Sunday, 22 May 2016

Adsense Account Approved Karane ke Top 15 Tarike

Adsense Account Approved Kaise Karaye

दोस्तों हर blogger चाहता है की उसकी ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा इनकम हो. पर इसके लिए हमे कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है. में आपको बता दू के इंडिया मे adsense ko approve करना बहुत मुश्किल काम है. फिर भी बहुत से लोग adsense के रूल्स को तोड़ देते है ओर ज्यादा पैसे नही कमा पाते है. ज्यादातर Adsense Disapproves होता है क्यू की वो उसकी नियम ओर शरत नही मानते. मे इस पोस्ट मे कोसिस करूगा की आपको क्लियर कर सकू की Adsense account पर अपना अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या ज़रूरी है ओर क्या ध्यान मे रखना पड़ता है. इसलिए ये इतना आसान भी नही है, लेकिन अगर आप Adsense approval के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो आप सिर्फ़ इन कुछ सिंपल गाइड्लाइन्स को फॉलो करके आसानी से 3 दिन मे approval पा सकते है. तो चलिए अब शुरू करते है, हमे Google Adsense account को अप्लाइ करने से पहले इन कुछ इंपॉर्टेंट टॉपिक को फॉलो करना होगा. 
adsense account approval trick 2017

Adsense Approved Karane Ke Tips and Tricks 2017

1. Adsense ke Niyam or Sharte

सबसे पहली बात आपको adsense के नियमो का पालन करना होगा. याद रहे एडसेंस के नियम हर समय बदलते रहते है. इसलिए Adsense के नियम ओर शर्तो को पढ़ते रहे. आप यहा पर क्लिक कर के भी एडसेंस के नियमो को पढ़ सकते है. मतलब Adsense Terms & Policy को पढ़े.

2. Good Content Likhe

Adsense Apply करने से पहले आपके ब्लॉग मे मिनिमम 20-30 क्वालिटी पोस्ट होनी चाहिए और हर पोस्ट मे मिनिमम 500 से 700 वर्ड्स होने चाहिए और एक भी पोस्ट मे कॉपीराइट होना नही चाहिए. अच्छे आर्टिकल से ये मतलब नही की जो पहले से हो दूसरी साइट्स पर उनको डालो, कुछ अपना डालो जिससे लोगो को मदद मिले.

• 12 Killer Tips Blog Post Ko SEO Friendly Banaye
2017 Edition: Blog Par Quality Backlinks Kaise Banaye

3. Copy Paste Naa Kare

आप कभी भी अपने blog ki post मे एक शब्द भी कॉपी ना करे. इसका नतीज़ा ये होगा की आपका Adsense Approved होना तो बहुत दूर की बात है. Google Search Engine भी आपकी साइट को दिखाना बंद कर देगा. ओर धीरे धीरे आपकी साइट पर Visitor आने भी बंद हो जाएँगे. ज्यादातर लोग सोचते है थोडा चेंज करके डाल देते है ओर कभी कभी अकाउंट अप्रूव भी हो जाता है पर जिसका Original Content है अगर उसको पता चलता है ओर अगर उनसे गूगल मे रिपोर्ट कर दी तो आपका आर्टिकल भी डिलीट हो जाएगा, Adsense Account Disable हो जाएगा. इस लिए आप कॉपी-पेस्ट ना करे.

4. Dusri Site Ke Ads Nahi Honi Chahiye

adsense account approve karane से पहले अपनी साइट पर लगाए हुए सारे ads कोड हटा ले. ओर एक बार अपनी पूरी साइट को चेक कर ले. आप अपने ब्लॉग की विजेट मे से भी ads कोड हटा ले.  क्यूकी adsense किसी भी दूसरी साइट के ads मंजूर नही करता है. 

5. Important Pages Jaruri Hai

Adsense अकाउंट के लिए अप्रूवल से पहले गूगल हमेशा ये देखना चाहता है की आपकी आइडेंटिटी क्या है ? इसके लिए आपको ज़ल्दी से इन कुछ पेज को आपनी वेबसाइट पर बना लेने चाहिए.

