Sunday, 17 January 2016

Machhar Kaise Bhagaye Upay or Tips

मच्छर कैसे भगाए


machhar bhagane ke gharelu upayMachhar Kaise Bhagaye Upay or Tips. बारिश के मौसम मे मच्छर रात की नींद उड़ा देते है। कई बार मच्छरों से बचाव के लिए हम आमतौर पर जिन mosquito रेप्लेंट का इस्तेमाल करते है या तो मच्छरों पर उनका अधिक आसान नही पड़ता या फिर धुएँ से हमारा दम घुटने लगता है। मच्छर के काटने से डेंग भी हो सकता हे ये बात तो सबको पता हे। मच्छरों को भगाने के लिए ऐसे पौधे आपके आसपास ही मौजूद हैं। तुलसी, गेंदा, रोजमेरी और लौंग कुछ ऐसे ही पौधों के उदाहरण हैं जिन्हें लगा कर आप मच्छरों से भी बच जाएंगे और आपके पैसे भी नहीं खर्च होंगे। साथ ही आप कैमिकल्स के प्रभाव से भी बचे रहेंगे। Machhar Kaise Bhagaye Upay or Tips.

मच्छरों को भगाने के लिए ऐसे पौधे आपके आसपास ही मौजूद हैं। तुलसी, गेंदा, रोजमेरी और लौंग कुछ ऐसे ही पौधों के उदाहरण हैं जिन्हें लगा कर आप मच्छरों से भी बच जाएंगे और आपके पैसे भी नहीं खर्च होंगे। साथ ही आप कैमिकल्स के प्रभाव से भी बचे रहेंगे। ऐसे मे मच्छरों से बचाव के लिए प्राकृतिक उपाए बहूत मददगार हो सकते है। ये ना सिर्फ़ किफायती है बल्कि सेहत की दृष्टि से भी इनका कोई नुकसान नही है। आइए जाने इस बीमारी से बचने के कुछ आसान उपाय।

ये पढ़े: Vajan Kaise Badhaye Hindi Tips

Machhar Bhagane Ke Gharelu Upay


गेंदे का फूल

यह बहुत ही आम फूल है और हर घर में पाया जाता है। इसकी गंध बहुत तीखी होती है इसलिए यह मच्छरों को दूर भगाने में सहायक होता है। इसके आसपास तक मच्छर नहीं फटकते हैं। Machhar Kaise Bhagaye.

लौंगका तेल

कई शोध मे यह प्रमाणित हो चुका है की लोंग का तेल के महक से मच्छर दूर भागते है। लोंग के तेल को नारियल तेल मे मिलकर त्वचा पर लगाए, इसका असर odomoss से कम नही होगा। इस मसाले में बहुत तेज खुशबू होती है, जिसको सूंघने से मच्छर ज्यादा देर तक नहीं टिकते।

नीम का तेल

अमेरिका की नेशनल रिसर्च काउंसिल ने भी अपने शोध में माना है कि नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक प्रभावी है। इतना ही नहीं, इसका पेड़ लगाने से भी मच्छर कम आते हैं। Machhar Kaise Bhagaye Upay

अजवाइन का तेल 

एक थाई शोध के अनुसार, अजवाइन से मच्छर दूर भागते है। जिन जगह पर मच्छर अधिक लगते है वहाँ पर आक्वैं चिदिक दे या अजवाइन का पाउडर डाल दे। इससे वो काफ़ी हद तक कम हो जाएँगे।

लेमन बाल्म

यह दिखने में पुदीने के पौधे की तरह लगता है, लेकिन इसमें नींबू की महक आती है। इस पौधे को घर में रखें या बाहर लगाएं, आपको पूरा फायदा होगा।

सोयाबीन का तेल 

सोयाबीन के तेल से त्वचा की हल्की मसाज करे। इससे मच्छर दूर रहेंगे। इसके अलावा युकोलिप्त का तेल भी बहूत कारगर है उन्हे भगाने के लिए। Machhar Kaise Bhagaye Upay or Tips.

रोजमेरी

इस पौधे के कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे हैं। यह एंटी बैक्टीरियल होता है और गार्डन में लगाने पर मच्छर और कीट दोनों का ही सफाया होता है।

काली मिर्च 

काली मिर्च के अरोमा वाला तेल भी मच्छर भगाने मे मददगार है। इस तरह से आप कू घरेलू तरीके इस्तेमाल करके मच्छर भगा सकते हे और डेंग जैसी ख़तरनाक बीमारी से बच सकते हे।

तुलसी

हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है। इसकी तेज खुशबू मच्छरों को परेशान  कर देती है और वे भाग जाते हैं।

नीम और नारियल

Machhar Kaise Bhagaye Upay or Tips. नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लें और मिश्रण बना लें। नीम में वायरस, बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने की क्षमता होती हैं। इसे अपने शरीर पर लगाने से एक खास तरह की बू आएगी जो मच्छरों को दूर भगाएगी और वे 8 घंटों तक आपके पास नहीं मंडराएंगे।

सोयाबीन का तेल 

सोयाबीन के तेल से त्वचा की हल्की मसाज करे। इससे मच्छर दूर रहेंगे। इसके अलावा यूकोलीपटस का तेल भी बहूत कारगर है उन्हे भागने के लिए।

अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसीन ऑइल डालें।रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे,टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें। Machhar Kaise Bhagaye Upay or Tips.

पुदीने की खुशबू को कमरे में फैला कर या उसके तेल को शरीर पर लगा कर या उसके पौधे को कमरे की खिड़की पर रख कर आप इसका असर देख सकते हैं, मच्छर नजर नहीं आएंगे।

•  Health Kaise Banaye Tandurast Kaise Rahe
•  Chehre Ko Gora Kaise Kare Upay Aur Tips

0 comments:

Post a Comment