कामयाब कैसे बने, कामयाबी पाने के 20 आसान तरीके
आज के टाइम मे हर कोई कामयाब बनना चाहता है पर कामयाबी हर किसी को नही मिलती है. ज़रा सोचिए अगर हर कोई कामयाब होता तो डिक्षनरी मे “सक्सेस” का नामो निशान नही होता. एक इंसान सक्सेस्फुल ऐसे ही नही बन जाता है, वो अपनी लाइफ मे कुछ ऐसे बदलाव करता है जिससे वो सक्सेस की तरफ खिछा चला जाता है. हर इंसान का नजरिया सक्सेस के प्रति अलग अलग होती है. कोई इंसान अपने करियर को सक्सेस्फुल समझता है तो कोई अपने फॅमिलीस की रेस्पॉन्सिबिलिटीस को सक्सेस समझता है. हर किसी का अपना अपना नज़रिया होता है. कामयाब बनने के लिए कोई फ़र्क नही पड़ता की आप ओल्ड है की जवान, कहा रहते है और जीने के लिए क्या करते है. (Kamyab Kaise Bane)
हर कोई चाहता है की उसके पास उसका सोचा हुआ सबकुछ हो, वो एक कामयाब इंसान हो ओर उसकी लाइफ मे किसी चीज़ की कमी नही हो. ऐसा हो सकता है पर सिर्फ़ सोचने से नही आपको मेहनत करनी होगी ओर जो मेहनत करता है उसे एक दिन सफलता ज़रूर मिलती है. इंसान अपने जन्म से नही अपने कर्म से महान बनता है. अगर आप इस बात को मान लेते हो तो फिर आपको कोई हरा नही सकता. क्यूकी कर्म वो तरीका है जिससे हम किसी भी वर्क मे सफल हो सकते है.
अगर तुम्हे आपने जीवन मे सफल और कामयाब होना है तो नीचे दिए हुए कुछ टिप्स फॉलो करो और हमे कमेन्ट करो क्यू ना जाने ऐसे टिप्स से हमारे इन्स्टिट्यूट के कही सारे लोग आज कामयाबी है जहा केवल सितारो की चमक दिखाए देती है -अगर आप भी आपने लाइफ को लेकर सीरियस है तो थोडा समय निकाल के हमारा पोस्ट पूरा पढ़े काश तुम्हारी लाइफ यहा से बदल जाए. इस पोस्ट मे मैं आपको 20 एसी बाते बता रहा हू जो आपको वो सब सीखना पड़ेगा जो आप की सारी किताबो से नही सिख सकते. Kamyab Insan Kaise Bane.
Life Me Successful Hone Ke 20 Tarike
1- सक्सेस पाने से पहले आपको ये समझना होगा की सक्सेस का मतलब क्या है. सक्सेस का मतलब ढूंढने मे सायद आपको साल दो साल भी लग सकता है. अपने पॅशन को ढूंधिये इंटेरेस्ट किस चीज़ मे है और उसको अपना गोल बना लीजिए. ये चीज़े आसान नही है पर नामुमकिन भी नही है.
2- अपने सपनो को जिंदा रखिए. अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गयी है तो इसका मतलब ये है की आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है. Kamyab Kaise Bane
3- प्लांनिंग तो आप ने कर लिया क्या, कब ओर कैसे करना है, अब उसी प्लॅनिंग के उपर काम करना शुरू करदे ओर छोटा छोटा टारगेट बना ले, जो आपको अगले 7 दिन मे या 30 दिन क्या क्या करना है, अपना टारगेट ज़्यादा बड़ा ओर लंबे समय के लिए ना बनाए, टारगेट हमेशा छोटा होना चाहिए जिसे आप आसानी से पूरे कर सको.
4- किसी डिग्री का ना होना एक तरह से फायदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डॉक्टर है तो आप एक ही काम कर सकते है. मगर यदि आपके पास कोई डिग्री नही है तो आप कुछ भी कर सकते है.
5- छोटे छोटे या बड़े कामों को कल पर नही छोड़े क्यूंकी कल क्या होगा इसे कोई नही जानता और फिर अगर आप किसी काम को आप आज नही करना चाहते तो क्या गॅरेंटी है की आप कल उसे करेंगे ही.
6- आपने आपको योगया, धनी अथवा स्मार्ट ना होने पर स्वयं को दोष देना बंद करे. जिन चीज़ों पर आपका कोई भी नियंत्रण नही है उसके लिए अपने आपको दोष देना बंद करे. और धैर्या निश्रय करके अपने आप से दोहरायें की परिस्थितिया कितनी भी विपरीत क्यूँ ना हो आप हर काम को करने मे सक्षम है और आप अपने लक्ष्या हाँसिल करके ही रहेंगे. आप अपना सपना साकार करके रहेंगे.
7- कामयाबी हासिल करने के लिए बड़ी सोच को रखना भी महत्वपूर्ण होता है. हमे बड़ा सोचना चाहिए की हमे क्या हासिल करना है , क्या चाहिए , क्यों चाहिए , कब चाहिए , और कैसे चाहिए. इन सभी बातो का भी ध्यान में होना आवश्यक होता है तभी हम कामयाबी की और अग्रसर हो सकते है.
8- इंसान के जिंदगी मे सोच बहुत निर्भर करती है अगर इंसान की सोच बड़ी है तो वो हर बड़े काम को अंजाम दे सकता है. ऐसे सोच वाले लोग अपनी लाइफ मे हमेशा कामयाब रहते है. तो मैं आपसे सिर्फ़ यही कहूँगा की आज से क्या अभी से अपनी सोच को बड़ा कीजिए मतलब बड़े बड़े प्लॅनिंग कीजिए. माइंड सेट करे की मेने ये करना है और इससे ज़्यादा भी कर सकता हू फिर देखिए एक बड़ी सोच आपको लाइफ को कैसे बड़ाती है.
