Sunday 25 December 2016

Working Trick: Jio 4G SIM 3G Mobile Me Kaise Chalaye

दोस्तो Reliance jio 4g कुछ ही दीनो मे बहुत ही पॉपुलर हो गयी है. रिलाइयन्स जिओ सिम 15th august को लॉंच क्या गया है ओर आजतक इस सिम का चाहत इतना है की रिलाइयन्स स्टोर पर इस सिम को पाने के लिए पब्लिक को लाइन देना पड़ रहा है, जहा देखो jio, jio, jio है. अब तो jio sim को आप किसी भी 4G set मे यूज़ कर सकते है. जिओ के पॉपुलर होने की वजह है jio ka welcome offer इसी की वजह से आज कल सबी jio sim ले रहे है.

इंडिया मे ज़्यादा लोग 3g Smartphone use करते है. reliance jio 4g के लिए नया smartphone खरीदना भी मुश्किल हो सकता है. तब हम 3g Mobile Me Jio 4g Chalane Ke Tarike सोचते है. क्या रिलाइयन्स जिओ 4g को 3g फोन मे यूज़ किया जा सकता है ? jio 4g internet को 3g फोन मे चलाने की कोई tricks है ? जवाब है ‘ YES ” . HindiGenius आपको इस आर्टिकल मे jio 4g 3g phone me chalane ke tarike बता रहा है. पॉइंट वाली बात ये है की बहुत से लोग मुझसे ये पूच रहे है की वो Jio 4G sim 3G phone me kaise use kar sakte है. इनफॅक्ट मेरे ब्लॉग पर एक मेरे फेवोवरिट रेग्युलर विज़िटर है जिनका कहना ये है की इंडिया मे अभी ज्यादा लोगो के पास 4G phone नहीं बल्कि 3G फोन है. अब ऐसे उन्होने के कहा की आप कुछ ऐसे ट्रिक हम सब 3G यूज़र के लिए शेर करे जिससे की हम सब Jio SIM 3G mobile phones me chala सके ओर यूज़ कर सके. अब में आपका ज़्यादा टाइम वेस्ट ना करके सीधा अपनी पोस्ट मे आता हू. दोस्तो आज का हमारा टॉपिक है की Jio ki sim ko 3G mobile me kaise chalaye. अगर आपके पास 4G मोबाइल नही है तो आप बड़ी आसानी से 3G मोबाइल मे ही jio sim यूज़ कर सकते है.
working trick relience jio 4g 2017

Jio 4G SIM 3G Mobile Me Chalane Ke Requirements

रिलाइयन्स जिओ 4G sim 3G Mphone me chalane ki trick बहुत सिंपल है. इसके लिए आपका Smartphone Qualcomm Processor या Mediatek Processor वाला होना चाहिए अगर इनमे से कोई भी एक है और Android 4.4.4 Kitkat  या इससे उपर के upgrade version है, तो आप जिओ 4G 3G mobile phone मे यूज़ कर सकते है.

•  Android Mobile Ke Secret Codes 2017

Mobile Processor Details Kaise Check Kare

1. सबसे पहले CPU Z app को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कीजिए.
2. apps इनस्टॉल होने के बाद app को ओपन कीजिए
3. apps ओपन होने के बाद – मोबाइल फोन का सारा डीटेल्स शो होगा
4. अगर आप का smartphone का प्रोसेसर Mediatek है तो आप को लोगो कुछ ऐसा दिखेगा. अगर Meditek Processor नहीं है Qualcomm का लोगो दिखेगा.

Trick 1 :Jio 4G SIM 3G Smartphone Me Kaise Chalaye 100% Working 2017

1. सबसे पहले अपने 3G मोबाइल फोन मे MTK Engineering Mode app इनस्टॉल कीजिए.

2. MTK app इनस्टॉल होने के बाद एप्स को ओपन कीजिए.

3. अप ओपन होने के बाद MTK Setting पर क्लिक करे और Preferred Network ऑप्शन मे जाए.

4. अब आप ऑप्शन मे से 4G LTE/WCDMA/GSM को सिलेक्ट कीजिए और सेव कर के क्लोज़ करे दीजिए.

