Tuesday, 23 February 2016

Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare

ब्लॉग को Delete ओर UnDelete कैसे करते है 


Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare दोस्तों ब्लॉग से अगर अच्छे पैसे कमाना हो तो, जिस टॉपिक पर आपने ब्लॉग बनाया है उसमे आपका इंटेरेस्ट होना बहुत ज़रूरी है, अगर आपका इंटेरेस्ट नही है तो थोड़े दिन बाद आप ब्लॉगिंग करना बंद कर देगे. ऐसा आपके साथ ही नही होगा लगभग बहुत लोगो मे से कोई 1 ही निकलता है जो अपनी ब्लॉगिंग लंबे टाइम जारी रखता है. जब भी हम ब्लॉग बनाते है तो हमे ब्लॉग बनाने का बहोत मन लगता है. तो हम उसी वजह से बहुत सारे ब्लॉग बना देते है. तब बाद हमे उसी बहुत सारे ब्लॉग की वजह से टेन्षन आता है क्यूकी हम उतने सारे ब्लॉग मे पोस्ट लिखते लिखते परेशान हो जाते है. हम सोचते है की ये ब्लॉग को delete करना ही अच्छा रहेगा. पर जो नही जानते की ब्लॉग कैसे डेलीट करते है तो वो परेशान हो जाते है.

ब्लॉगिंग बंद करने कारण (Blogging Band Karne ke Karan)


सुरू मे जिस हिसाब से पैसे कमाने का सोचा उस हिसाब से इनकम ना होना. मे आप को एक बात बता दू ये कोई एक दिन का काम नही. आप पैसा केसे भी कमाओ, जितना पैसा आप कमाओगे उतना काम भी आपको करना पड़ेगा अब चाहे हो हार्ड वर्क हो या फिर माइंड वर्क. Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare

जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है उसमे इंटेरेस्ट ना होना. हम ब्लॉग को बिना सोचे ओर बिना अपने इंटेरेस्ट को जाने ब्लॉग बना देते है. Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare अगर आपको अपने ब्लॉग के टॉपिक पर इंटेरेस्ट नही होगा तो आप न्यू पोस्ट कैसे लिखोगे. थोड़े दिन बाद आपको ये एक बोरिंग काम लगेगा.

ब्लॉग तो बनाया ओर पोस्ट भी बडिया डाली पर विज़िटर नही आते भी एक कारण हो सकता है. विज़िटर बढाने के लिए भी महेनत करनी पड़ती है. टाइम की कमी होना, ओर उसकी बजा से ब्लॉग को अपडेट ना करपाना भी एक कारण है. तो चलो जानते है की ब्लॉग को डिलीट कैसे करे और अनडिलीट कैसे करे. Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare

ये भी पढ़े: Blogger me Powered by Blogger ko Remove Kaise Kare


blogger blog ko delete aur undelete kaise kare

How To Delete Undelete Blogger Blog In Hindi


1- सबसे पहले तो आप blogger.com पर अपना id लॉगिन कीजिए.

2- उसके बाद आप Setting मे Other पर क्लिक करे.

Online Earning

3- फिर आप "Delete Blogs" दिखेगा आप उसमे क्लिक करे.

logging Tips in Hindi

4- अगर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को सेव करना चाहते हो तो आप "Download Blog" पे क्लिक कीजिये.

hindi blog tips

5- और ब्लॉग को डिलीट करने के लिए "Delete This Blog" पे क्लिक कीजिये.

blogging tips in Hindi

अब तो आपका ब्लॉग delete हो गया अब आपको अपना ब्लॉग फिर से लाना है. मतलब आप अपने ब्लॉग को undelete करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे.

डिलीट हुए ब्लॉग को रिस्टोर कैसे करे (Blog ko Undelete kaise kare)


1-  पहले आप Blogger के होम पेज पर जाए.

2- अब आपका "Deleted Blog" दिखेगा आप वहा पे क्लिक कीजिये.

Blogger SEO Tips

3- अब आपको "Undelete Blog" दिखेगा वहा पे क्लिक कीजिये.

Blogging Tips in Hindi

दोस्तों अब आपका ब्लॉग फिर से रिस्टोर हो चूका है. अगर इस आर्टिकल मे कही पर भी आपको कुछ सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट्स बॉक्स मे कॉमेंट करके पूछ सकते है. और हा इस ब्लॉग के बारे मे अपने दोस्तो को बताना ना भूले और शेयर करना ना भूले. Blog Ko Delete Aur Undelete Kaise Kare

ये भी पढ़े: Blogger Me Scroll Back To Top Button Kaise Add Kare
ये भी पढ़े: Blogger ke Liye Top 10 Stylish Search Box Widget

Related Posts:

  • Blogger Platform Kyu hai Sabse Behtar Why Blogger Is Better in Hindi Blogging केलिए बहुत सारे platforms है, जहाँ आप अपनी blog और contents को आसानी से manage कर स… Read More
  • Blogger Me Social Follow Widget Kaise Add Kare How to Add Social Media Buttons to Blogger in Hindi सोशियल नेटवर्किंग साइट हमारे वेबसाइट(ब्लॉग) के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होत… Read More
  • Blogger Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare Add Email Subscriptions Widget Your Blog in Hindi दोस्तों शायद आपने ईमेल डिलीवरी की कोई सर्विस यूज़ कर भी रहे होंग… Read More
  • Blogger Template Ko Change Ya Upload Kaise Kare How To Change Template On Blogger In Hindi ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन blogger में पोस्ट तो उसकी… Read More
  • Blogger ke Liye Top 10 Stylish Search Box Widget Blogger me Stylish Search Box Kaise lagaye दोस्तों सर्च बॉक्स बहुत काम का है एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए. अगर आपके पास ब्लॉग या… Read More

0 comments:

Post a Comment