Wednesday 4 January 2017

2017 Edition: Blog Par Quality Backlinks Kaise Banaye

Blog/Website High Quality Backlinks Kaise Banaye

अगर आप एक blogger है तो आपको पता होगा की Quality Backlinks हमारे ब्लॉग के लिए कितना इंपॉर्टेंट है,  एक Quality Backlinks पाने के लिए हम अपने ब्लॉग के लिए Blog Comment, Guest Post,  Web Directory सबमिशन Etc करते है,  लेकिन क्या एनसे हमे High Quality Backlinks मिलते है,  में अग्री हु की ये तरीके Backlinks पाने मे हमारी हेल्प करते है,  लेकिन एक High Quality Backlinks पाने के लिए आपको कुछ अलग सौर्च का भी यूज़ करना चाहिए. Blogger के लिए high quality Backlinks Banana एक कठिन कार्य है बिकॉज़ quality Backlinks आपके website or blog ke organic traffic का एक Big Amount ड्राइव कर सकती है.

Backlinks Blog SEO के लिए बहुत ही ज़रूरी होती है ये site ranking और traffic increase karne मे बहुत काम आती है, अपने साइट के लिए backlinks banane ke bahut effective way है उनमे से एक स्मार्ट वे दूसरो के blogs मे comment करना भी है.  Backlink google search engine मे optimization मे यूज़ होता है ओर हमे सर्च एंजिन से अच्छा रिज़ल्ट पाने के लिए backlink बहुत ज़रूरी है. Backlink ka matlab जब हम किसी ब्लॉग पर comment करते है तो हम वहा अपने साइट का url डालते है तो backlink बन जाता है. Banana बहुत इंपॉर्टेंट है क्योकि backlink से हमारे वेबसाइट या blog ki traffic increase हो जाती है. Quality Backlinks banane ke लिए नीचे टिप्स बताए गये है जिनसे आप अपने blog ke liye Quality backlinks क्रियेट कर सकते है वो भी फ्री बिना कुछ खर्च किए, ओर इसी काम के लिए SEO Consultant आपसे बहोत सारे पैसे लेते है. तो दोस्तों Quality backlinks बनाने के तरीके जानने से पहले backlink kya hai उसके बारे में बता देता हु.

Backlink Kya Hai 

Backlink एक ऐसा लिंक होता है जो दुसरे website से आपके वेबसाइट तक जाने का राश्ता बनाती है. जब एक web page का लिंक दुसरे वेबपेज के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink kahte hai सरल भाषा में उधारण के साथ आपको backlink के बारे में और भी अच्छे से बताता हूँ. जैसे की मान लीजिये कोई एक अच्छा website हैं जहाँ बहुत से visitors उसके page में post पढने आते हैं, अगर आपके site का link उस web page में दिया गया होगा तो उस page में आने वाले visitors आपके site के link पर क्लिक कर आपके web page में भी आ जाते हैं जिससे की. आपके भी site में visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website search engine में अच्छे rank पर आने लगेगा. इसी चीज को हम backlink केहते हैं.

quality backlinks banaye seo tips 2017

12 Way To Get High Quality Backlinks In Hindi 2017

1. Link Juice

जब एक Webpage ka link आपके वेबसाइट के किसी भी एक Post Ke Link से या फिर आपके Homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो वहाँ से लिंक Flow हो कर आपके वेबसाइट तक पहुँचता है उसे हम Link Juice कहते हैं. ये लिंक जूस आपके Post ko Rank करने मे हेल्प करता है और आपके Domain Authority को भी बेहतर करता है.

2. Comment Kare

हमारे Blog Ke Related ब्लॉग पर Comment करे ओर हमारे मन जो भी सवाल है वो पूछे इसे भी हमे Backlink मिलती है.जब हम कॉमेंट करेंगे तब हम ब्लॉग के डीटेल्स भी शो करनी है एस उस ब्लॉग पर आने वाले Visitor क्लिक करके हमारे ब्लॉग पर आजाएगा.

3. Guest post

Guest Posting सबसे ओल्ड और पॉपुलर तरीका है और आज कल गेस्ट पोस्टिंग बहुत पॉपुलर हो गया है. ज्यादातर bloggers गेस्ट पोस्ट accept करते है. आप जीतने ज़्यादा ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करोगे उतनी ज़्यादा backlinks बढ़ेंगी. Quality backlinks पाने का सबसे बेस्ट और genuine method है के किसी फेमस , high DA और PA ब्लॉग्स पर आप गेस्ट पोस्ट करे.

4. Submit Your Blog to High PR Blog/Web Directories 

Backlinks पाने का एक ओर दूसरा बाड़िया मेथड है, अपने blog ko high PR वाली blog directories मे सब्मिट किया जाए. क्यूकी high PR वाले blog directories मे ब्लॉग सब्मिट करने से आपके ब्लॉग की लिंकिंग भी high PR वेबसाइट्स से हो जाती है. तो जिससे हमे quality backlink मिलने के साथ साथ हमारी Page Rank Increase होती है.

