मोबाइल इन्टरनेट डेटा सेव करने की बेस्ट 12 टिप्स
दोस्त हमारे इंडिया मे इंटरनेट प्लॅन्स बहुत ही महंगे है जिसकी वजह से हमे मंथली इंटरनेट पे बहुत ज़्यादा खर्च करना पड़ता है क्यूंकी इस जेनरेशन मे हम इंटरनेट के बहुत ही आदि हो गये है. टेक्नोलॉजी ने इतना विकास कर लिया है की अब कोई संदेश पहुचाने के लिए चलके जाने की ज़रूरत ही नही पड़ती. अब इस टेक्नालजी के दौर मे हर किसी के पास अपना पर्सनल स्मार्ट फोन है, जिससे इंसान सेकेंड्स मे कुछ भी कर सकता है. जब फोन स्टार्ट हुए थे उस वक़्त फोन मे सिर्फ़ कॉल और मेसेजस होते थे. वक़्त के साथ ज़रूरते बदली और इंटरनेट आ गया. अब इंसान बाते कम और सोशियल मीडीया पे ज़्यादा एक्टिव रहता है जिसके लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है और उसमे पैसे ज्यादा खर्च होते है. Mobile Me Internet Bachane Ki Best 12 Tips
स्मार्टफोन यूज़र को मोबाइल फोन मे इन्टरनेट डेटा पॅक जल्दी ख़त्म होने की प्राब्लम होती है. इसका सल्यूशन पाने के लिए मोबाइल यूज़र्स के टाइप के नुस्खे इस्तेमाल करते है लेकिन सभी सक्सेस नही होते ओर यूज़र की डेटा सेव प्रोब्लेम फिर भी बनी रहती है. बहुत से लोग इसके लिए कुछ एंड्रॉइड अप्स इस्तेमाल करने की सलाह देते है. But मैं आपको किसी डेटा सवे अप्लिकेशन सॉफ्टवेर के बारे मे नही 12 ऐसे तरीके बता रहा हू जिन्हे मैने खुद भी ट्राइ किया है ओर मुझे इन सभी से अच्छा रिज़ल्ट्स मिला है. तो चलिए जानते है उन 12 ट्रिक जीनसे हमारा इन्टरनेट कम उसे कैसे करे.
Android Me Internet Data Kaise Bachaye
1. Auto Sync ऑफ करें - Auto Sync Bandh Kare
एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर करने वाले स्मार्ट फोन मे आधी-कान्स फाइल्स का बॅकप बनता चला जाता है ताकि फोन के गुम या खराब होने की स्थिति मे ज़रूरी फाइल्स को दोबारा हासिल किया जा सके. ये फाइल्स gmail अकाउंट के ज़रिए गूगल ड्राइव पर सेव होती चली जाती है जो की इंटरनेट डेटा की खपत करता है. इन मे इन्स्टेंट massaging अप्लिकेशन पर आने वाले मेसेज, वीडियो, और ऑडियो फाइल्स भी शामिल होती हैं. यूज़र्स फोन के ऑटो sync मोड को ऑफ कर के फाइल्स को गूगले ड्राइव पर सेव होने से रोक सकता है. इसके लिए अपने फोन की सेट्टिंग मे जाएँ और वाहा मौजूद अकाउंट का ऑप्शन चुने. आप को गूगल अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करने पर उन जीमेलकी लिस्ट आ जाएगी जिन पर आप का बॅकप बन रहा है. उस अकाउंट पर क्लिक कर के sync ऑप्शन को ऑफ कर दें.
2. Auto-updates apps को डिसेबल करे
हमारे मोबाइल मे हम बहुत सारी एप्स यूज़ करते है. जब भी डेवेलपर्स एप्स को प्लॅसटोर पे अपडेट करते है तो हमारे फोन मे डाउनलोडेड एप्स ऑटोमॅटिकली अपडेट होनी शुरू हो जाती है जब भी हम इंटरनेट डेटा ऑन करते है और हमारा बहुत सारा इंटरनेट डेटा चबा जाती है. बाय डिफॉल्ट android फोन मे auto-update apps at anytime सेट होती है. इसको चेंज करने के लिए सिंप्ली अपने फोन मे प्ले स्टोर setting>auto-update apps पे टच करके Do not auto-update app या Auto-update apps over WI-FI only सिलेक्ट करे. इससे एप्स अपने आप अपडेट नही होगी और हमारा बहुत सारा इंटरनेट डेटा वेस्ट होने से बच जाएगा.