1. About Us
2. Contact Us
3. Terms of Usage
4. Privacy & Policy

About Us मे आप अपने ओर अपनी साइट के बारे मे जानकारी डाले. जिससे आपके विज़िटर्स को आपके बारे मे जानने मे आसानी हो. कॉंटॅक्ट उस मे आप अपनी ईमेल ID के साथ साथ कोई कॉंटॅक्ट फॉर्म भी डाले. ताकि कोई भी ज़रूरत पड़ने पर आपसे संपर्क कर सके. इसी तरह अपने विज़िटर्स के लिए Terms of Usage पेज बनाए ताकि कोई विज़िटर आपकी साइट का ग़लत ईस्तमाल ना कर सके. Privacy & Policy मे आप अब बताये की आप अपने विज़िटर्स को क्या क्या सीखते हो या उनकी हेल्प कैसे करते हो.

6. Blog Ke Sath Google Analytics Connect Kare

Google analytics बहुत अच्छा तरीका है. अपनी साइट को सच्चा साबित करने का. इसलिए अपनी साइट को Google Analytics से कनेक्ट कर ले. गूगल एनालिटिक्स मे साइट को जोड़ने से adsense को आपके ब्लॉग की रियल इन्फर्मेशन मिलती है आपके Blog Ka Rank कितना है, डेयली विज़िटर्स कितने आते है वो गूगल एनालिटिक्स से जान सकते है.

7. Custom Domain Use Kare

बहुत से लोग Adsense Apply Karne Ke Liye Blogspot या फ्री WordPress प्लॅटफॉर्म के ज़रिए वेबसाइट बनाते है. लेकिन उन लोगो को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की Google Custome Domain को फ्री डोमेन से ज्यादा सीरियस्ली लेता है. इस लिए आपको Adsense Account Jald Approve Karana है तो सबसे पहले आप अच्छा डोमेन ख़रीदे इसके बाद एडसेंस के लिए अप्लाइ करे.

8. Blog Google Search Console me Submit Kare

Adsense Account करने से पहले ये बात ज़रूर चेक करे की गूगल सर्च एंजिन आपकी साइट या ब्लॉग को दिखता है या नही. क्यूकी अगर गूगल आपकी साइट को नही जानता होगा तो वो adsense को अप्रूव्ड नही होने देगा. क्यूकी adsense समझता है की जो साइट गूगल नही दिखा रहा वो ज़रूर फ़र्ज़ी साइट होगी. इस लिए सबसे पहले ब्लॉग को google webmasters tools मे सबमिट करे इससे आपकी website/blog ka Rank बढ़ेगा.

• Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Excellent Tarike 2017 
Top 15 Excellent Tips Adsense Ki CPC Kaise Badhaye 2017

9. Blog/Website Ki Design Achhi Banaye

ब्लॉग का टेंपलेट SEO Ready, Responsive और ads रेडी होना चाहिए अगर आपके Blog Ka Look अछा नही होगा और टेंपलेट फास्ट लोडेड नही होगा तो आपका Adsense Fast Approve अप्रूव नही होगा ब्लॉग को फास्ट लोडेड बनाने के लिए आपको ब्लॉग के टेंपलेट मे से फालतू विजेट को रिमूव कर देना चाहिए.

गूगल का मानना है की अगर आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन और यूज़र का एक्सपीरियेन्स और आर्टिकल्स बढ़िया है तो उसकी website ya blog visitor दुबारा आयगे, जिससे की ad क्लिकिंग के चांस जाते है. तो सबसे पहले ये कन्फर्म कर ले की Adsense Ke Liye Apply Karne se पहले एक सॉफ और सिंपल डिज़ाइन बनाए. और कही से भी एक प्रोफेशनल टेंपलेट करीदे जिसकी लोडिंग स्पीड अच्छी हो और साथ ही एक सिंपल नॅविगेशन हो.

