Thursday, 5 January 2017

Adsense Ki Earning Badhane Ke 15 Killer Tips 2017

How to Increase AdSense Earnings 2017 in Hindi

जीतने भी लोग Blogging कर रहे हैं वह Paise Kamane Ke Liye Adsense Ka Use ज़रूर करते है. ऐसा तो पॉसिबल है की वह adsesne के साथ साथ और भी अलग तरीक़ो से Paise Kamate हो. जैसे अफिलीयेट मार्केटिंग या प्रॉडक्ट सेलिंग. adsense blog earning का सबसे अच्छा सोर्स है. इसी लिए सारे blogger earning के लिए गूगल एडसेंस यूज़ करते हैं. लेकिन इंडिया मे Adsense CPC वेरी लो होती है. जिसकी वजह से इंडियन blogger adsense से अच्छी इनकम नही कर पाते है. मगर adsense CPC Increase कर के हम adsense से अधिक Paise Kama सकते है. इस पोस्ट मे आपको इसी के बारे मे बताने जा रहा हू की कैसे हम adsense की CPC बढ़ा कर अधिक पैसे कमा सकते है.

Adsense Se Paise Kamana इतना आसान नही है जितना की हर एक Blogger समझता है, Adsense एक बहुत ही स्ट्रिक्क सर्विस है जो छोटी सी ग़लती होने पर आपको ब्लॉक कर सकता है, Adsense Earning Increase के लिए मेने इंटरनेट पर कई आर्टिकल पढ़े तो मेने उनमे से कुछ पॉइंट निकाले है जो एक्चुअली बहुत इंपॉर्टेंट है, Adsense ki Earning Increase करने के लिए. आपने इंटरनेट पर कई सारे पोस्ट पढ़े होंगे जो आपको Adsense की Earning Increase करने मे मददगार होंगे, आज मे इस पोस्ट मे आपको Adsense Ki Earning Badhane Ke Tips 2017बताने वाला हूँ, जो एक New Blogger के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है. दोस्तों CPC का मतलब click through rate मतलब कितने क्लिक के किस हिसाब से earning हुई होगी.

Ex :-
Total earning
————————   =  CPC
Total click

$10
—————   =  $0.10
100

मतलब $0.10 CPC के हिसाब से 100 क्लिक से होने वाली earning होगी $10. अब अगर $0.10 की जगह CPC $0.50 होती तो 100 क्लिक से होने वाली अर्निंग होगी $50.

•  Adsense Account Approved Karane ke Top 15 Tarike

अब सवाल ये हे की Adsense CPC Kaise Increase Kare बढ़िया अर्निंग के लिए. इसके लिए अब में आपको यहा  बेस्ट तरीके बताने जा रहा जिनको फॉलो करके आप Adsense CPC 91% तक बढ़ा सकते हैं. सो फ्रेंड्स इन सब चीज़ो को छोड़ते हुए अब हम अपने आर्टिकल मे आते है ओर आपको Google Adsense Earning Increase करने के कुछ सिंपल ओर एडवांस तरीके बताने जा रहे है.

adsense revenue increase karne ki tips

Adsense Ki CPC Kaise Badhaye Top 20 Excellent Tips 2017

1. Site Performance

Blog Ki Performance बेस्ट होगी तभी , हमारे ब्लॉग पे विज़िटर आएँगे. इसीलिए हमेशा ब्लॉग की performance पे focuse बनाये रखे. परफॉरमेंस के लिए google webmaster tools मे crawler errors को फिक्स करे, ब्लॉग की पेज स्पीड चेक करे ओर उसको Blog Improve करे. मोबाइल से भी 40% ट्रॅफिक आता है इसीलिए Blog/Website Ko Mobile Friendly बनाए.

