्यूचर मे वो प्राब्लम आपको फिरसे ना आए. और अगर आई तो उसे आप आसानी से सॉल्व कर दे और Safalta Prapt Kare.

11. नकारात्मक बंद कर दो - Nakaratmak Baate Band Karo

नकारात्मक बातें अपना इफ़ेक्ट तभी डालती हैं जब हम उन्हें अपने दिमाग में आने देते हैं। जब भी आपके अंदर कोई Negative feeling आये या कोई आपको Negative thought दे तो आप उसे Ignore कर दें। ऐसा करने से आप बहुत सी परेशानियों से बच जायेंगे। और salafta hasil कर पाओगे.

•  Life Me Success Hone Ke 15 Tarike

12. समय का महत्व - Samay Ka Mahatv

दरअसल हमारा सबसे बड़ा गुरु समय ही होता है. यही हमे सब कुछ सीखता है .इस लिए अगर हम समया के म्हत्व को नई समझेंगे तो समय भी हमे नही समझ पाएगा. हम समय को बरबाद किया तो समया हमे बर्बाद कर देगा  और  हम पछताए भी तो क्या  करे. इसलये  safalta prapt karne ke liye समय के म्हत्व को समझना बहुत महत्व है.

13. चरण तय करें - Charan Tay Kare

कुछ सिखने और जानने के लिए हर बार घर बाहर निकलना जरूरी नहीं, इंटरनेट के इस दौर में काफी चीजें घर बैठे ही सीखी जा सकती है. Kamyab Logo के बारे में पढें और देखें उन्होनें अपने जीवन में Kamyabi Kaise Payi? ऐसे लोगो के बारे में जानकारी हासिल करना जिन्होंने ने जीवन में वह हासिल किया हैं जो आपका लक्ष्य है. इससे आपको चरणबद्ध कामयाबी हासिल करने में मदद मिलेगी. अच्छा रहेगा अगर आप उन पांइंट्स को लिख लें इससे आपको जीवन में अपना Lakshy Hasil Karne में मदद मिलेगी.

•  Kamyab Kaise Bane, Kamyabi Pane ke 20 Aasan Tarike

इतना  याद  रखिये  कि  अपने  जीवन  में  एक नोर्मल फोकस व्यक्ति  एक  talented  unfocussed  व्यक्ति  से  कहीं  ज्यादा  achieve कर  सकता   है .  और  सच  पूछिए  तो  अगर  हमने  इस  अनमोल  जीवन  को  छोटी – मोटी  चीजें  करने  में  ही  बिता  दिया  तो  हमारे  जीवन की  कोई  कीमत नहीं  रहेगी. हमारी  अपनी  नज़रों  में  भी. इसलिए  Bade Lakshy Banaye  और  उस  पर  focussed होकर  उसे  achieve करिए. तभी  जीने  का  असली  मजा  है.

दोस्तों अगर आपको  Safalta Kaise Prapt Kare 10 Tips 2017 लेख पसंद आया तो इसे कृपया इसे Facebook व् अन्य Social Network  पर SHARE करना न भूले और Comments दे की यह लेख आपको कैसा लगा. इसे अपने दोस्तो को सोशियल मीडीया मे Share करे.

0 comments:

Post a Comment