Monday 2 January 2017

Top 15 Excellent Tips Adsense Ki CPC Kaise Badhaye 2017

15 Top Ways to Increase AdSense CPC 2017

दोस्तो अगर आप इंडिया से blogging करते है तो उतना नही कमा सकते जितना की अगर आप USA,UK जैसे कंट्री से कमा सकते है. अगर हमे Jyada Income करना है तो हमे ग्रेट Adsense CPC Rates की ज़रूरत होगी. पर दोस्तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. ध्यान दे आपके एक दिन के टोटल इनकम मे आपको Total Income का भाग देना है. तो वही आपके Adsense Ki CPC होती है. Adsense CPC adsense eCPM ओर CTR के लो और हाइ होने पर डिपेंड करता है. 

पिछले कुछ महीनो से बहुत से Bloggers ने Adsense की इंडिया मे Earning, & Especially CPC (cost per click) मे एक दम से गिरावट देखाई. मैने बहुत से ऐसे लोगो को देखा है जो की यह पूछते हैं की उनकी Adsense CPC Increase Kaise कर सकते हैं.  आप चाहे ब्लॉग किसी भी languauge मे बनाये. पर cpc की प्रॉब्लम सबके सामने आती है. Ads की cpc low होने की वजह से आप best earning नही कर पाते हैं.  अगर आपकी Adsense CPC low होगी तो आपकी इनकम भी लो होगी. अगर आपकी भी Adsense की CPC लो है तो परेशान होने की ज़रूरत नही ये लो और हाइ होती ही रहती है लकिन इसे adsense CPC increase karne ke tips 2017 भी हैं. तो चलिए जानते हैं की Adsense CPC kaise increase kare हैं Adsense Earning Boost karne ke liye. तो आज इस पोस्ट मे हम आपको Low cpc वाले आड्स को ब्लॉक करके adsense अर्निंग को इनक्रीस करने के बारे मे बताएँगे.

tricks to increase adsense cpc 2017

AdSense Ka CPC Kaise Badhaye 2017 Killer Tips

1. High Quality Traffic

दोस्तो आप तो जानते ही है की Website or Blog की बात जब आती है तो सबसे पहले बात Traffic की ही होती है. सो high traffic की बात यहा पे हम इसलिए कर रहे है क्यूकी जो आपके website content है आपका ट्रॅफिक उससे कितना मॅच करता है.  ध्यान दे आपके ब्लॉग पर पर दे pageview कितने है क्यूकी pageview ज्यादा होंगे तो उससे आपका बेनेफिट है. अगर आपके साइट पर डेली 1000 approx pageview नही है तो आपको परेशानी हो सकती है. तो दोस्तो Blog/Website Traffic का होना बहुत इंपॉर्टेंट है.

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Excellent Tarike 2017
• 20 Important SEO Tips And Tricks In Hindi 2017

2. Allow Block Ads

Google Adsense account के अंदर आपको allow block ads का ऑप्शन मिलेगा. उस ऑप्शन मे जाके आपको बहुत सारे केटेगरीस मिलेंगे. आपको जिस केटेगरी से High Earning हो रहा है उसे चोर कर, दूसरे कम एर्निंग वाले केटेगरी को ब्लॉक कर सकते है. सपोज़ अपने हेल्थ टॉपिक पे अपना साइट बना रखा है तो, आप Low earnings देने वाले केटेगरी को ब्लॉक कर सकते है जैसे की Dating, Politics, Religion etc.

3.Don’t Use Many Ads

अगर आप 3 ads यूनिट से ज़्यादा ads यूज़ करते हो तो ये आपके Adsense low CPC की वजह हो सकती है. लेकिन adsense 3 से ज़्यादा ads शो करना पसंद नही करता है. आपके लिए बेहतर होगा की आप post content के हिसाब से ads यूज़ करे. कई बार 3 ads की जगह 2 ads से भी ज़्यादा इनकम होती है. इसलिए अगर आप एक पेज मे 3 ads यूज़ करना ही चाहते है तो आपकी एक पोस्ट मे कम से कम 1000 word होने चाहिए. ओर आपकी पोस्ट मे 500 words से कम हो तो आप सिर्फ 2 ही ads यूज़ करे. कम पोस्ट content मे keyword ना होने की वजह से adsense को 3 ads शो करने मे प्रोबेल्म होती है.

