Sunday 8 January 2017

SEO Kya Hai - SEO Ki Puri Jankari Hindi Me


दोस्तों किसी भी blogger को अपने blog ko successful बनाने के लिए बहुत सी चीज़ो की जानकारी लेनी पड़ती है. मैने अपने पोस्ट Adsense Ki Earning Badhane Ke Tips 2017 मे सब चीज़ो के बारे मे विस्तार से बताया है. आज इस पोस्ट मे में SEO Kya Hai? और इससे जुडी सारी चीज़ो के बारे मे बताऊंगा इस पोस्ट को मैने खास कर नये ब्लॉगगेर के लिए लिखा है जिससे की वो अपने Blog ki SEO अच्छी तरह कर पाए. दोस्तो SEO का मतलब है “Search Engine Optimization” होता है. एसका सीधा मतलब आपके ब्लॉग या वेबसाइट से होता है. आपकी website या blog जितना पॉपुलर है वो आपके Blog SEO score पर डिपेंड करता है. Google pr अपने Blog/Website Good Ranking लाने के लिए आपको Blog SEO को टारगेट लेकर चलना पड़ता है. 

SEO के बारे मे हर एक blogger को पता होना ज़रूरी है. क्यों की हमारे blog के अगर हमे search engine me top rank पे लाना है तो हमे seo की टर्म्ज़ को फॉलो करना पड़ता है. अगर आप seo क्या है ये समज जाएँगे तो अपनी साइट को easily search engine मे ला सकेंगे. SEO मे बहुत सी चीज़े है जो सबको पता होना चाहिए Google, Bing, Yahoo जैसे सभी search engines मे लोगो के content शो होते है ओर ये लोग एक नहीबाहुत सारे होते है. पहले इंटरनेट पर बहुत कम blog होते थे लेकिन अब दुनिया कर हर तीसरा आदमी इंटरनेट यूज़ करता है. इसलिए इंटरनेट पर अब मिलियन्स website blog मोजूद है. उन सभी मे से search engine उन्ही लोगो की post ko first rank मे शो करता है जिनकी post search engine friendly हो. यानी search engine optimization करके लिखी गयी हो. आपका Website Search Result में सबसे ऊपर हो तो internet user सबसे पहले आपके site visit करेंगे जिससे आपके site में ज्यादा से jyada traffic होने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी income भी अच्छी होने लगती है. अपने website पे Organic traffic Badhane Ke Liye SEO का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है.

seo kaise kare seo tips 2017

SEO Kya Hai - Search Engine Optimization Ki Jankari

SEO Ki Jarurat Kyo Hoti Hai?

दोस्तों SEO का पूरा नाम "Search Engine Optimization" है. आप सबको पता है बिना traffic ko blog/website बस एक डमी है जिसका कोई फायदा नहीं होता. जब कोई blogger अपना ब्लॉग बनाता है तो वो साथ साथ SEO भी करता है. SEO karne se blog को google fast index करता है और search result मे लाता है. उसके बाद जब ब्लॉग पूरी तरह तैयार हो जाता है तो वो ब्लॉग पर काई सारे पोस्ट भी लिखता है. पोस्ट लिखने के साथ साथ पोस्ट का भी SEO करना होता है. जिससे की blog post ko google fetch(समझ) सके. ये सब करने से blog par achha traffic आता है और blog ki income बढ़ती है.

जब भी कोई कुछ सर्च करता है तो search engine उसके हिसाब से सब website को चेक करता है, ओर अगर साइट मे SEO अच्छा किया है तो सर्च एंजिन्स को समजने मे आसानी होती है की उस पेज मे क्या है ओर वो SERP (serch Engine Result Page) मे दिखाता है. अगर आपकी साइट पर 20,000 direct traffic है ओर आप डेली $200 कमाते हो. वोही आपकी साइट पर अगर 10,000 यानी 50% traffic search engines से आता हो तो आप पर डे $200 तो $400 अर्न कर सकते हो. अब ये बात क्लियर हो गयी की website blog ke liye search engine traffic बहुत ज़रूरी है. Now, Search engine se traffic पाने के लिए आपको SEO को फॉलो करना ज़रूरी है. यानी की आपकी साइट के लिए Search Engine Optimization मोस्ट इंपॉर्टेंट है.

SEO Ke Kitne Prakar Hote Hai

SEO दो प्रकार के होते हैं 1. Onpage SEO 2. Offpage SEO.

 1. On-page SEO 

On page SEO का काम आपके blog में होता है. इसका मतलब है की अपने website को ठीक तरह से design करना जो SEO friendly हो. SEO के rule को follow कर अपने website में template का इस्तेमाल करना. अच्छे contents लिखना और उनमे अच्छे keywords Use करना जो search engine में सबसे ज्यादा खोजी जाती है. Keywords का इस्तेमाल page में सही जगह करना जैसे Title, Meta description, content में keyword का इस्तेमाल करना इससे Google को जानने में आसानी होती है की आपका content किसके ऊपर लिखा गया है और जल्दी आपके website को Google page rank करने में मदद करता है जिससे आपके blog ki traffic badhti है. मैंने निचे जो बताया उसी प्रकार पे काम करना पड़ता है.

