लाइफ में सक्सेस होने के 15 तरीके
दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक वो जो सफल होते है इनकी संख्या काफ़ी कम है और दूसरे जो सफल नही है और इनकी संख्या बहुत ही ज़्यादा है. इससे साफ पता चलता है के जो लोग सफल है वो लोग हमसे कुछ अलग काम करते है और इसीलिए वो हमसे अधिक सफल है और हम शायद वो काम नही करते जो सफल लोग करते है, इसलिए कहते है के बिज़्नेस में या लाइफ में सफल होने के लिए वो बात जान ना ज़रूरी है जो और लोग नही जानते, सफल लोग अपने बिहेवियर, अपने हाव भाव अपने बिज़्नेस और फ़ैसले लेने में हमसे ज़्यादा कॉन्फिडेंट होते है, इसके लिए कुछ बुनियादे चीज़ें जान ना बेहद ज़रूरी है के सफल लोग ऐसा क्या करते है के वो हमसे ज़्यादा बेहतर है. (Life Me Success Hone Ke Tarike)
ज़िंदगी मे हर कोई बस आगे बढ़ना चाहता है, हर कोई इस ज़िंदगी को एक रेस समझता है और बस जीतना चाहता है. फिर चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े या कोई भी कीमत चुकानी पड़े. जीतने का जुनून हमारे सिर पर इस कदर चढ़ा होता है की दौड़ते-दौड़ते ये भी याद नही रहता की हम दौड़ क्यू रहे थे – कोनसी रेस मे हिस्सा ले रहे थे हम. कई बार इसके रिज़ल्ट्स हमारा ही नुकसान करते है क्यूंकी बेवजह की बात के लिए हम अपना बहुत सारा टाइम और पैसा गवा चुके होते है और फिर हम ज़िंदगी से हार मान लेते है. दोस्तों अगर आपको सचमुच बड़ा बनना है तो आपको सबसे पहले इस भर्म से बाहर आना होगा ओर मेहनत करनी पड़ेगी. में आपको यहा पर कुछ इंपॉर्टेंट 15 बाते बता रहा हू जिन्हे फॉलो करोगे तो आपको हमेशा जिंदगी के हर कठिन मोड़ पर इन बातो को याद करके हेल्प मिलेगी और इससे सफल भी होगे.
Life Me Success Hona Hai To Ye 15 Baat Yaad Rakhe
1. लक्ष्य - Lakshya
सभी सक्सेसफुल लोग का लक्ष्य पूरी तरह से केन्द्रित होता है. वे भलीभांति जानते है की वे क्या चाहते है और उसे हासिल करने के लिए life के हर दिन अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करते है. लक्ष्य को तय करने की क्षमता ही सफलता की मुख्य योग्यता है. कल्पना करें की आप अपने लिए जो भी लक्ष्य चुनते है, आपमें उसे पाने की जन्मजात योग्यता है. आप सचमुच क्या बनना, पाना और प्राप्त करना चाहते है.
2. सक्सेस के साथ एन्जॉय - Success Ke Sath Enjoy
दोस्तों, सबके पास लाइफ मे कुछ ऐम होता है जिसको पूरा करने के लिए इंसान पूरी मेहनत करते है. बट इन सब के चलते हम लाइफ मे एंजॉय करना भूल जाते है. दोस्तों हार्ड वर्क करना ग़लत नही है, बल्कि आज के टाइम मे हार्ड वर्क करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन साथ ही साथ एंजॉय को लाइफ से आउट करना ग़लत है. सो, अपनी लाइफ को सक्सेस बनाने के साथ साथ एंजॉयफूल भी बनाए. दोस्तों यहीं मान लीजिए की लाइफ मे सक्सेस पाने के लिए मोज मस्ती का भी होना ज़रूरी है. एंजॉय करने के लिए आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ आउटिंग कर सकते है.
3. सही समय पर ही शुरुआत करे - Sahi Time Par Kaam Kare
सफल लोग अपने दिन की शुरुआत में ही अपने सारे दिन की प्लॅनिंग बना लेते है के आज उन्हे क्या क्या करना है और कहा कहा जाके किस से मिलना है, इस से वो अपना उस दिन का टाइम टेबल सेट कर लेते है जबकि असफल लोग दिनभर यही सोचते रहते है की अब क्या करना है और आगे क्या करना है, बस इसी तरह यह अपना सारा दिन बेकार कर लेते है, इसलिए अब आप खुद सोच लो आपने किस तरफ जाना है, सफल लोगो की तरफ या असफल लोगो की तरफ.