2. Focus On Quality Traffic

अगर आपके ब्लॉग या Website Par Organic Traffic यानी सर्च से विज़िटर्स आ रहे तो आपके ब्लॉग की स्टैंडिंग अच्छी है. आपको Google Analytics से यह चेक करते रहना चाहिए की कॉन सा विज़िटर्स कॉन सा Keyword Search करके आ रहा है. और अगर उस कीवर्ड का कोई पोस्ट आपके ब्लॉग पर नही है तो वह एक Quality Traffic नही माना जाएगा. इसके लिए आपको उस Search Keyword से रिलेटेड एक पोस्ट लिखना चाहिए. Quality Traffic से आपके ब्लॉग पर हाइ CTR वाले Ads शो होते हैं. विज़िटर्स के ad पर क्लिक करने के चांस हाइ होते हैं. और आपकी Adsense CPC Increase 2017 भी ज़्यादा होती है.

•  Website or Blog Par Traffic Kaise Badhaye

3. Size/Location

दोस्तों यह एक मोस्ट Common फॅक्टर है जिसपर आपकी Adsense income डिपेंड करती है. फ्रेंड्स Adsense earning badhane ke लिए आपको अपने content के अराउंड  Adsense Ads लगाने चाहिए.  Adsense ads को content के अराउंड लगाने के साथ ही साथ आपको adsense ads को अपनी Site Design के अकॉरडिंग प्लेस करना चाहिए. वही बहुत से bloggers लिंक ads को इग्नोर कर देते है. एक्चुअली link ads banner ads, से different होते है, ओर यदि इन्हे सही से optimize किया जाए मतलब सही जगह पर लगाया जाए. तब आपके मेन ads की CTR कम नही होगी. सो फ्रेंड्स इसलिए मे आपको सलाह देता हू की आपको लिंक ads को अपने Header Navbar ओर पोस्ट content मे ज़रूर लगाना चाहिए.

यदि आप अपनी Adsense Earning Increase करने के लिए एक Website/Blog Design कर रहे है तब आपको अपने Adsense की मौजूदा स्थिति को ध्यान मे रखते हुए अपनी Website Design करनी चाहिए. यह इसलिए क्योंकि इस तरीके से आप ईज़िली अपनी वेबसाइट के लिए Adsense-optimized थीम क्रियेट कर पाएँगे. यहा कुछ Adsense sized दिए गये है. जो की आपकी Adsense earning Increase करने के लिए बेस्ट है.

• 336*280
• 300*250
• 728*90
• 160*600

4. Use Best Theme/Template

अब इंपॉर्टेंट बात ये है की आप अपने वेबसाइट थीम को सिलेक्ट करते समय केयरफुल हो.थीम मे कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट होना चाहिए,जिससे विज़िटर को आपकी साइट पसंद आए.आज के समय मे smartphone से सबसे अधिक विज़िटर आते हैं, इसलिए आपका थीम रेस्पॉन्सिव mobile friendly होना चाहिए.

•  Blogger Ke Top 10 Simple and SEO Ready Template 2017

5. Post Title, Content or Keywords

ज़्यादा Income or Traffic पाने के लिए एक पोस्ट मे कम से कम 1000 वर्ड होने चाहिए. Adsense पोस्ट content यानी पोस्ट मे दी गयी जानकारी मे उसे किए गये कीवर्ड के हिसाब से ads दिखता है. ऐसे आपकी पोस्ट मे जीतने हाइ quality keywords होंगे adsense उतने ही High CPC Ads दिखा सकेगा. High paying ads शो होने से आपकी CPC Increase होगी और इससे आपका adsense earning बढेगा.

6. Duplicate Post Karne Se Bache

अगर आपके किसी एक आर्टिकल पर 500 pageviews daily आ रहे हैं. और वो आपके Blog Ke Popular Post मे सबसे टॉप पर है. फिर आप ये सोचते हैं की इससे रिलेटेड एक और पोस्ट लिख दे थोड़ा सा घुमा फिरा के. तो आपका ये सोचना ग़लत है. क्यूकी Google इतना बेवकूफ़ नही है जो आप उसको आसानी से चीट कर लेंगे. इससे आपके Blog Standing Standing खराब होगी और आपका CPC भी लो हो जाएगा. फिर आपका Adsense Se Paisa Kamane Ka सपना टूट जाएगा.