4. Keyword Research

Adword मे जाकर आप ये भी देखले की जिस Adword आप आर्टिकल लिख रहे हो उस पर ad लगाने के google कितने पैसे दे रहा है. ये आप keyword planner मे चेक कर सकते है. कीवर्ड रिसर्च बहुत मॅटर करता है, क्यूकी देखिए शुरू मे तो आप google ads पर कंट्रोल नही कर सकते जैसा ad वो आपको देगा वो आपको लगाना पड़ेगा. लेकिन जैसे जैसे आपकी website rank सुधर जायगी, जो keyword आपकी वेबसाइट पर ज्यादा सर्च किया जायगा, फिर उसी के हिसाब से आपको google ad provide कर देगा. जैसे की आप लॅपटॉप, मोबाइल रिव्यूज़ पर आर्टिकल लिख सकते है, Hosting, वेब डिज़ाइनिंग पर आर्टिकल लिख सकते है. 

5. Use Text and Image Ads

हमेशा Text And Image Ads Use करे. क्यूकी Image Ads की CPC अच्छी होती है. कुछ लोग image ads को पसंद करते हैं और कुछ लोग text ads मतलब links ads जबकि खुद Advertiser खुद प्रमोशन के लिए बॅनर इमेज ads यूज़ करते हैं. और Adsense भी हमे टेक्स्ट और image ads यूज़ करने को कहता है. क्यूकी इसी हमे ज़्यादा प्रॉफिट होता है और Adsense CPC Increase हो सकती है.

6. Link Analytics And Adsense Acount 

Google analytics के बारे तो आपको पता ही है इसमे आप अपने Blog Traffic को monetize कर सकते है और ये पता कर सकते है की विज़िटर कहा से ज़्यादा आ रहे पर अगर आप इसे अपने adsense acount से कनेक्ट करते है तो इससे आपको ये भी पता चलेगा की आपके Blog Ki Revenue किस आर्टिकल से ज़्यादा हो रही और आप उस आर्टिकल के बारे पता कर उससे रिलेटेड और भी आर्टिकल लिख सकते है.

7. AdSense Ads Units Size

best and preferred ad size has आपकी सभी earning मे बड़ी हेल्प कर सकती है, Performing and recommended ads size एक बढ़िया Amount earn करने का ईज़ी वे है सो नीचे कुछ बढ़िया Adsenses ads साइज़ है आप यूज़ कर सकते है.

• 300*250
• 300*600
• 336*280
• 728*90

यहा ये जान ले की text advertisement की Adsense CPC or CTR Image Ads से ज्यादा होती है. सो, टेक्स्ट और इमेज separately try करे और चेक करे की कॉन आपको best cpc पे करता है. यहा एक बहोत बड़ा गलत लॉजिक है की बहुत bloggers ज्यादा ads यूज़ करते है ओर सोचते है की इससे adsense  से ज्यादा कमाई होगी पर ये ग़लत है , ज्यादा ads आपकी adsense cpc लो कर सकते है. इस लिए आप 3 एड्स ही यूज़ करे.

8. Custom Channels

adsense ads बनाते टाइम coustom channel बहुत इम्पोर्टेंट है. custom channel मे हमे ads के perfomanace का पता चलता है की CPC,CTR,CPM कितनी है. custom channel को अगरआप यूज़ करते है तो आप adsense को अच्छे से समज सकते है. custom channel से आप अपनी adsense ki CPC badhane के लिए आप अपनी ads को चेक कर low CPC वाले ads को ब्लॉक कर सकते है जिसे आपके ब्लॉग पर High CPC वाले ads शो होंगे.

9. Block Low PPC Advertising Site

आपने blog मे जो ads लगाए हे क्या वो आपके Blog Topic से मॅच हो रहे हैं. अगर नही हो रहे तो उन advertising url को adsense मे ब्लॉक कर सकते ह क्यू की adsense की terms condition के हिसाब से आपको फुल पर्मिशन होती हे की अगर आपको जो advertising पसंद नही आए तो उनको ब्लॉक कर सकते हैं. 

10. Ignore Copy Paste

अगर आप दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से कॉपी करके अपने ब्लॉग को बना रहे है तो आप ये होप मत करना की आपको adsense cpc ज़्यादा मिलेगी ना ही आप google को कोई नोटिफिकेशन कर सकते है. कॉपी पेस्ट से ना सिर्फ़ adsense कम मिलता है बल्कि ब्लॉग मे विज़िटर्स भी बहुत कम आते है. Google हमेशा Quality Content देखता है.