9- जिंदगी मे कठिनाइया हमे बर्बाद करने के लिए नही आती है बल्कि ये हमारी छुपी हुई सामराते को बाहर निकालने मे हमारी मदद करती है.
10- कठिनाइयो को ये बतला दो की आप उनसे भी ज़्यादा कठिन हो ओर वो आपसे कभी जीत नही सकती.
• Life Me Success Hone Ke 15 Tarike
• Life Me Success Hone Ke 15 Tarike
11- सपने और लक्ष मे क्या फर्क है! सपने देखने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष पाने के लिए बिना नींद के मेहनत चाहिए. Kamyabi Pane ke Badiya 20 Tarike
12- दोस्तों किसी भी काम को करते समय मन में असफलता का डर नही होना चाहिए , हमे कोई भी काम पूरी निडरता के साथ करना चाहिए तभी हम उसमे अपना शत प्रतिशत दे पाएंगे. यदि हमारे अंदर पहले से ही भय बैठ गया तो अवश्य ही हम उस काम को नही कर पाएंगे. किसी कार्य में असफलता हमे मौका देती है अपनी गलतियों को सुधारने का तो असफलता से भयभीत न हो उससे कुछ सीखने की कोशिश करें.
13- आपने अक्सर देखा होगा की हर किसी के जिंदगी मे “Failure” वर्ड ज़रूर आता है. Henry Ford जो Ford मोटर्स कंपनी के फाउंडर है उनका एक फेमस कोट्स है की “Failure is simply the opportunity to begin again” मतलब है की फैल होने का मतलब की दुबारा आपको उस चीज़ को सुरू करने का मोका मिला है, और मोका बहादुरो को ही मिलता है. एक इंसान ऐसे ही नही कामयाब बनता है उसने अपनी लाइफ मे हार को कबुल किया और उससे लड़ा और फिर कामयाब बना होगा.
14- अच्छे इंसान बने ! और आप अच्छे इंसान हो ये लोगोंको बताने के लिए समय वेस्ट मत करिए ! क्यू की अगर आप अच्छे इंसान हो तो लोग समज जाएँगे की आप अच्छे इंसान हो पर आपको लोगोंको बताना पड रहा है की में अच्छा इंसान हू तो बुरा मत मानो दोस्तो आप अच्छे इंसान नही हो जैसे की आप अमिर हो तो लोगोंको दिख जाता है की हा भाई ये अमिर है ! पर आपको जाकर उन्हे बताना पड़ रहा है की मे अमिर हू तो आप अमिर नही हो.
15- लाइफ मे हमे टाइम मॅनेज्मेंट ज़रूर आना चाहिए क्यूकी लाइफ मे हर चीज़ को टाइम तो टाइम करना बहुत इंपॉर्टेंट है नही तो लाइफ मे सब कुछ उथल पुथल हो जाता है. Example के लिए अगर आप स्टूडेंट है ओर साथ ही साथ sportsperson भी है तो दोस्तों अगर आप स्टडी ओर स्पोर्ट्स को बॅलेन्स कर के नही रखेगे तो आप कभी भी दोनो मे सक्सेस achieve नही कर सकेगे. तो आप दोनो मे ध्यान दे ओर सक्सेस अचीव करे ओर ध्यान देने के लिए आपको लाइफ को बॅलेन्स करना सीखना पड़ेगा.
16- मुशिबतो से डर कर भागना नयी मुशिबतो को निमंत्रण देने के समान है. जीवन मे समय समय पर नयी नयी चुनोतियो ओर मुशिबतो का सामना करना पड़ता है. यही लाइफ का सत्य है. एक शांत समुन्द्र मे नाविक कभी भी कुशल नही बन पता.
17- अगर आप समय पर अपनी ग़लती स्वीकार नही करते हो तो आप एक ओर ग़लती कर बैठते हो. आप अपनी ग़लतियो से तभी सिख सकते है जब आप अपनी ग़लती मान लेते हो.
18- अगर आप उन बातो ओर परिस्थियो के बारे मे सोच कर चिंचित हो जाते हो जो आपके वश मे नही है तो इसका मतलब आप अपना समय बर्बाद ओर फ्यूचर खराब कर रहे हो.
19- अगर आप हमेशा कामयाब बने रहना चाहते हो तो सीखना कभी बंद मत करना क्यूकी अँधा इंसान किताब को किताब ही कह सकता है उसमे क्या लिखा है ये नही बता सकता. Successful Kaise Bane Hindi Tips
20- आप अगर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो आपको कभी भी धीरज का साथ नही छोड़ना हैं क्यूकी धीरज के साथ ही आप अपने सपने को साकार करने के राश्ते पर धीरे धीरे करके आगे बढ़ सकते हैं. और धीरज के साथ ही आप अपने सपने को सच कर सकते हैं.
आप अगर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो आपको कभी भी धीरज का साथ नही छोड़ना हैं क्यूकी धीरज के साथ ही आप अपने सपने को साकार करने के राश्ते पर धीरे धीरे करके आगे बढ़ सकते हैं. और धीरज के साथ ही आप अपने सपने को सच करने को सांच कर सकते हैं.
बहुत ही उच्कोटीक के विचार को आपने व्यक्त किया है...
ReplyDeletethanks tanveer for visit and read this post
Delete