7. Use Seo Keywords

Adsense Income Badhane Ke Liye Seo keywords का यूज़ मोस्ट इंपॉर्टेंट है. जब भी आप कोई आर्टिकल लिखे , तब उसके टाइटल और पोस्ट मे SEO Keyword Use ज़रूर करे . ऐसी बहुत साइट है जहाँ से हम High CPC Keyword सर्च कर सकते है और adsense earning increase कर सकते है. Successful Blogger हमेशा High CPC Keyword सर्च करते है इसीलिए उनके ब्लॉग पे ज्यादा विज़िटर आते है. आपको अगर Blog Traffic और Adsense Income Increase करनी है तो आर्टिकल लिखने से पहले SEO keywords सर्च करे.

•  Keyword Kya Hai Or Post Ke Liye Achhe Keywords Kaise Select Kare
•  On-Page SEO: 12 Important SEO Tips In Hindi 2017

8. Posts Ke Bich Adsense Ads Lagaye

यदि आप अपनी Adsense Earning Increase करना चाहते है, तब आपको अपने Adsense ads को कन्फिगर करना चाहिए. आप adsense ads को ईज़िली configure कर सकते है. ओर Adsense Ads को कन्फिगर करके इसे अपने Posts ओर Page content के कलर ओर बॅकग्राउंड से मिलता जुलता हुआ बना सकते है. और 468×60 image ads ओर text link ads को अपनी पोस्ट मे एड कर सकते है. लेकिन ऐसा करते समय अपने रीडर्स को एक अच्छा यूज़र एक्सपीरियेन्स देना ना भूले. इसके साथ ही Adsense policies को फॉलो करे.

9. Ads Colours Modify Kare

किसी भी banner ads को अट्रॅक्टिव बनाने के लिए कलर comination सही होना चाहिये उसमे टेक्स्ट कलर बॅकग्राउंड्स कलर सभी पे ध्यान देना ज़रूरी है.इसलिए AdSense ads को बनाते मय उसके टेक्स्ट ,लिंक्स,बॅकग्राउंड कलर को अपने थीम कलर के हिसाब से सिलेक्ट करें. कलर कॉम्बिनेशन सही ना होने से ads effective नही होते.

10. Target Keyword And Country

अगर आप हिन्दी blogger हे तो पोस्ट मे ऐसे keyword यूज़ करो जिससे हमे रिच कंट्री ( USA ,US , Canada) से Traffic मिले जिससे हमारी 1 क्लिक की CPC $1  होती हैं. क्यू की hindi blog पर ज़यादा एशियन कंट्री ( इंडिया , पाकिस्तान ,नेपाल ) के traffic आता है जिसकी वजह से हमे Rates कम मिलती हैं. रिच कंट्री से ट्रॅफिक पाने के लिए आप गूगल AdWords या semrush जैसे best keywords tools यूज़ करके अपने ब्लॉग के लिए target keyword खोज सकते हे.

•  Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Excellent Tarike 2017
•  Blogging Me Success Hone Ki Top 10 Tips

11. Show Ads First In Post

मुझे आज blogging मे जितना टाइम हुआ है. उसमे मेरी सबसे ज़्यादा Income पोस्ट मे सबसे पहले एड किए गये एड्स से हुई है. मैने इसके बारे मे success adsense user से पूछा भी है. इसकी वजह ये होती है ये पोस्ट लोडिंग मे सबसे पहले शो होता है. ओर post load होने तक visitors की इसी पर नज़र होती है. ऐसे में उन्हे ads पसंद आता है तो वो पोस्ट की जगह ads visit करते है. 

फास्ट लोडिंग ओर अच्छे क्लिक मिलने की वजह आपको ज़्यादा click मिलते है. लेकिन बात CPC की हो तो हर वेबसाइट ओनर ओर blogger post ke first paragraph मे ज़्यादा से ज़्यादा high keyword यूज़ करता हे ओर ads पोस्ट मे फर्स्ट मे होता है तो ऐसे मे जब adsense ads robot आपकी पोस्ट को स्कॅन करता है तो उसे ये high keyword मिलते है. जिनकी वजह से adsense यहा high paying ads शो करता है.

