Saturday, 16 April 2016

Railway Ki Jankari Ke Best Android Application

रेलवे की जानकारी देने वाले बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन


Railway Ki Jankari Ke Best Android Application दोस्तों आज में आपके लिए एक बेस्ट आर्टिकल लाया हु, दोस्तों आप सभी ने रेलवे में सफर जरुर किया होगा क्युकी रेलवे हमे आराम दायक सफर कराता है और हम थक भी नही जाते इस लिए रेलवे हमे आरामदायक लगता है. इंडिया मे 24 मिलियन से ज़्यादा लोग ट्रेन से सफ़र करते है. हमने टेक्नोलोजी और कई टॉपिक पे बहुत बात की है लेकिन आज में आपको हमारी रेलवे की जानकारी देने वाले एप्स के बारे में बात करेंगे की ट्रेन की जानकारी के लिए कोन से apps डाउनलोड करे. बहुत सारे Apps है प्ले स्टोर मे जिनकी मदद से रेल जानकारी निकाल सकते है लेकिन उन App मे से में आपको आज कुछ बहोत बेहतर Apps बताऊंगा जिनकी मदद से हम इंडियन रेलवे जानकारी निकाल सकते है. तो चलों जानते है उन एप्लीकेशन के बारे में.
railway ki mahiti ke top android application

Indian Railway Ki Jankari Dene Wale Top Android Apps


1. IRCTC Connect

Five Tips for Traveling India by TrainIRCTC अप्लिकेशन फ्री है और इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. IRCTC Connect ये एक ऑनलाइन टिकेट्स बुक करने के लिए बहोत बेहतर अप्लिकेशन है. ये App को यूज़ करने के लिए रेजिस्ट्रेशन जरूरी है, रेजिस्ट्रेशन बिना आप इस एप्स को यूज़ नही कर सकते. ट्रेन टिकेट बुकिंग के साथ साथ IRCTC पर हमे केटरिंग की भी इन्फर्मेशन मिलती है. Railway Ki Jankari Ke Best Android Application
Train travel in India tips in hindi

2. Railcal App 

Railway Ki Jankari Ke Top Android Application 1Railcal सीट की जानकारी के लिए एक बहोत ही अच्छा App है इस एप्स की मदद से हम ट्रेन के सीट्स रिज़र्वेशन के लिए available है या नही ये चेक कर सकते है. और इस एप्स की मदद से हम इंडियन रेलवे की जानकारी बहुत आसानी से जान सकते है. इस एप्स की मदद से आप आसानी से रेलवे की इन्क्वायरी कर सकते हो और उसमे ट्रेन की लिस्ट भी दिखाई देती है.
Railway Ki Jankari Ke Best Android Application 2

3. ixigo – Indian Rail & Trains PNR Status

Railway Ki Jankari Ke Best Android Application 4Railway Ki Jankari Ke Best Android Application अगर आपको कही ट्रेवलिंग जाना है तो आप इस एप्स को डाउनलोड करके प्लानिंग कर सकते है. ये एप्स इंडियन रेलवे से रिगार्डिंग इन्फर्मेशन प्रोवाइड करता है. इस एप्स की मदद से आप आसानी से अपनी कभी भी कही भी ट्रेन खोज सकते है. यह एप्स बहुत ज्यादा लोग यूज़ करते है क्युकी ये भी बहुत अच्छा है और बहुत अच्छी इनफार्मेशन देने वाला एप्स है.
Indian Railway Jankari Dene Wale Best Android Apps

4. Rail Yatri – Indian Railways

Railway Jankari Dene Wale Android AppsRail Yatri एक दूसरा इंडियन रेलवे की जानकारी देने वाला App है. जो RICTC कनेक्ट मे फीचर्स नही है वो सारे इस App मे है. इस एप्स की मदद से आप GPS on करके आपनी ट्रेन का स्टेटस पता कर सकते है साथ मे ट्रेन्स का टाइम टेबल देख सकते है. यह एप्स एक सरल नेविगेशन प्रदान करता है और उपयोग करने के लिए बहुत आसान है. Railway Ki Jankari Ke Best Android Application
best android apps for indian railway


दोस्तों मैंने आज बहुत दिनों के बाद ये जानकारी शेयर की है लेकिन ये सभी एप्स आपको ट्रेन की इनफार्मेशन देने में बहुत मदद करेंगे और आपको ये एप्स अच्छा भी लगेगा ये भी मुझे पता है, अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना क्युकी दुसरे लोगो को भी इनके बारे में पता चले और वो भी उसका उपयोग करे.

0 comments:

Post a Comment