11. Domain Quality

आपकी कोई भी डोमेन हो Google उसको अपनी नज़र मे रखता है. मेरा कहने का मतलब ये है की अपने टॉपिक पर focus रहो. जैसे मेरे एक एजुकेशनल Website है तो में इस पर Adsense, SEO, Health, Life Hack, Blogging, वेब डिज़ाइनिंग से रिलेटेड आर्टिकल ही लिखता हू, जिससे जब भी किसी को प्राब्लम हो तो उसको किसी भी आर्टिकल को ढूंढने मे कोई प्राब्लम ना हो, क्यूकी उसको पता है की हमारी वेबसाइट इन टॉपिक्स से रिलेटेड है.

12. Show Ads Fist In Post

मुझे आज blogging मे जितना टाइम हुआ है. उसमे मेरी सबसे ज़्यादा इनकम पोस्ट मे सबसे पहले add किए गये ads से हुई है. मैने इसके बारे मे कई success adsense user से पूछा भी है. इसकी वजह ये होती है ये पोस्ट लोडिंग मे सबसे पहले शो होता है. ओर पोस्ट लोड होने तक विज़िटर्स की इसी पर नज़र होती है. ऐसे उन्हे ads पसंद आता है तो वो पोस्ट की जगह ads visit करते है.

13. Blog Niche

Niche मतलब आपके blog ka topic. जब भी blogging start करे, तब आपको आपके ब्लॉग के लिए उचित Niche चुनना हे. स्टार्टिंग मे चुना हुआ सही टॉपिक हे आपके ब्लॉग का Adsense CPC डिसाइड करता हे. सो जब भी आप पोस्ट राइट करेंगे तब ही डिसाइड कर ले की क्या keyword के लिए इस पोस्ट को टारगेट करना हे. तीन से चार ऐसे keywords पसंद करे और पोस्ट मे उन्हे 5 से 6 बार रिपीट करे. सो जब भी Google अपनी वेबसाइट crawl करता हे तब इन keywords के मुताबिक ads शो करता हे. ब्लॉग का टॉपिक आप इनमे से कोई एक चुन सकते हे. ये सबसे highest paying niche हे AdSense मे. Domains, Internet, Technology, Banking, Fashion, Health.

14. Platform

दोस्तो आप तो देख ही रहे है की आज कल हर आदमी स्मार्ट फोन ही यूज़ कर रहा है लॅपटॉप और पीसी बहुत कम यूज़ करते है लगभग काम फोन से ही हो रहा है. यानी मोबाइल पर भी Traffic Increase होती जा रही है. तो आपको ये ध्यान मे रखना है की आप अपनी साइट मे responsible add ज़रूर लगाए. जिससे मोबाइल मे शो होने वाले ads की CPCअच्छी हो.

15. Mobile Friendly Website

Mobile Friendly से मेरा मतलब है की आपकी वेबसाइट रेस्पॉन्सिव होनी चाहिए और मोबाइल पर अच्छे से चलनी चाहिए. Desktop पर जो Ads देखते है उनकी क्वालिटी mobile ads से कम होती है, क्यूकी मोबाइल के ads बहुत high quality के होते है और उनकी adsense CPC भी ज्यादा होती है. इसलिए आपकी वेबसाइट ऐसी होनी चाहिए जो डेस्कटॉप और मोबाइल मे बिना किसी दिक्कत के चल सके.


दोस्तो Adsense Income Increase करने के लिए organic traffic मिलना बहुत ज़रूरी है. इसलिए आप पाने ब्लॉग का अच्छे से SEO करे ताकि वह Google Rank अच्छा मिले.  मुझे उमीद है आपको ये Top Best Trick to Increase Adsense CPC 2017 Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. और आपको अपनी Adsense CPC increase karne help मिली. तो आप अपने दोस्तो के साथ ऐसी जानकारिया ज़रूर शेर करे जो blogging मे इंटेरेस्ट रखते है. ये पोस्ट को उन तक ज़रूर पहुँचाए. अगर आप उपर दिए गये हर एक टिप्स को फॉलो करेगे तो मुझे पूरा भरोसा है आपको इससे फायदा ज़रूर होगा और आप अच्छे पैसे कमा सकेगे अगर आप adsense CPC से रिलेटेड कुछ सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट मे पूछ सकते है, मुझे आपके सवालो के जवाब देने मे ख़ुसी होगी और हाँ अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे सोशियल मीडीया मे ज़रूर शेर करे.

0 comments:

Post a Comment