12. Growth Blog Traffic 

आपके ब्लॉग पर डेली पेजव्यू कितने हैं क्यू की pageview ज़यादा होंगे तो आपके लिए Fayda होगा . अगर आपके साइट पर डेली 800-1000 Pageview नही हैं तो  Income करने के बारे मे सोचना भी मत. क्यू की अगर आपके साइट पर डेली pageview 500 हे तो आपको $0.05 के आस-पास ही मिलेगा. मेरा कहने का पूरा मतलब हे जितना Jyada Blog Traffic होगा CTR RPM उतनी ही ज़यादा होगी. लेकिन यह बात advertising के उपर भी डिपेंड करती करेगी की ads किस quality के हे. लेकिन Badhiya CTR के लिए अपने Blog Ka Traffic Badhane पर भी ध्यान देना ज़रूरी होगा.

•  Website or Blog Par Traffic Kaise Badhaye

13. Low CPC Ads Block Kare

AdSense मे बहुत से advertisments साइट्स है जिसके CPC लो होती है.जिनके ads से बहुत कम पैसे मिलते हैं. इसलिए इन्हे आप चाहे तो ब्लॉक भी कर सकते हैं. इसमें आगे पोस्ट करूँगा. लो CPC sites को ब्लॉक करने से आपके AdSense earning increase होने की संभावना अधिक हो जाएगी.

14. Ad Placement Ko Analyze Kare

आप अपने Adsense के Dashboard मे जाए और यह ज़रूर चेक करे की किस Ads पर ज़्यादा क्लिक आ रहे है. और किस ad पर क्लिक बहुत कम आ रहे हैं. और फिर आप पोज़िशन चेंज करते रहिये. इस तरह से आपको अच्छा CTR भी मिलेगा. कोशिश यही करे की कोई भी Visitor आपके ad पर ग़लती से क्लिक ना करे.

15. Don’t Use Many Ads

अगर आप 3 ads यूनिट से ज़्यादा ads use करते हो तो ये आपके Low CPC की वजह हो सकती है. Adsense 3 से ज़्यादा ads शो करना परमिशन नही करता है. आपके लिए बेहतर होगा की आप पोस्ट content केहिसाब से ads यूज़ करे. कई बार 3 ads की जगह 2 ads से भी Jyada Income होती है. इसलिए अगर आप एक पेज मे 3 ads यूज़ करना ही चाहते है तो आपकी एक पोस्ट मे कम से कम 1000 वर्ड होने चाहिए. ओर आपकी पोस्ट मे 500 words से कम हो तो आप only 2 ही ads यूज़ करे. कम पोस्ट content मे कीवर्ड ना होने की वजह से adsense को 3 ads शो करने मे प्रॉब्लम होती है.

•  12 Killer Tips Blog Post Ko SEO Friendly Banaye

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में Adsense Ki Earning Increase Karne Ke Top Tarike के बारे में बात की यह टिप्स बहुत ही यूज़फुल ज़्यादातर Successful Blogger इन्ही टिप्स को फॉलो करके, Adsense से पैसे कमाते है, अगर आप एक New Blogger है तो मे आपको सजेस्ट करना चाहूगा की आप Google Adsense की बेसिक इन्फर्मेशन मे जानकारी करे, ओर Adsense Ki Policies को फॉलो करे. यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया शेर अवश्य करें. आप हमे सबस्क्राइब कीजिए और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जूडीए.

2 comments:

  1. श्री मान जी क्या आप सिर्फ ब्लागर को पोस्ट द्वारा गाइड ही करते है या फिर आवश्यकता पड़ने पर उसके ब्लॉग की डिजायन कस्टमाईजेशन भी करके देते है क्या आप एड प्लेसमेंट भी कर देते है यदि चार्ज है तो भी हमें सम्पर्क कर सकते है -8955703028

    ReplyDelete
    Replies
    1. upchar aapko konsi problem he muje bataye me aapki mdd karunga

      Delete