3. वोट्सएप्प ओटो डाउनलोड बंध करे
(Whatsapp Auto Download Bandh Kare) वोट्सएप्प मे ऑटो डाउनलोड मीडीया फीचर होता है. जिससे आपके मोबाइल मे फोटोस, इमेजस, वीडियोस फाइल ऑटोमॅटिकली डाउनलोड होती रहती है. आज के टाइम मे हर एक स्मार्ट फोन यूज़र वोट्सएप्प का इस्तेमाल करता है सो अगर आपके वोट्सएप्प एप मे ऑटो डाउनलोड मीडीया फीचर एक्टिव हा तो इस डीक्टिवेट करे. इसके लिए आप whatsapp >> settings >> data usage option पर जाए यहा आपको network usage, media auto-download का फीचर मिल जाएगा. आप यहा पर फोटोस, ऑडियो, वीडियोस, डॉक्युमेंट्स को अपनी जरूरत के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है. आप यहा पर when using mobile data, when conncted on WI FI and when roaming के अनुसार डेटा सेविंग फीचर इस्तेमाल कर सकते हो.
4. डेटा सेवर मोड अपनाए - Data Saver Mode Apnaye
इंटरनेट सरफिंग के लिए ज्यादा यूज़र्स गूगल के क्रोम ब्राउज़र या uc ब्राउज़र को पसंद करते हैं. इन दोनो ब्राउज़र्स मे डेटा कम खपत करने का विकल्प मौजूद है. बस यूज़र्स को सेट्टिंग्स मे जा कर सेविंग मोड को ऑन करने की ज़रूरत पड़ती है. क्रोम ब्राउज़र मे डेटा खपत कम करने के लिए फोन की सेट्टिंग खोलें. यहाँ आपको दाता सेवर का ऑप्शन मिलेगा. इसे चुन-ने पर एक नया बार खुलेगा जिसमे उपेर राइट साइड की तरफ दिए गये बटन पर tap करने पर 'data saver' मोड ऑन हो जाएगा. यूज़र्स इसी तरह uc ब्राउज़र की सेट्टिंग मे मौजूद 'text only mode' को ऑन करके इंटरनेट सरफिंग के दौरान डेटा की खपत को घटा सकते हैं.
5. ऑफलाइन गूगल मॅप का यूज़ करे
(Offline Google Map Ka Use Kare) Android फोन्स मे नेविगेशन के लिए एक बहेतरीन ऑप्शन है cache map जिससे आप google map को ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते है. ऑनलाइन गूगल मॅप यूज़ करने से बहुत ज्यादा डेटा सेव हो सकता है. मोबाइल डेटा को सेव करने के लिए ऑफलाइन गूगल मॅप बेटर ऑप्शन है. जब आप Wi-Fi से कनेक्ट होंगे तब इस माप को डाउनलोड कर सकते है क्यूकी यह डाउनलोड होने मे थोडा समय लगता है ओर डाउनलोड होने के बाद एप यूज़ करने के लिए तैयार हो जाता है. आप को बस उस एरिया को ज़ूम करना है जहा आप ट्रेवल करना चाहते है ओर सर्च बार मे “ok maps” टाइप करके ओक कर देना है.
6. फ़ेसबुक और ट्विटर में ऑटो प्ले बंध करे
(Facebook or Twitter me Auto Play Bandh Kare) अगर आपके मोबाइल मे कोई भी सोशियल मीडीया वेबसाइट का एप इनस्टॉल है तो उसकी सेट्टिंग मे जा कर ऑटो प्ले को बंद करे. आपने देखा होगा की जब हम मोबाइल मे फ़ेसबुक, ट्विटर और दूसरी सोशियल साइट का ओपन करते है तो उसमे वीडियोस ऑटोमॅटिकली प्ले हो जाते है और इससे आपका डेटा यूज़ होता है. तो आप एप की सेट्टिंग मे जा कर इसे डिसेबल कर सकते हो.
7. Restrict background data यूज़ करे
जब हम फोन यूज़ नही करते है तब भी अपने फोन मे बहुत सारे हिडन प्रोसेस जैसे android सिस्टम, ईमेल synchronization, whether updates, न्यूज़ विड्जेट्स सभी अपने आप चलते रहते है जिससे हमारे फोन मे इंटरनेट डेटा यूज़ होता है पर हमे पता तक नही चलता. इसको स्टॉप करने के लिए Settings>> Data usage पे tap करे और राईट साइड उपर कॉर्नर मे थ्री डॉट्स पे tap करके Restrict app back ground data पे tap करे. अब आपके फोन मे बॅकग्राउंड डेटा यूज़ स्टॉप हो गये है.
