अमिर बनने के 8 आसान तरीके
दोस्तों जो लोग सच मे ग़रीब है या खुद को ग़रीब मानते है तो में उनसे एक ही चीज़ कहना चाहूगा की " ग़रीबी में जन्म लेना वो आपका कसूर नई है,पर वही ग़रीबी में मारना तो आपका ही कसूर है में कही दिन से देख रहा हू की इंटरनेट पर इस बात को लेके बहुत लोग परेशान रहा करते है सो उनके लए आज एक पक्का सल्यूशन है.स्वा.धीरूभाई अंबानी ओर नरेन्द्रा मोदी जैसे लोगो ने नक्कार ग़रीबी मे से अपना रास्ता बनाया है ओर आज आप देख सकते है की एक वर्ल्ड का टॉप बिजनेसमेन है तो एक प्राइम मिनिस्टर बन कर पूरे इंडिया को चला रहा है.
आज की दुनिया में सब के लिए इससे ज्यादा ज़रूरी कुछ भी नही. चाहे कोई कितना भी कह ले मैं संतुष्ट हू, मुझे पैसा नही चाहिए या कुछ भी..वैसे तो कोई कहता नही लेकिन अगर किसे ने ऐसे ग़लती कर हे दी तो साँझ लो वो बस बोलता हे है. मैं ऐसे कुछ भी नही होता. पैसा हर इंसान के लिए और हर छोटी से छोटी चीज़ के लिए ज़रूरी होता. घर खरीदना तो पैसा, कपड़े चाहिए तो पैसे, पड़ना तो पैसा, पैसा बोलता है. लेकिन आप मे से कही लोग ऐसे भी होंगे जो सोच रहे है हमारे पास पैसा नही तो यह सब भी कैसे लाए. लेकिनआज मैं आपको ग़रीब से अमिर बनने के तरीके बताने के लिए यहा हूँ. दोस्तों जो में आपके साथ जरुर शेयर करना चाहुगा. जिसे पढ़ कर आप अपने जिंदगी में अपना सकते है. अगर आपके मन में चल रहा है कि ऐसा संभव नहीं है तो मैं आपको यह कहना चाहुगा की अगले 10 मिनट तक कोई भी नकारात्मक विचार अपने मन में ना आने दो और पूरा पोस्ट को ध्यान से पढो. जहा तक मुझे लगता है, या पोस्ट आपकी मदद जरुर करेगा.
Amir Banne ke Aasan Tarike
1. आत्मविश्वास - Confidence Rakhe
आप कोई भी काम शुरू करने जा रहे हों उसमे आपका पूरा आत्मविश्वास होना चाहिए. आप जिन्दगी में कोई भी काम करे उसके लिए आपको आत्मविश्वास का निर्माण करना होगा तभी आप आगे बढ़ पायेगे. आपके अन्दर से आवाज आणि चाहिए की आप यह काम कर सकते है, तभी उस हाथ में काम लगाएं.
2. ख़ुशी - Khusiyo ki Guarantee
अमिर लोग सोचता है की हर बुराई की जड़ ग़रीबी है और ग़रीब आदमी सोचता है की पैसा हर बुराई की जड़ है. एक सामान्य इनकम वाले लोग की सोच होती है की अमिर आदमी खुश किस्मत ओर बेईमान होता है. यह सब जानते है की पैसा खुशियो की गॅरेंटी नही देता, बस पैसे से जिंदगी आसान हो जाती है. Amir Banne Ke Aasan Tips
3. सही सोच रखे - Sahi Soch Rakhe
अगर आप ये सोच कर अमीर बनने की इच्छा रखते है की आप गरीब और जरुरतमंदों की मदद करेंगे तो आपको कामयाबी जरुर मिलेगी क्योंकि अच्छी सोच इंसान को उसके जीवन में बहुत आगे ले जाती है. जो कुछ भी मिले उसके लिए तहे दिल से आभारी रहेंगे तो आपको और भी तरक्की मिलेगी जिससे आप धीरे धीरे अमीर बन जायेंगे. मन को भटकने से बचाए और एक ही काम में ध्यान दे कर उसे आगे बढाये.