4. कॉन्फिडेन्स ज़रूरी है - Confidence Bhi Jaruri Hai
बिना कॉन्फिडेन्स के मंज़िल को हासिल करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है. अगर आप खुद पर यकीन नही कर सकते की आप ही जीतोगे, तो फिर आप अपनी किस्मत को कैसे यकीन दिलाओगे. अगर लाइफ मे जीत के उस मुकाम को हासिल करना है तो कभी भी अपने पर डाउट ना करे. अपने पर ट्रस्ट रखो की आपको कोई भी अपनी जीत को हासिल करने से नही रोक सकता. अगर आप अपने पर भरोसा कर सके तो इसका मतलब होगा की आपने अपनी मंज़िल हासिल करने के लिए खुद को उसके काबिल बना लिया है.
ये पढ़े: Confidence Kaise Badhaye
5. कभी हार मत मानो - Har Mat Mano
दोस्तों कहते है की जब एक रास्ता बंद हों जाता है तो भगवान ज्यादा कई और रास्ते खोल देता हैं. इसलिए हमे किसी काम में असफलता मिलने पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि ये पता करना चाहिए की इस काम को करने का दूसरा तरीका क्या हैं. (Life Me Kamyab Hone Ke Asan Tarike)
6. मेहनत एवम एकाग्रता - Ekakgrata Rakhe
कामयाबी मेहनत से मिलती है, हारने वाले लोग सोचते है की जिन्दगी ने उनके साथ नाइन्शाफी की है. वे केवल अपने रुकावटों के बारे में सोचते है. इस धरती पर बिना मेहनत के किसी को कुछ भी प्राप्त नहीं हो सका है. मेहनत सफल व्यक्तियों का बहुत बड़ा गुण है. मन का एक विषय में केन्द्रित होने को ही "एकाग्रता" कहते है. आप भी अपने मन की एकाग्रता का उपयोग करके सफलता प्राप्त कर सकते है.
ये पढ़े: Man Ki Ekagrata Kaise Badhaye
7. टाइम से आगे रहना सीखे - Time Se Aage Rahe
जो ज़िंदगी मे हर पल जीतना चाहते है वो टाइम से हमेशा आगे रहते है, अपने फ्यूचर प्लॅन्स पहले से ही रेडी रखे. आपको कैसे क्या करना है, जब पहले से पता होगा तो आपको कभी भी अपना ऐम हासिल करने मे कोई प्राब्लम नही आएगी. टाइम किसी के लिए नही रुकता, इसलिए टाइम का सही इस्तेमाल करने वाला अपनी लाइफ मे जीत ज़रूर हासिल करता है.
8. भावनाओ पर कंट्रोल रखे -Bhavanao Par Dhyan Rakhe
सफल लोग दूसरे लोगो को जज करने की जगह अपने काम की और ध्यान देते है और अन्य लोगो की सफलताओ से प्रेरणा लेकर आगे बढते है. सफल लोग किसी दूसरे की कमियाबी निकलने की बजाए खुद को इंप्रूव करते है और सफलता की और बढ़ते जाते.
9. कल पर भरोशा मत करो -Kal Pe Bharosa Na Rakhe
किसी काम को कल पर न छोड़े, हर काम को अपना आखरी काम मान कर अच्छे से करना चाहियें. कल के भरोशे काम छोड़ने वालो को दुनिया में आलसी और असफल कहा जाता हैं.
10. आपको अकेला ना समजे - Akela Na Samje
अगर कभी आप किसी काम में अकेले पड़ जाओ तो घबराये नहीं. आप अकेले नहीं हों जो मंजिल पर न पहुचोगे. दुनिया के बहुत कामयाब लोगो ने अकेले ही सफ़र तय किया हैं. [Success Hone Ke Supper Tarike]
11. अपने आपको समजना - Apne Apko Samje
Snapdeal के को-फाउंडर कुणाल बहाल कहते है की अपनी लाइफ की क्रियेशन करने वाले आप खुद ही है इसलिए खुद से ही ये सवाल करे की आप करना क्या चाहते है ओर किस बात मे या किस फील्ड मे आप बेस्ट है उसी के अकॉरडिंग अपनी ताकत उस काम मे लगा दे जिसे करते हुए आप फुल एंजॉय और हॅपी फील करते है ओर अगर आप खुद के बारे मे जान लेते है तो सक्सेस होने मे देर नही लग सकती पर सब्र हम सबको ही करना पड़ता है इसलिए सबसे पहले सक्सेस होने के लिए आप खुद को पहचाने और अपने काम मे लग जाए. आपकी खूबिया ओर कमीयो को आपसे बेहतर ओर कोई नही जान सकता इसलिए हमारा खुद को पहचानना काफ़ी ज़रूरी है.