 Blogger Ke Top 10 Simple and SEO Ready Template 2017

10. Alexa Rank Jaruri Hai 

Alexa Ranking से पता चलता है की आपकी वेबसाइट कैसे परफॉर्म कर रही है. Google Analytics की तरह ही अलेक्शा रॅंक भी अपने ब्लॉग की रियल इन्फर्मेशन देता है Alexa मे  Google Analytics से ज़्यादा फीचर्स है. कई बार अलेक्शा रॅंकिंग नही होने के कारण Adsense Approve नही होता. ओर हमारी परेशानी बढ़ जाती है. इसलिए अपने ब्लॉग को अलेक्शा रॅंक से ज़रूर सबमिट करे.

 Alexa Rank Kya Hai or Blog me Kaise Add Kare

11. Blog Traffic Achi Ho

दोस्तों मैंने बहुत से लोगो को देखा है जिनके कई लाख से ज्यादा विज़िटर आते है उनकी साइट पर पर डे फिर भी उन्होने Adsense Ke Liye Apply नही किया क्यू की उसका मैं मकसद Traffic Badhana होता है. ओर पैसे कमाने के दूसरे उपाई भी होते है. इसलिए पहले अपनी साइट पर विज़िटर्स जोड़े. विज़िटर्स जोड़ने के लिए अपने ब्लॉग मे ऐसी जानकारी डाले जो पहले से इंटरनेट मे ना हो. अगर आप चाहे तो विज़िटर्स बढा सकते है.

Website or Blog Par Traffic Kaise Badhaye

12. XML Sitemap Jaruri

आपकी साइट के सभी पेज का साइटमेप बना होना चाहिए. क्यूकी साइटमेप हमारी साइट को छोटे कोड मे बदल कर गूगल को दिखता है. adsense को इसे पढने मे आसानी होती है. Sitemap Submit करने का ये फ़ायदा है जब भी आप New Post डालेगे ब्लॉग मे तो गूगल को उसकी जानकारी जल्दी मिल जाएगी, आपके ब्लॉग पर कितने पोस्ट ओर कितने पेज है उसकी पूरी जानकारी गूगल को आसानी से मिल जाएगी, इससे हमारे Blog Ko Search मे फ़ायदा होगा और Adsense Approve होने में भी आसानी होगी.

13. Template SEO Friendly Hona Chahiye

हमारे ब्लॉग या साइट मे Jyada Traffic सेल फोन मोबाइल से आता है कीयू की स्मार्टफोन का जमाना है सभी लोग इंटरनेट का यूज़ मोबाइल मे ज़यादा करते है. किसी भी पोस्ट को Search Rank Increase का कम 30% टेंपलेट का है. अगर आपका टेमप्लेट ओर फास्ट लोडिंग वाला है तो भी Traffic Improve होगा. टेंपलेट ब्लोगर SEO friendly होगा तो सर्च एंजिन मे रॅंक बढ़ेगी आपका adsense fast approve हो जायेगा.

14. Jyada Images

अगर आपका कोई ब्लॉग है ओर आप उसपर इमेज ही डालते हो तो सॉरी आपके blog par adsense approve नही होगा. ज्यादा सारी इमेज प्राब्लम नही है, प्राब्लम ये है की search engine को इमेज मे क्या है ये समाज नही आता ओर एडसेंस को पता है इसलिए adsense भी अप्रूव नही होता.


Google Adsense Account Approval Trick 2017 Edition
• Adsense Ki Earning Badhane Ke 15 Killer Tips 2017

15. Age 18+ Honi Chahiye

ये एक बहुत बड़ी मिस्टेक है जो बहुत से 18 years से कम के new blogger करते हैं. वो इनकरेक्ट आगे फिल करते हैं और बाद मे उनका account disapprove हो जाता है. AdSense 18 years से कम के लिए नही है. सो हमेशा अपनी सही date of birth टाइप करे. आपकी gmail प्रोफाइल मे चेक कर की आपकी Age कितनी है.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. दोस्तों आप इन सभी टॉपिक को फॉलो करके आप आसानी से अपनी एडसेंस एप्रूव कर सकते है. अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पुच सकते है.

0 comments:

Post a Comment