4. प्रेरित रहें - Motivate Rahe
अगर एक बार मे आपको सक्सेस नही मिलते तो उदास मत हो, सक्सेस के रास्ते मे हार तो आएँगे हे. जब तक आप गिरते नही आप में उठने की हिम्मत भी नही आएगे. इससे तरह से जब तक फैल नही होगे तो आगे बढ़ने के लिए नये तरीके कैसे सीखोगे. आप किसे भी सक्सेस्फुल बंदे की स्टोरी देख लो ना तो स्टार्ट मे उनके पास इतने पैसे होते है, मतलब उनका फॅमिली बॅकग्राउंड भी वीक हे होता. इस लिए अपने आप को यह रीज़न देना तो बंद ही करदो. धीरूभाई अंबानी, Jack Ma(alibaba.com), पीसी मुस्तफ़ा. यह सब आपको इनस्पाइर करने के लिए काफ़ी है. किसे को भी उठा लो सब की स्टोरी हमारे जैसे है, पूर बॅकग्राउंड, नो इनवेस्टमेंट. लेकिन उन्होने कुछ शुरू किया तो कुछ रिज़ल्ट तो मिल ही रहे है आपको बस एक स्टार्ट की ज़रूरत है.
5. धैर्य - Dhiraj Rakhe
एक कहावत है की सब्र का फल मीठा होता है इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. कोई भी काम अपने सही समय पर हीं पूरा होता है. अगर आप कहीं पैसा invest किये है और वहां से आपको ज्यदा मिलने की संभावना है तो आपको धीरज से काम लेना होगा. Amir Banne Ke Aasan Tarike
6. चुनोतियो को स्वीकार करे - Chunotiyo ko Swikare
आपको अगर अपने सपने को साकार करना हैं तो आपको चुनौतिओ से बिल्कुल भी नही डरना हैं. क्यूकी अगर आप चुनौतिओ से डर जाएँगे तब आप आयेज कुछ भी नही कर पाएँगे और तब आप अपने सपने को साकार करना तो दूर की बात हैं, तब आप अपने सपने को सांच करने के राश्ते पर दो, चार कदम भी नही चल पाएँगे. इसीलिए आप लोग कभी भी चुनौतिओ से ज़रा भी ना डरे और हर एक चॅलेंज को बिंदास और निडर होकर accept करे. आप अपनी लाइफ मैं आने वाली हर एक चुनौती को एक खेल की तरह ले और उस चुनौती को एक खेल के तरह ही कंप्लीट करे. ऐसा करके आप अपने सपने को साकार करने मैं सफल हो सकते हैं.
7. काम - Thik se Kaam Kare
एक सामान्य आदमी काम करता है जो उसे पसंद नही होता है. यही वजह से वो कभी आगे नही निकल पाता है. उसका मानना है की उसकी किस्मत मे अमीरी है ही नही ओर उसे यही काम करना है. में आपको कहना चाहूँगा की सिर्फ़ अपने इंटेरेस्ट से काम करोगे तो एक दिन बहुत बड़े आदमी बनॉगे. दूसरो या अपने मन के खिलाप मजबूर हो कर काम करोगे तो सक्सेस्फुल नही बन पाओगे. मुझे पता है की अपने इंटेरेस्ट से काम करते मे बहुत परेशानिया आती है, लेकिन एक यही तरीका है जो आपको अमीर बना सकता है. एक यही वर्क है जिसमे आप कभी थकोगे नही.
8. वर्तमान को भूले - Present Ko Bhule
अमीर व्यक्ति हमेशा अपने फ्यूचर के बारे मे प्लान बनता है. अपने फ्यूचर को बेटर बनाने के लिए न्यू आइडिया सोचता है. सामान्य आदमी हमेशा अपने अतीत के बारे मे सोचते रहते है ओर अपने पुराने दीनो को याद करके अपने आपको कोसते रहते है. ऐसे में वो ना सिर्फ़ अपने वर्तमान को खराब करते है बल्कि अपने आने वाले दीनो को भी बर्बाद कर देते है. Amir Banne Ke Badiya Aasan Tarike
जो लोग ये सोचते है की उनके अच्छे दिन अब बीत चुके ओर वो अब कभी खुश नही रह सकते. यकींन ऐसे लोग कभी अमीर नही बन सकते. स्वनिर्मित व्यक्ति हमेशा अमीर बनते है क्यूकी वो खुद पर दूसरो से ज़्यादा भरोशा करते है. वो जानते है की वो ऐसा कर सकते है ओर वो ऐसा करके ही रहेंगे. ऐसे लोग हमेशा अपनी मंज़िल तक पहुचते है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा. अपने दोस्तों के साथ ऐसी जानकारिया जरूर शेयर करे जो लाइफ में कुछ करना चाहते है. ये पोस्ट को उन तक जरूर पहुंचाए और आपका सुजाव कमेन्ट में लिखे.
0 comments:
Post a Comment