12. साहसिक बनो - Sahsik Bane
सक्सेस पाना ईज़ी नही होता है. अगर लाइफ मे आपको चेलेंजिस मिलते है, तो उदास मत होइए बल्कि खुश हो जयो क्यूकी चॅलेंजस उनकी लाइफ मे आते है जो उनसे निपात सकते है, तो उनसे फाइट करना सीखे. अपने पॅशन पाने के लिए काफ़ी बार आप फैल भी हो सकते है. लेकिन हमेशा फैल बनके भी नही रहना चाहिए क्यूकी हर हार के बाद कभी ना कभी जीत तो मिल ही जाती है बस हमे कोशिश करते रहना चाहिए. हम आपको एक स्टोरी बताना चाहते है थॉमस एडिसन की, जिसने बल्ब की खोज की थी. वो 999 बार फैल हुए थे लेकिन उन्होने हार नही मानी, उन्होने फिर कहा आज मेरे पास 999 तरीके है जिससे बल्ब नही बन सकता. और फिर वो 1000 मी बार सफल हुए. अगर वो पहले ही हार मान लेते तो आज हम बल्ब की रौशनी नही ले पाते. अगर आप कुछ करना चाहते हो तो पॅशन और ड्रीम को पूरा करने की फीलिंग आपके अंदर होनी चाहिए फिर चाहे जितनी मर्ज़ी बार नाकामियाबी मिले क्यूकी हर रात के बाद सवेरा होता ही है.
13. किसी की नकल ना करे - Kisi ki Copy Na Kare
बेशक सफल व्यक्ति औरो से प्रेरणा लेते है, पर वो उनके द्वारा किए हुए कामो को थोड़ा और अलग तरीके से करते है और कभी भी उनके जैसा बन ने कोशिश नही करते. वो तो उनसे भी और बेहतर बन ने की कोशिश में लगे रहते है और हमेशा कुछ ना कुछ रचनात्मक करने में लगे रहते है.
14. कोई काम जल्दिबाज़ी मे मत करो - Kaam me Jaldbaji Na Kare
दोस्तों किसी काम में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर ऐसा करोगे तो आपको उसके बारे में कुछ भी समझ नहीं आएगा और आपको उसमे असफलता ही मिलेगी. इसलिए हर काम को काम समझ कर करे और उसकी बारीकी तक पहुचे जिससे भविष्य में आपको उसमे परेशानी न हों. ...Life Me Success Hone Ke Badiya 15 Tarike...
15. पहले से तैयार रहो - Taiyar Rahe
हमेशा अपने आपको न्यू टाइम मे आने वाली परेशानियो के लिए अप तो डेट रखो. जिससे आपको आगे होने वाली कठिनाइयो से डर ना लगे ओर आप उनका डॅट कर मिक़ाब्ला कर सको ओर अपनी मंज़िल तक आराम से पहुच सको.
दोस्तों यह कुछ ऐसी मोटिवेशनल, inspirational या प्रेरणादायक बातें है जो बहुत ही कम पढने को मिलती है या कोई बहुत कम ही किसी से शेर करता है. उमीद है इन्हे पढकर आप खुद को बदलने में जुड़ जाएँगे और पहले से अधिक ताक़तवर, मजबूत और कामयाब होकर निकलोगे. सो दोस्तों enjoyment ओर सक्सेस्फुल लाइफ मे दोनो का होना इंपॉर्टेंट है. क्यूकी दोनो से ही हॅपीनेस बननी रहती है. अगर आप अपना कुछ एक्सपीरियेन्स शेर करना चाहते हो तो कॉमेंट बॉक्स मे ज़रूर लिखे दे.
0 comments:
Post a Comment