1) Meta tags optimization (titles, description. etc)
2) content optimization
3) Images optimization
4) Heading optimization (h1,h2)
5) HTML and CSS errors remove
6) Google Analytics and webmaster installation
7) GZIP compression
8) Internal links optimization
9) increase loading speed of website
10) .htaccess file setting

• 12 Killer Tips Blog Post Ko SEO Friendly Banaye
• Adsense Ki Earning Badhane Ke 15 Killer Tips 2017

2. Off-page SEO

Off page SEO का सारा काम ब्लॉग के बाहार होता है. Off page SEO में हमे अपने blog ka promotion करना होता है जैसे बहुत से popular blog में जाकर उनके post comment करना और अपने website link submit करना इसे हम backlink कहते हैं. Backlink से website को बहुत फायदा होता है. social networking site जैसे Facebook, twitter, Google+ पर अपने website का attractive page बनाइये और अपने followers badhaye इससे आपके website में ज्यादा visitors increase के चांस होते हैं. बड़े बड़े blogs में जो बहुत ही मसहुर हैं उनके blog पर guest post submit करीए इससे उनके blog पे आने वाले visitors आपको जानने लगेंगे और आपके website पर traffic आना शुरू हो जायेगा. SEO मे 80% off-page ही होता है.अब हम देखते है off-page optimization मे क्या क्या करते है.

1) Directory submission
2) Article submission
3) Press Release submission
4) Web 2.0 link building
5) Social bookmarking
6) Video submission
7) Blog Comments
8) Guest posting and more

इसमे सबसे इंपॉर्टेंट फॅक्टर होता है Backlinks. आपकी साइट पर जीतने ज़्यादा backlinks होंगे google की नज़र मे आपकी साइट की उतनी ही रेप्युटेशन होगी.

• 2017 Edition: Blog Par Quality Backlinks Kaise Banaye
Google Adsense Account Approval Trick 2017 Edition

दोस्तों Search engines इतने स्मार्ट होते हैं की आसानी से website की property को identify कर लेती हैं, और आपके हाथ कुछ नहीं लगता. अगर आपको सर्च से विजिटर लाने हैं तो आपको SEO पर काम करना ही होगा . और अगर आप Adsense use करते है तो आपको Organic विजिटर की बहुत जरुरत पड़ेगी. उम्मीद है की SEO Kya Hai - Search Engine Optimization Ki Puri Jankari आपको SEO समझ में आ गयी होगी . और अगर आपको SEO से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.

2 comments:

  1. Sir mere liye ek blog post banana.

    INDIA'S BEST LATEST PLAN🇮🇳*
    *🏃COME FAST & GET TOP POSITION🏃*
    HURRY....HURRY🏃*
    *GET TOP POSITION*
    *Website*👇
    http://www.smartindiawallet.com

    एक नई शुरूआत करें

    Contact
    WhatsApp + call
    9796937912

    SMART INDIA WALLET के साथ

    SMART INDIA
    CASHLESS INCOME

    स्मार्ट इंडिया वॉलेट

    21वीं सदी का सबसे बेस्ट प्लान
    🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    जोईनिंग मात्र*
    1. Rs=150/-
    2. Rs=450/-
    3. Rs=900/-

    बदले में जबरदस्त ऐप्स सर्विस

    1.ऑनलाइन रिचार्ज पोर्टल, जिससे सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं।

    2.ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल, जिससे सभी प्रकार के प्रोडक्टस ऑनलाइन घर बैठे खरीद सकते हैं।

    3.सभी प्रकार के टिकट बुक कर सकते हैं।

    4.बिजली बिल,गैस बुकिंग,बीमा किस्त,मनी ट्रांसफर ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं।

    5.ऑनलाइन बिजनेस ID,और पासवर्ड,
    ————————
    हमारा बिजनेस प्लान
    1.150/-वाली आई-डी से बाईनरी
    first पेअर 2:1 या 1:2 =50/-
    इसके बाद सभी पेयर 1:1=50/- रूपये
    पावर लेग कैरी फार्वड है
    कैपिंग :- 1000/- रूपये प्रतिदिन
    यानि कि 30000/- रुपये महीना।
    ————————
    2. 450/-वाली आई-डी से बाईनरी

    फर्स्ट पेअर 2:1 या 1:2 =150/-
    इसके बाद सभी पेयर 1:1=150/- रूपये
    पावर लेग कैरी फार्वड है
    कैपिंग :- 2500/- रूपये प्रतिदिन
    यानि कि 75000/- रुपये महीना।
    ————————
    3. 900/-वाली बाईनरी

    फर्स्ट पेयर 2:1 या 1:2= 300/- रुपये
    इसके बाद 1:1=300/-
    कैपिंग :- 5000/- रुपये प्रतिदिन
    यानि कि 150000/- रुपये महीना…
    ————————
    SPONSOR ID : S1870864 (LEFT SIDE)
    ————————
    रिवार्ड्स इनकम
    ————————
    100 पेयर= ₹500/-कलाई घड़ी
    2000 पेयर= ₹1000/- डीनर सैट
    500पेयर= ₹2500/- induction कूकर
    1000 पेयर= ₹5000/-टैबलेट
    3000 पेयर= ₹15000/- LED-TV
    8000 पेयर= ₹40000/- बाईक
    15000 पेअर= ₹75000/-गोल्ड
    30000 पेयर= ₹150000/- नैनौ
    80000 पेयर= ₹400000/- अल्टो
    150000 पेयर= ₹750000/- स्विफ्ट
    300000 पेयर=₹1500000/- ईनोवा
    1000000 पेयर= ₹5000000/-BMW x3

    ————————
    रिचार्ज ईनकम

    आईडिया=2%
    ऐयरटेल =1.5%
    अन्य नैटवर्क=2.5%
    Please send your details for Registration
    1. Full Name
    2. Date of Birth
    3. Mobile Number
    4. E-mail id

    Download app *
    https://play.google.com/store/apps/details…

    Contact -
    WhatsApp + call
    9796937912

    ReplyDelete
    Replies
    1. Homlal agar apko hamare blog pe post karni hai to aap puri full post detail ke sath hame bhejiye

      Delete