5. Social Media 

आज हर एक आदमी सोशियल मीडीया से जुड़ा हुआ है. सोशियल मीडीया एक ऐसा तरीका है जिससे हम हाइ quality backlink पा सकते है. दोस्तो यहा पर आप अपने BLog Ke Liye Social Account बनाकर उसमे अपने ब्लॉग का लिंक एड कर सकते है इससे आप के Blog Ka Promotion भी हो जाएगा. आज हर एक इंटरनेट यूज़र फ़ेसबुक से जुड़ा है तो आप अपने Blog Ke Liye Facebook fan page बना सकते है और उसमे अपने ब्लॉग का लिंक भी add कर सकते है और अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को शेर करके उसका प्रमोशन भी कर सकते है और इससे आप quality backlink भी पा सकते है. आप ट्विटर से भी जुड़ करके high backlink भी पा सकते है.

•  Facebook Page Kaise Banaye

6. Forum 

Forum Use करके भी आप अपने साइट के लिए backlinks create कर सकते हे इसमे आपको ज़्यादा कुछ करना नही होता है, इंटरनेट मे अपने ब्लॉग से रिलेटेड forum खोजिए और अपने blog keyword related कोई भी सवाल forum मे रिजिस्टर करिए इससे अगर audience को आपके question पर इंटरेसटेड होगा तो वो आपके सवाल का जवाब देगे और आपके blog/site me visit करने के बारे मे भी सोचेगे.

7. Link sharing

अपने Niche से रिलेटेड कुछ high pr blog को सर्च करे. एक पोस्ट लिखे उनके बारे मे और उनको एक Backlink दे. आप टॉप bloggers का इंटरव्यू ले और उनको इसे शेर करने को बोले उनके favorite सोशियल नेटवर्क्स and fans के बीच मे. वह भी आपको Backlink देंगे. आपको मे बता दू की लिंक शेरिंग एक बढ़िया ओर ग्रेट वे है quality Backlinks ke liye. ऑल्वेज़ ट्राइ करे की Link High Traffic Website or Blog पर ही डाले.

8. YouTube

YouTube वर्ल्ड की सबसे बड़ी वीडियो शेरिंग वेबसाइट है,  YouTube पर डेली लाखो एक्टिव यूज़र्स है,  जो डेली नये नये वीडियोस डालते है. YouTube एक High Quality Site है,  जहाँ से आप Pr Backlinks पा सकते है. YouTube से Backlink कैसे पाए सबसे पहले अपने YouTube अकाउंट पर लॉगिन करे यहाँ Advance Channel Setting मे Associated Website पर जाकर अपने Blog/Website Ka Url डाले. (Free Quality Backlink Kaise Banaye SEO Tips 2017 in Hindi)

9. Quality Content Likhe

अपने Blog Ke Liye Backlinks पाने के ये सबसे अच्छा तरीका है. अपने ब्लॉग मे अच्छे से अच्छे Quality Contents लिखें जो की आपके visitor को पसन्द आए और उस Content से उन्हें कुछ सीखने को भी मिले. अच्छे Content लिखने से आपके वेबसाइट भी जल्द से जल्द Google Me High Rank पर आ जाती है.

10. Google +

Google + High Quality Do Follow Link पाने के लिए सबसे बेस्ट सोर्स है,  यहाँ से Backlink पाना बहुत ईज़ी है,  बॅकलिंक के साथ साथ आप अपने Blog Ke Liye Unique Visitor भी पा सकते है. Google + Se Backlink Kaise Paye. सबसे पहले अपने गूगल + अकाउंट मे लॉगिन करे. अब यहाँ प्रोफाइल मे About पर जाए. लिंक्स मे अपने Blog URL डाले. Thats All,  आपने Google Plus High Quality Backlink प्राप्त कर लिया.

11. Quora

Quora एक मोस्ट पॉपुलर Question पूछने का Forum है,  यह भी एक High Quality And High Domain Authority वाला साइट है,  कई बार गूगल सर्च मे आपने इस साइट को देखा होगा. अगर आप Quora से Backlinks पाएँगे तो Backlinks के साथ साथ आपको कुछ New Visitor भी अपने साइट पर मिलेंगे. Quora से Backlink पाने का सबसे ईज़ी तरीका है,  पीपल के Question का रेस्पॉन्स करना,  और Response करते टाइम अपने Blog ka Link डालना.

12. Yahoo Answers

Yahoo question answer पेज पर अपनी साइट के पेज से रिलेटेड question पूछ सकते है ओर उसमे अपनी साइट के Page Ka Link एड कर सकते है. साथ ही आप दूसरो के सवालो के जवाब भी दे सकते है.

दोस्तों उपर High Quality Backlinks Kaise Banaye Tips 2017 को फॉलो करे और अपने blog ke liye quality backlink banaye. इन सभी तरीक़ो के अलावा सबसे बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग पर original content शेर करे ओर regularly update करे. इससे आपके reader आपको ज़्यादा पसंद करेंगे ओर आपकी पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेर करेंगे. आपके बारे मे अपने फ्रेंड्स को बताएँगे. जिससे आपको अपने आप quality backlinks मिलेंगे. अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई है तो आप इशे अपने दुसरे blogger friends के साथ सोशियल मीडीया पर शेर करे और कॉमेंट में पोस्ट से रिलेटेड 2-3 लाइनलिखना ना भूले.

3 comments:

  1. You make so many great points here that I read your article a couple of times. Your views are in accordance with my own for the most part. This is great content for your readers. edu

    ReplyDelete
  2. very nice article brothe about quality backlinks.nice work

    ReplyDelete
  3. I don’t commonly comment but I gotta say thankyou for the post on this perfect one : D

    ReplyDelete