Monday, 17 October 2016

Fungal Infection Se Bachne Ke Upay

फंगल इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक इलाज और उपचार

वर्तमान में भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण फंगल इंफेक्‍शन किसी को भी प्रभावित कर सकता है. यह एक आम बात है. आमतौर पर फंगल इंफेक्‍शन की समस्या कवक से होती है. यह रोग होने पर त्वचा की ऊपरी सतह पर पपड़ी, पैरों में खुजली, पैरों के नाखूनों का पीला और मोटा होना, त्वचा पर लाल चकत्ते बनना और उनके चारों ओर खुजली होना, पसीने वाले हिस्सों में ज्यादा खुजली होना आदि समस्याएं उतपन्न हो जाती हैं. हमे इन्फेक्शन कभी भी हो सकता है जैसे आप यात्रा कर रहे हों काम पर जा रहे हों तो ध्यान दे की आपका कोई साथी या आस पास के लोग बीमार तो नहीं हैं।नहाने के पानी मे 2 बून्द सेवलोंन या डेटोल डाल कर नहाएं। तो दोस्तों अब हम इन सभी के उपचार के बारे में जानते है. Fungal Infection Se Bachne Ke Upay Hindi Me

health tips in hindi 2017

फंगल इंफेक्‍शन का घरेलु इलाज - Fungal Infection ka Gharelu Upchar

1. लहसुन में अनेक प्रकार के एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. लहसुन किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने में हमारी मदद करता है. इसके उपयोग के लिए 2 लहसुन की कलियों को लेकर उन्हें अच्छी तरह पीस लें. अब इसमें थोड़ा जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस मिश्रण को इन्फेक्शन वाले स्थान पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. आधे घंटे बाद इसे धो दें. कुछ दिनों तक इसका प्रयोग करने से इन्फेक्शन दूर होने लगता है. 

2. अंजीर का दूध लगाने से दाद मिट जाते हैं. पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद, खाज, खुजली और छाजन आदि रोगों में लाभ होता है. इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है. छोटे छोटे राई के दाने दाद को ठीक करने में सहायक है. राई को 30 मिनट तक पानी में भिगो कर रख दें. फिर उसका पेस्ट बनाकर दाद की जगह पर लगा लें. Fungal Infection Ke Upay


3. त्वचा में फंगल इन्फेक्शन हो जाने पर बराबर मात्रा में पानी और सिरका लें और अपने पैरों को लगभग 10 मिनट तक उस में डुबो कर रखे. या फिर जिस जगह पर आपको फंगल इंफेक्शन हो रहा है उस जगह को पानी से साफ करने के बाद रुई की सहायता से बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं और उसके थोड़ी देर बाद उस जगह पर एंटी फंगल क्रीम लगा ले.

4. हल्दी प्राकृतिक एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है. इसके प्रयोग से संक्रमण को दुबारा होने से भी रोका जा सकता है. इसके प्रयोग के लिए संक्रमण वाले स्थान पर कच्ची हल्दी की जड़ो का रास निकालकर लगाए इससे इन्फेक्शन जल्दी ठीक होने लगता है. इसके रस को 2 या 3 घंटे तक संक्रमण वाले स्थान पर लगाकर रखें. इस विधि का प्रयोग दिन में दो बार करे. जल्दी असर नजर आने लगेगा.


5. अंजीर का दूध लगाने से दाद मिट जाते हैं. पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद, खाज, खुजली और छाजन आदि रोगों में लाभ होता है. इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है. छोटे छोटे राई के दाने दाद को ठीक करने में सहायक है. राई को 30 मिनट तक पानी में भिगो कर रख दें. फिर उसका पेस्ट बनाकर दाद की जगह पर लगा लें.

6. एलोवेरा का अर्क हर तरह के फंगल इन्फेक्शन को ठीक कर देता हैं. इसे तोड़कर सीधे दाद पर लगा लीजिये ठंडक मिलेगी. हो सके तो रात भर लगा कर रखें. Fungal Infection Se Bachne Ke Upay 2017

7. नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है. ख़ास कर जब आपके सर की जड़ो में इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है.  Infection Ke Gharelu Upay.


8. एलोवेरा से आप हर तरह का फंगल इन्फेक्शन सही कर सकते हैं, इसके लिए एलोवेरा को तोड़कर सीधे दाद, खाज, खुजली और स्किन फंगल इन्फेक्शन पे लगा लें, इससे ठंडक भी मिलेगी. बेहतर रिजल्ट के लिए इसको रात में लगाएं. 

Related Posts:

  • Confidence Kaise Badhaye 2017 Edition  Aatmvishwas Kaise Badhaye - आत्मविश्वास कैसे बढ़ाये Successful People के पास एक चीज़ बहुत कोमन होती है ओर आपको पता है… Read More
  • Baal Lambe Karne Ke Excellent Gharelu Nuskhe 2017 बालों को तेजी से लम्बा करने के घरेलू नुस्खे 2017 अगर आपको सुंदर और अट्रॅक्टिव दिखना है आप अपने Face ko Gora करने मे बहुत से नुस्… Read More
  • Jaldi Neend Kaise Aaye Gharelu Nuskhe 2017 जल्दी नींद कैसे आये 2017 स्वस्थ रहने के लिए Acchi Nind का होना बहुत ज़रूरी है. हम से बहुत से लोग ऐसे होते है, जिनको Raat Me Nin… Read More
  • Baal Ghane Kaise Kare Gharelu Upay बाल घने कैसे करे और बाल कैसे बढ़ाये दोस्तों सभी लोगो की खूबसूरती उसके Baal से होती है, कोई लड़की अगर थोड़ी साँवली भी है लेकिन उस… Read More
  • Makeup Kaise Kare Tarike Aur Tips मेकअप कैसे करे महिलाएं अक्सर फिल्मी अभिनेत्रियों जैसी त्वचा, लुक्स और फिगर पाना चाहती हैं और इसके लिए महंगे प्रसाधनों, की… Read More

0 comments:

Post a Comment