Thursday, 31 March 2016

Selfie Photo Lene ke Top 5 Android Apps

Top 5 Best Selfie Apps for Android in Hindi


दोस्त हम सब Selfie ले चुके हैं. ये ईज़ी और आसान तरीका है अपने स्पेशल मोमेंट्स को कॅप्चर करने का और अगर सही से लिया जाए आपका बेहतरीन पर्फेक्ट पिक्चर जो शो करती है आपकी पर्सनॅलिटी और वो भी एक बहुत ही फ्लॅटरिंग एंगल में. और आप थोडा शो ऑफ भी कर लेते है अपने फ्रेंड्स और फॅमिली में. Selfie की एहमियत का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की खुद प्रधानमंत्री भी किसी देश में जाते है तो अपने आप को selfie लेने से रोक नहीं पाते हैं। आज हम यहाँ पर कुछ ऐसी ही ख़ास Android app की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदत से हम एक बेहतरीन सेल्फी खिंच सकते हैं ओर अपने सेल्फी को एक नया बेहतरीन look दे सकते हैं. तो आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाला हु की एप्लीकेशन की मदद से सबसे अच्छे सेल्फी खीच सकते है और वो एप्लीकेशन का नाम में आपको बताने जा रहा हु तो चलों जानते है.

selfie photo ke top free android apps

Selfie Photo ke Top Free Android Apps

1. YouCam Perfect – Selfie Cam


Top 10 Best Selfie Apps For Android 2016YouCam Perfect सबसे अच्छा Selfie खिंच ने का एप्लीकेशन है. इस app की मदद से आप अपने selfie को एक digital स्वरुप दे सकते हैं. YouCam Perfect – Selfie Cam आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. Download YouCam Perfect – Selfie Cam


2. Retrica


selfie photo ke top free android appsRetrica सबसे अच्छा एंड्रॉयड सेल्फी app है. Retrica में 80 से अधिक फिल्टर, कोलाज और टाइमर विशेषता है कि यह Android के लिए सबसे अच्छा फोटो इफ़ेक्ट देता है. Retrica में आप vintage स्टाइल भी डे सकते है. Retrica आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है. Download Retrica


3. BeautyPlus - Magical Camera


selfie photo lene ke top 5 android appsBeautyPlus की मदद से आप बहुत बढ़िया सेल्फी ले सकते है और ब्यूटी प्लस एक बेस्ट फोटो इफ़ेक्ट का एप्लीकेशन है. BeautyPlus की मदद से आप अपने कोई भी फोटो को नई इफ़ेक्ट भी दे सकते है और एडिट भी कर सकते है. BeautyPlus में बहुत सारी इफ़ेक्ट मिल सकती है और येभी एक बेस्ट एप्लीकेशन है. इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में. Download BeautyPlus - Magical Camera

आप ये भी पढ़े: Android Smartphone Phone Root Kaise Kare Uski Jankari

4. Perfect365 


Selfie Lene Ke Tipsइस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने selfie को एक digital स्वरुप दे सकते हैं। इस app में उपलब्ध ख़ास features से आप अपने बालों का रंग बदल सकते हैं, चेहरे का रंग बदल सकते हैं, आँखों के निचे के काले घेरे को हटा सकते हैं और अपने चेहरे के मुंहासे भी फोटो से गायब कर सकते हैं. इसमें भी बहुत सारे इफ़ेक्ट है जो आपको बहुत हेल्पफुल होगे. इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में. Download Perfect365

आप ये भी पढ़े: Mobile me Connected WiFi ka Password Kaise Pata Kare

5. B612


Selfie Photo Lene Ka Tarikaयह एक अनोखा एप्लीकेशन हैं जिसकी मदत से आप अपने selfie को एक रोमांचक स्वरुप दे सकते हैं. आप अपने फोटो को एक मजेदार look दे सकते हैं। आप एक बार इसे जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे. B612 आपको न्यू इफ़ेक्ट में सेल्फी लेने के लिए बहुत अच्छा feature देता है इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में. Download B612

दोस्तों आज मैंने आपको बताया सेल्फी फोटो के एप्लीकेशन के बारे में तो आप इन apps को एकबार जरुर उपयोग कीजिये क्युकी ये बहुत बेहतर एप्लीकेशन है. अगर आपको इस पोस्ट में कोई प्रॉब्लम है या कुछ समज नही आया तो आप हमे कमेंट के जरिये जरुर बताये हम आपकी जरुर मद्दद करेंगे. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

1 comment:

  1. Looking for the best photo sharing for wedding? Look no further than Kwikpic, the leading photo sharing app and site. With Kwikpic, sharing your wedding memories becomes a breeze. Keep everyone connected and engaged in your special day with Kwikpic's easy-to-use features!

    ReplyDelete