5. उपर के सारे स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद फोन को ऑफ कर दीजिए.

6. अब activated Jio SIM को फोन के पहले सिम स्लॉट मे insert करे. और दूसरे सिम स्लॉट को खाली रखे.

7. फोन को ON करे. done Jio network शो हो रहा है.

अब आप के 3G smartphone me Jio 4G ka network आ रहा है. But आप 4G पर नहीं बल्कि 3G नेटवर्क पर इंटरनेट access कर पाएँगे. जो की  ये भी बेटर है 31st March तक फ्री इंटरनेट.

Relience Jio 4G Sim 3G Phone Mobile Me Kaise Chalaye [Qualcomm Processor Phone Only]

1. डाउनलोड Shortcut Master (Lite) App from Playstore और इनस्टॉल करे.

2. App को ओपन करे और मैन मेनू ओपन करे (मेनू sign पर क्लिक करे)


3. मैं मेनू मे जाने के बाद Search पर क्लिक कीजिए. 


4. अब उपर के ऑप्शन मे System app सिलेक्ट करे. नीचे दिए गये सर्च बॉक्स मे Engineering Mode टाइप कर सर्च बटन को दबाए.

5. अब Engineering Mode मे Simcard_test_Activity ऑप्शन को ओपन कीजिए. ओपन करने के बाद नेटवर्क मोड मे LTE/GSM auto mode सिलेक्ट कीजिए. अगर ऐसा कोई ऑप्शन शो नहीं हो रहा तो फोन का dial pad ओपन करे और *#2263# ओर *#*#4636#*#* dial करे. Dial करने के बाद फोन इन्फर्मेशन मे जाए और नेटवर्क मोड को फाइंड करे. नेटवर्क मोड मे LTE/WDDMA/GSM auto mode सिलेक्ट कीजिए और सेव कर दीजिए.

6. अब फोन ऑफ करे और सिम स्लॉट 1 मे Jio ki SIM इनसर्ट करे. फोन को ON करे और थोड़ी देर वेट करे Jio Network शो होने लग जाएगा.

Trick 2: Reliance Jio Sim ko 3G Phone Me Kaise Use Kare 

1. सबसे पहले आप Interface App डाउनलोड करके इनस्टॉल कीजिये.

2. फिर 2G Network Mode को ओपन कीजिये और 4G LTE सिलेक्ट कीजिये.

3. फिर, 3G/4G mode ओपन करे और 4G LTE Mode सिलेक्ट कीजिये.

4. Look the “Delay Second to make network change” और 17Sec करके सेव करे.


5. फाइनली, apply पे क्लिक करे.

अब कुछ टाइम बाद फोन को रीस्टार्ट करे और जिओ सिम इनसर्ट करे फिर स्विच ऑन करे, नेटवर्क आने मे कुछ टाइम लग सकता है सो कुछ टाइम वेट करे, कुछ ही टाइम मे नेटवर्क आयेगा फिर इंटरनेट यूज़ करना स्टार्ट करे.


उम्मीद है दोस्तो Jio 4G SIM 3G Mobile Me Kaise Chalaye 100% Working आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा , अगर आपको Jio 4g से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना है तो वो आप हमे कोमेंट कर पूछ सकते है आपकी हेल्प करने मे हमे ख़ुसी होगी और हाँ पोस्ट पसंद आए तो इसे सोशियल मीडीया और अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेर करे.

5 comments:

  1. Plz Bro aap apna site oe Theam ka Name btaye hmko bhut aacha lagta hi

    ReplyDelete
    Replies
    1. are bipinbhai ye maine khud hi apne hisab se banaya hai agar aapko aisi simple theme chahiye to bolo me aapko suggest kar sakta hu

      Delete
  2. Ha Bro hmko chahiye aaisa Theam plz hmko suggest kijiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. ok thanks me ek speacial post banata hu aapke liye simple blogger template ke liye me aapko link bhej dunga.

      Delete
    2. bipin kumar maine aapki post bana li hai aap ye post padhe: Blogger Ke Top 10 Simple and SEO Ready Template 2017

      Delete