8. वीडियो क्वालिटी को घटायें - Video Quality Kam Kare
youtube, netflix और गूगल प्ले म्यूज़िक्स जैसे अप इंटरनेट डेटा की अहमियत समझते हैं. इस लिए इन पर वीडियो की क्वालिटी चुन-ने का ऑप्शन दिया गया है. HD वीडियो ज़यादा नेट खाते है और नॉर्मल वीडियो पर समान्य और लो quality की वीडियो चलाने पर यह काफ़ी कम हो जाती है. यूट्यूब पर अपनी मनचाही वीडियो क्वालिटी चुन-ने के लिए उसकी सेट्टिंग्स मे जाएँ. यहाँ आप को जनरल का ऑप्शन मिलेगा. उसे चुन-ने पर स्क्रीन पर लिमिट data uses का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा. इसे ओन कर दें. अब आप के फोन मे यूट्यूब के HD वीडियो तभी प्ले होंगे जब वह wi fi नेटवर्क से कनेक्ट हॉंगा.
9. ओपेरा ब्राउज़र ओर ओपेरा मॅक्स यूज करे
सिंपल है आप इंटरनेट यूज़ करते हो तो किसी ना किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल तो करते ही हो ओर जनरली इंटरनेट यूज़र गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करते है. लेकीन मैं आपको सजेस्ट करूँगा की आप ओपेरा ब्राउज़र या ओपेरा मॅक्स एप्स का इस्तेमाल करे. इनमे डेटा सेविंग का फीचर होता है जिसे इनेबल कर आप मोबाइल डेटा ख़त्म होने से बचा सकते हो. (Opera Browser Use Kare)
10. Active Data Compression Feature यूज करे
बहुत से ब्राउज़र ओर अप्स मे डेटा कंप्रेशन फीचर होता है. इनमे आप इमेज और वीडियो कंप्रेशन कम करके भी डेटा सेव कर सकते है. एक्सामप्ल के लिए UC ब्राउज़र मे डेटा कंप्रेशन का फीचर होता है. इसे मैं चेक कर चूका हू. आप UC ब्राउज़र की सेट्टिंग मे जा कर इमेज क्वालिटी सेट कर सकते है. आपको इसमे 3 ऑप्शन मिलेंगे लो, मीडियम और हाइ आप मीडियम या लो ऑप्शन एनेबल करके 50% डेटा सेव कर सकते है.
11. ऑफलाइन विडियो डाउनलोड करे
(Download offline video Use Kare) अगर आप बहुत ज़्यादा यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो उन वीडियोस को डाउनलोड करके ऑफलाइन देखे जिससे आपको सेम वीडियो बार-बार यूट्यूब पे नही देखना पड़ेगा और इंटरनेट डेटा वेस्टेज कम होगा. Official youtube एप्स मे ऑफलाइन वीडियो सेव करने का ऑप्शन है जिससे आप वीडियो डाउनलोड करके देख सकते है. इसके लिए अपने android फोन मे यूट्यूब एप्स मे वीडियो के नीचे डाउनलोड पे tap करे, आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. बहुत सारे अप्स और वेबसाइट जैसे Tubemate, savefrom.net से भी ऑफलाइन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
12. फोन की Cache Memory को क्लियर ना करे
बहुत सारे यूज़र अपने फोन की मेमरी ढ़ाने के लिए cache memory को क्लियर कर देते है.आपका स्टोरेज तो बढ़ जाता है लेकिन जब आप नेट यूज़ करते है तो जो पेज ओर डेटा सेव रहते है वो फिर से डाउनलोड होने लगते है. जिससे आपका अधिक डेटा ख़तम होता है.इसलिए ध्यान रखे की Cache memory को क्लियर ना करे.
दोस्तों इन “मोबाइल इंटरनेट डेटा सेविंग टिप्स” को ध्यान मे रखे ओर फ़र्क कुछ दीनो मे देखिए. आप यकीन नही कर पाएँगे की आपके मोबाइल मे डेटा खपत इतना कम हो सकता है. इस तरह से आप अपने फोन के डेटा को एक्सट्रा खर्च होने से रोक सकते हैं और अपना डेटा सही इस्तेमाल कर सकते है. ये आर्टिकल कैसा लगा आप हमे कॉमेंट कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सोशियल साइट्स पर शेर ज़रूर करें.
0 comments:
Post a Comment